Instagram Story Setting कैसे करे ( इंस्टाग्राम स्टोरी सेटिंग 2023 )

0
instagram story setting kaise kare in hindi

इंस्टाग्राम में रील्स और स्टोरी फीचर का सबसे अधिक यूज़ होता है, इसलिए Instagram Story Setting करने का तरीका बताऊंगा, इसमें Viewing, Close Friend, Replying आदि सारे ऑप्शन के बारे में सीखेंगे, इंस्टाग्राम में फ़ोटो पर गाना लगाना, लिरिक्स वाली स्टोरी आदि अधिकतर भेजी जाती है, और जब आप इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर करते है तो आपका स्टेटस सारे लोग देख सकते है,

और उसपर रिप्लाई भी कर सकते है, लेकिन अगर आप अपने कुछ ही Instagram Friends को अपनी स्टोरी दिखाना चाहते है और दूसरों के लिए हाईड करना चाहते है तो Instagram Story Setting के द्वारा स्टेटस प्राइवेसी को सेट कर सकते है, इससे जब आप कोई भी फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो आदि में स्टेटस पोस्ट करेंगे तो आपका स्टेटस सिर्फ उसी Specific Follower या Friend दिखता है, जिसे सेलेक्ट करते है।

इन्हे भी पढ़े

Instagram Story Setting कैसे करे ( इंस्टाग्राम स्टोरी सेटिंग 2023 )

Contents

इंस्टाग्राम में प्राइवेसी में स्टोरी सेटिंग करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमें व्यूइंग, हाईड, क्लोज फ्रेंड, मैसेज रिप्लाई आदि विकल्प से Instagram Story Setting कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से जाएदा लोग अपनी रील्स को अपलोड करना पसंद करते है, क्योकि रील्स वीडियो से फ़ॉलोवेर्स बढ़ते है, और बहुत से नए यूजर प्रोफाइल पर भी विजिट करते है, इसलिए कई लोग Instagram पर अपना Reels Video बनाते है और इसे अपनी स्टोरी में भी साझा करते है,

जब आप किसी फोटो और वीडियो को साझा करते है तो उसे आपके सारे फ़ॉलोवेर्स देख सकते है, और अगर आपका Instagram Professional Account या Public Account है तो कोई यूजर आपकी प्रोफाइल पर आकर आपका स्टेटस देख सकता है उसका आपके अकाउंट का Followers होना जरुरी है,

इसलिए Instagram Story Setting कर सकते है इससे आप अपनी स्टोरी को किसी भी Specific person के Hide और Show कर सकते है।

Instagram Story Setting कैसे करे

  • इंस्टाग्राम ऐप्प में settings को ओपन करे, इसके बाद Privacy पर क्लिक करे।
instagram story setting kaise karte hai
  • यहाँ पर Instagram Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, और फिर सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे।
viewing close friend option

1. Viewing

इसमे Hide Story From वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे कि Instagram Story Privacy Setting कर सकते है, मतलब की आप अपने जिन भी Followers और फ्रेंड को अपनी स्टोरी नही दिखाना चाहते है इस ऑप्शन के द्वारा उन फ़ॉलोवेर्स को सेलेक्ट कर सकते है, इससे सिर्फ आपने जिन लोगो को सेलेक्ट किया है उनको ही आपका Instagram Status नही दिखेगा।

Close Friend – इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड ऑप्शन का यूज़ करके आप किसी Specific Person या Faviorate Friend के लिए Story लगा सकते है, इसके लिए आपको Close Friend List बनानी होती है।

Close Friend वाले ऑप्शन में People पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको सारे फ़ॉलोवेर्स दिखने लगेंगे, जिस भी फ़ॉलोवेर्स या फ्रेंड को इस लिस्ट में जोड़ना चाहते है उस पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।

2. Replying

इसमे Allow Message Replies के द्वारा किस किसको आपकी Story में Reply करने की अनुमति देना चाहते है, इसे सेलेक्ट कर सकते है।

Everyone – इस ऑप्शन कर द्वारा आप सभी लोगो को रिप्लाई करने की अनुमति दे सकते है

People You Follow – अगर आप चाहते है कि आप सिर्फ वो लोग ही आपकी स्टोरी पर रिप्लाई कर पाए, जिन्हें आप फॉलो कर रहे है, तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।

Off – इससे अपनी Instagram Story पर Reply को बंद कर सकते है।

instagram story setting in hindi

3. Saving

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिए इस ऑप्शन का कर सकते है,

Save Story to Gallery को Enable करने के बाद इंस्टाग्राम पर कोई भी स्टेटस पोस्ट करेंगे वो ऑटोमेटिकली आपकी गैलरी में भी सेव हो जाएगा।

Save Story to Archive – जब आप Instagram Story पोस्ट करते है तो 24 हॉर्स बाद डिलीट हो जाती है, लेकिन यह पूरी तरह डिलीट न होकड Archive Folder में रहती है जिसे आप कभी भी देख सकते है, यह फीचर इनेबल रहता है, अगर आप आर्काइव में स्टोरी सेव नही करना चाहते तो इस फीचर को डिसेबल कर सकते है।

4. Sharing

इस विकल्प से आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी को कौन कौन शेयर कर सकता है, या शेयरिंग को इनेबल करना चाहते है या नही इसको सेलेक्ट कर पाएंगे।

Allow Sharing to Instagram Story – अगर दूसरे लोगो को अपनी फीड पोस्ट और IGTV वीडियो को Share कर सके इसकी अनुमति देना चाहते है इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है

Allow Sharing to Messages – अगर अपनी स्टोरी को मैसेज में शेयर करने की अनुमति देना है तो इस ऑप्शन जो इनेबल कर सकते है,

Share Your Story to Facebook – बहुत सारे लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ही तरह का स्टेटस लगाना पसंद करते है, यानी कि एक फोटो को इंस्टाग्राम स्टेटस में भी लगाते है और उसी फोटो को फेसबुक पर भी अपलोड करते है, तो अगर आप चाहते है कि इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी डाले वो फेसबुक पर ऑटोमेटिकली पोस्ट हो जाये, तो इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है।

FAQs –

1. Instagram Story में Privacy Setting कैसे करे ?

इंस्टाग्राम में Hide Story From और Close Friends वाले ऑप्शन मिल जाते है, इन ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी Follow List मेसे फ़ॉलोवेर्स और फ्रेंड को सेलेक्ट कर सकते है, जिनको अपनी स्टोरी दिखाना चाहते है, इससे कोई भी दूसरा यूजर जो आपका फ़ॉलोवेर्स नही है, उसे आपके अकाउंट पर साझा की गई स्टोरी नही दिखेगी।

2. क्या इंस्टाग्राम में मैसेज सेटिंग कर सकते है ?

हां, इंस्टाग्राम ऐप्प में मैसेज सेटिंग करने के लिए भी विकल्प मिल जाता है, जिसमें आप फेसबुक मैसेंजर की चैट को Primary, General, Messge Request आदि में स्टोर कर सकते है, इसमे Friend of Friend on Facebook वाला ऑप्शन है जिससे की आपके फेसबुक फ्रेंड के फ्रेंड्स आपको कोई मैसेज भेजते है तो उनके द्वारा भेजे गए संदेशो को Message Request में देख सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Instagram Story Setting कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है, इसे अपने फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here