Instagram Room Kya Hai In Hindi, आज कल सोशल मीडिया साइट से वीडियो चैट करना बहुत आसान हो गया है, और इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है पहले यूज़र्स को सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प के द्वारा अपने दोस्तों के साथ चैट ही कर सकते थे लेकिन अभी लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे facebook, WhatsApp, Instagram, Snapchat आदि पर चैट के साथ, वौइस् और वीडियो कॉल के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है, और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है,
कई Social Media Apps में यूज़र्स को Group Video Call करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ कॉल पर बात कर सकते है, इसका फ़ायदा होता है कि आपको एक एक करके अपने सभी दोस्तों से बात नही करनी होती है और कम टाइम स्पेंड होता है, Instagram यूज़र्स को वीडियो चैट करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है और इसमे कई सारे ऑप्शन भी मिलते है जिनको कॉल करते टाइम इस्तेमाल कर सकते है, जिनके म्यूट ऑडियो, वीडियो आदि शामिल है, इसके नए अपडेट में यूज़र्स को रील्स वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।
Instagram Room क्या है ? और कैसे बनाये
Contents
इंस्टाग्राम रूम से यूज़र्स 50 लोगो के साथ वीडियो चैट कर सकते है, इसमे कोई भी पर्सन जॉइन कर सकता है, इस फ़ीचर्स को यूज़ करने के किये आपका फेसबुक एकाउंट इंस्टाग्राम से लिंक्ड होना चाहिए, सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर अपने सभी Instagram Friends के साथ Video call पर बात करना चाहते है तो इस फीचर को यूज़ कर सकते है, इस वीडियो चैट में फ्रेंड्स को जोड़ना भी बहुत आसान है आप अपने दोस्तों को Invite Link से जॉइन करा सकते है, इसके अलावा उन लोगो को भी invite link भेज सकते है जिनका इंस्टग्राम अकाउंट नही है,
Facebook Room जे बारे में जानते ही होंगे यानी फेसबुक पर यूज़र्स को चैटरूम बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसमे अपने फ़्रेंड्स को ऐड कर सकते है, और उनके साथ चैट कर सकते है और Voice & Video Call पर बात कर सकते है इसके अलावा चैट कलर चेंज करने, Chat बैकग्राउंड बदलने, एडमिन बनाने आदि कई ऑप्शन भी फेसबुक रूम में मिल जाते है लेकिन Insagram Room इससे अलग है इसमे आपको केवल Video Chat करने वाला ऑप्शन ही मिलता है, लेकिन अगर आप अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ चैट करना चाहते है और ग्रुप एडमिन सेट करना है तो इसके बारे में मैंने पहले से एक पोस्ट में बताया है कि instagram Group कैसे बनाये,
लेकिन अगर आप अपने सभी फ्रेंड्स के साथ मे एक साथ Video Chat पर बात करना चाहते है तो उसके लिए instagram Room ही अच्छा ऑप्शन है, इसका यूज़ करना बहुत आसान है, इंस्टाग्राम मैसेंजर रूम में आप इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स के साथ साथ फेसबुक फ्रेंड को भी जॉइन करा सकते है और इसके अलावा जो लोग इस मैसेंजर का यूज़ नही करते है उन्हें भी invite Link सेंड कर सकते है।
Instagram Room कैसे बनाये ? तरीका हिंदी में
इंस्टग्राम पर रूम बनाना बहुत आसान है, इसके लिए आपको किसी भी अप्प का यूज़ नही करना होता है और आपको अपने मोबाइल में कोई भी अप्प डाउनलोड नही करनी होती है, ये फीचर इंस्टग्राम App में यूज़र्स को मिल जाता है, Reels की तरह ही messenger room फीचर को सभी यूज़र्स के लिए है, इसकी खास बात ये है कोई भी पर्सन इस मैसेंजर रूम को जॉइन कर सकता है, इसके लिए उसका फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट होना आवश्यक नही है और इस रूम में 5 या 10 नही बल्की 50 लोगो को जॉइन करा सकते है।
Instagram Room बनाने का तरीका-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे और यहां पर message वाले आइकॉन पर क्लिक करदे
- Message icon पर क्लिक करने के आपको यहाँ पर अपने दोस्तों के chat & Messages दिखेगे, यहां पर आपको room वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करे।
- इसके बाद create Instagram Room वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी आपका instagram Room क्रिएट हो जाएगा और यहाँ पर उसका invite link भी दिखेगा, यहां पर आपको अपने कुछ फ्रेंड दिखेगे और उनके आगे Send वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके अपने दोस्तों को अपने रूम में Invite कर सकते है ध्यान रहे है कि यहाँ पर आपको कम से कम 2 लोगो को इनविटेशन सेंड करना होगा, अपने किसी भी फ्रेंड के आगे send वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे इनविटेशन सेंड कर सकते है इसके बाद Join Room वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपसे कैमेरा की परमिशन देने के लिए कहा जायेगा, कैमरा परमिशन देने के बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, और फिर अपने दोस्तों के साथ मे लाइव वीडियो चैट कर सकते है।
Instagram Messenger Rooms को Join कैसे करे
आपका दोस्त आपको किसी Instagram Room में जॉइन करने की इनविटेशन लिंक भेजता है तो उसे जॉइन करना बहुत सरल है।
- इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करने के बाद मैसेज में जाए, यहां पर आपको सभी दोस्तों के मैसेज दिखेगी।
- उस फ्रेंड के चैट को ओपन करे जिसने आपको मैसेंजर रूम का इनविटेशन लिंक भेजा है, उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करदे.
- इसके बाद आपको आपके दोस्त का messenger room का नाम दिखेगा और join वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Instagram Room Delete कैसे करे ?
- अपने बनाये इंस्टाग्राम रूम को डिलीट करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है, ये फीचर वैसे तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर आप इसका उपयोग नही करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- Instagram message में जाने के रूम पर क्लिक करे, आपको अपना रूम दिखेगा इसके आगे 3 डॉट पर क्लिक करदे।
- उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे End Room वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
निष्कर्ष –
Instagram Room Kya Hai Or Kaise Banaye इसके बारे में पता चल गया होगा, ये एक अच्छा फीचर है जिसका यूज़ करके इंस्टाग्राम से ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते है, ऐसा ही फीचर फेसबुक अप्प में भी मिल जाता है जिसका यूज़ करके अपने दोस्तों के साथ मे एक साथ वीडियो चैट पर बात कर सकते है।
दोस्तो Instagram Room Kya Hai In Hindi सीख ही गए होंगे ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे, ऐसी और भी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलो करे।