Instagram Story Download कैसे करे ( इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर 2023 )

0
instagram story download or save kaise kare in hindi

Instagram Story Download कैसे करे, अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो जानते ही होंगे कि Instagram एक फोटो और वीडियो शेयर करने की बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है जहां पर अभी आप शार्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते है, वैसे बहुत ही सोशल मीडिया साइट है लेकिन कुछ लोग फेसबुक और ट्विटर की तुलना में इंस्टाग्राम का यूज़ करते है, और आपको पता ही होगा कि इंस्टाग्राम पर आप व्हाट्सएप्प, फेसबुक और स्नैपचैट की तरह ही स्टोरी भी पोस्ट कर सकते है जो कि 24 hours के बाद automatically delete हो जाता है,

बहुत से लोग कोई text, image या वीडियो में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते है, इसे डाउनलोड भी करने के लिए ऑप्शन रहता है, लेकिन आप अपनी कोई Instagram Story Download करते है तो उसका साउंड रिमूव हो जाता है, और गाना नही होने के कारण आपकी फोटो वाली वीडियो अच्छी नही लगती है और उसे आप दूसरी सोशल मीडिया साइट भी शेयर नही कर सकते है इसलिए Music के साथ मे स्टोरी डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा।

Instagram Story Download कैसे करे ( इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर 2023 )

Contents

इंस्टाग्राम ऐप्प में दुसरो की स्टोरी डाउनलोड और सेव करने के लिए कोई विकल्प नही मिलता है, और अपने द्वारा साझा की गई स्टोरी को बिना गाने के डाउनलोड किया जा सकता है।

Instagram Story Download करने के लिए ऐप्प और वेबसाइट साइट का यूज़ करना होता है, वैसे तो आप किसी की यूजर की स्टोरी को सेव करने के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर का यूज़ कर सकते है, लेकिन इसके बाद आपको वीडियो एडिटर का उपयोग करना होगा,

इसलिए आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप्प का उपयोग नही करना चाहते है तो Story Saver App का यूज़ कर सकते है, इसमें आपको save video & photo, save story directly to your device, repost video & photo आदि बहुत से फीचर मिलते है इस अप्प को अभी तक 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.8 है।

Mobile App से Instagram Story Download कैसे करे

Android mobile में Instagram story को सेव करना बहुत सरल है वैसे तो आपका फ्रेंड अगर या कोई भी कोई फोटो अपनी पोस्ट में अपलोड करता है जो आपको अच्छी लगती है तो आप उसकी फोटो को अपने मोबाइल में सेव करने के लिए उसका स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते है, ये तरिका सभी लोग जानते ही है लेकिन यहाँ पर में आपको इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करने का तरीका बात रहा हु और सभी लोग केबल फ़ोटो में ही Stories Post नही करते है बल्कि वीडियो भो पोस्ट करते है जो कि बहुत से लोगो को अच्छे लगते है तो आप भी किसी की Instagram story को download करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Story saver नाम के App को डाउनलोड करले।
  • फिर यहाँ पर आपको login with instagram वाला ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करदे।।
  • फिर आपसे आपका इंस्टाग्राम यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर अपने उस अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करे जिसकी स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते है, यानी कि आप अपने Instagram Account की Story जो आपके फ्रेंड ने पोस्ट की है उन्हें Download करना चाहते है तो आपको यहां अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
tap on allow option
  • इस एप्प में लॉगिन करने के बाद ये आपसे मेडिया और फ़ाइल को एक्सेस करने के लिए परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे
choose friend
  • फिर यहां पर आपको following और story वाले 2 ऑप्शन दिखेगे following ऑप्शन में आपको उन लोगो की लिस्ट दिखेगी जिन्हें आप फॉलो कर रहे है आपको story वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है यहाँ पर आपको अपने उन सभी लोगो या फ्रेंड के नाम शो होंगे जिन्होंने Story Post की होगी इनमेसे जिस किसी की भी स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करदे।
instagram story download karne ka tarika
  • और फिर आपको यहां पर उस पर्सन के द्वारा 24 hours में जो भी Instagram Story Post की गई है वो सभी यहां पर दिख जाएगी जिसको अपने मोबाइल में Download या Save करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
instagram story save kare
  • फिर वो स्टोरी फुल साइज में शो होगी और उसके राइट साइड में download icon दिखेगा उस आइकॉन पर क्लिक करदे।

आपकी instagram story download हो जाएगी जिसे आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।

Important –

जब आप अपनी फ्रेंड या किसी की भी instagram story को Download करले तो इस एप्प से अपने अकॉउंट को लॉगआउट करदे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी चेंज करले, और अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसमें लॉगिन नही करना चाहते है तो आप अपने जिन फ्रेंड की स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है ,

उन्हें किसी अपने किसी दूसरे अकॉउंट से फॉलो कर सकते है और उसी अकॉउंट से इस एप्प में लॉगिन करके अपने फ्रेंड की स्टोरीज को सेव कर सकते है, अगर इस एप्प को यूज़ करने से आपके इंस्टाग्राम अकॉउंट में कोई समस्या आती है तो उसकी ज़िम्मेदारी आपकी है इसमें हमारी साइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी ये पोस्ट सिर्फ शिक्षा के लिए शेयर किया गया है।

स्टोरी सेवर वेबसाइट से Instagram Story Download कैसे करे

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए ऐप्प ही नही बल्कि वेबसाइट का भी यूज़ कर सकते है, इसमें सिर्फ यूजरनाम से किसी की भी सारी स्टोरीज देख सकते है, इस मेथड का यूज़ करने के लिए Instagram Public Account होना जरुरी है, यानि कि जिसकी भी Story Download करना चाहते है उसका पब्लिक अकाउंट होना चाहिए, अगर प्राइवेट अकाउंट है इस मेथड को फॉलो करने से पहले अकाउंट को पब्लिक करना होगा।

  • अपनी Instagram Profile में Followers में जाने के बाद जिस भी फ्रेंड की स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उसका Username Copy करले।
  • इसके बाद storysaver.net की वेबसाइट को ओपन करे, और यहाँ पर आपने जो यूजरनाम कॉपी किया वो पेस्ट करदे।
  • फिर आपको Download वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको कैप्चा दिखेगा, जिंसको सॉल्व करने के बाद Verify पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको अपने फ्रेंड की सारी स्टोरीज दिखने लगेगी, जो भी Instagram Story Download करना चाहते है उसके नीचे save As Photo / Video पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

इस मेथड से आप हाईलाइट को भी डाउनलोड कर सकते है।

Instagram Story क्या है

अगर आप इंस्टाग्राम पर नए है तो आप नही जानते होंगे कि इसपर आप स्टोरी भी पोस्ट कर सकते है Instagram story जो 24 घंटे के लिए रहती है और 24 घंटे के बाद यह स्टोरी ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है इसमें आप अपने फोटोज, वीडियो या टेक्स्ट कुछ भी जोड़ सकते है और आप चाहे तो अपनी Instagram story Download भी कर सकते है

अगर आप व्हाट्सएप्प यूज़ करते है तो जानते ही होंगे कि व्हाट्सएप्प पर आप कोई भी स्टेटस अपलोड करते हौ वो 24 घण्टे के लिए रहता है और उसके बाद वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है, इंस्टाग्राम में भी ऐसा ही रहता है, जैसा कि मैंने बताया कि Instagram story में कोई भी वीडियो, इमेज , टेक्स्ट आदि डाल सकते है। और आप अगर अपने पिक्चर को कैप्चर करके स्टोरी में ऐड करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है और अपने पिक्चर के साथ मे अलग अलग इफेक्ट्स भी जोड़ सकते है जिससे आपकी फ़ोटो पहले से जाएदा अच्छा लगने लगता है।

Conclusion –

Instagram Story Download करने का तरीका आपको पता चल ही गया होगा। वैसे तो और भी बहुत से साइट और अप्प है जिनका यूज़ करके आप किसी की भी instagram story को डाउनलोड कर सकते है लेकिन ये तरीका बहुत ही सरल है।

दोस्तो Instagram Story Download कैसे करे इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विसिर करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here