Instagram पर Remix Reels बनाये ( Viral Video Trick )

0
instagram par remix reels kaise banaye

इंस्टाग्राम पर अभी आप दूसरों के वीडियो के साथ मे खुद की रील्स बना सकते है, Instagram पर Remix Reels कैसे बनाये इसी का तरीका बताऊंगा, Instagram पर हर कोई अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को जल्दी बढ़ाना चाहता है, लेकिन अपने नए अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने में बहुत समय लग जाता है, इसलिए इंस्टाग्राम ने नए क्रिएटर के लिए रील्स में एक नया अपडेट प्रदान कर दिया है, जिसे Remix बोलते है, इसे आप किसी दूसरे क्रिएटर के कंटेंट के साथ अपना कंटेंट रिकॉर्ड कर सकते है और अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है।

रील्स वीडियो को रिकॉर्ड कैसे करना है या पहले से रिकॉर्ड किसी वीडियो को अपलोड कैसे करना है, इसके बारे में जानते है, लेकिन Reels में बहुत सारे ऐसे फीचर भी है जिनके बारे में सभी लोगो को नही पता होता है, और इन फीचर का उपयोग करके अपने किसी भी वीडियो पर बहुत अधिक व्यूज प्राप्त कर सकते है।

Instagram पर Remix Reels कैसे बनाये ( Viral Video Trick )

Contents

इंस्टाग्राम पर जिस भी रील्स के साथ मे रीमिक्स बनाना है उस रील के सामने थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद में Remix पर क्लिक करना होता है।

पहले आपको किसी के साथ मे रीमिक्स बनाते समय अपनी रील्स को रिकॉर्ड करना होता है, लेकिन अभी आप सिर्फ Sticker और Text को ऐड करके ही दूसरे क्रिएटर के साथ मे Remix Reels बना सकते है, यह बहुत ही अच्छा फीचर है, जिससे कि आप अपने अकाउंट पर हज़ारों से लाखों की संख्या में Followers बना सकते है,

और आपको किसी भी अपना खुद का कंटेंट भी नही बनाना होता है, इससे अच्छा फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का तरीका कोई दूसरा नही है, क्योकि Remix पर भी लाखों की संख्या में व्यूज आते है, और उनमेसे बहुत से लोग आपके अकाउंट को Follow करते है, इस तरीके का उपयोग करके Video Viral भी कर सकते है।

Instagram पर Remix Reels कैसे बनाये

  • अपने फोन में Instagram App को ओपन करना है और अपने अकाउंट में लॉगिन करना है, अगर आप नया अकाउंट बनाकर Remix Reels बनाना चाहते है तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने का तरीके वाली इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

Instagram Account कैसे बनाते है

  • इसके बाद आपको Reels Section में जाना है और जिस भी रील पर जाएदा व्यूज और लाइक आये है, उस रील्स के सामने 3 डॉट आइकॉन पर क्लिक करना है।
instagram par remix reels banane ka tarika
  • फिर आपको Save, Sequence ऑप्शन दिखेगें, इनमेसे Remix पर क्लिक करना है।
  • अभी आपका वीडियो एडिटर में दिखने लगेगा, इसमे Camera, Music, Text, Sticker, Lens आदि आइकॉन भी दिखेगे,
remix reels banane ka tarika
  1. Camera – इस ऑप्शन से आप इस Remix Reels में आपको Photo को जोड़ सकते है, अपनी गैलरी से किसी भी फ़ोटो को इसमे लगा सकते है।
  2. Music – म्यूजिक या किसी दूसरे सांग को ऐड करने के लिए इस विकल्प का उपयोग करना होता है।
  3. Text – रीमिक्स रील्स में टेक्स्ट को जोड़ने के लिए इस आइकॉन क्लिक करके आप कोई भी Text लिख सकते है, और अपने हिसाब से किसी भी फॉन्ट स्टाइल को सिलेक्ट कर सकते है, इसमे Text Background और Emoji भी ऐड कर सकते है।
  4. Sticker – इस वीडियो में स्टीकर को लगाना चाहते है तो इस स्टीकर पर क्लिक करके आप Quiz, Avatar को भी ऐड कर सकते है, इसके अलावा अगर आपके पास कोई फ़ोटो स्टीकर है तो उसको भी स्टीकर में ऐड कर सकते है, इस ऑप्शन से आप Remix Reels को बहुत अच्छा बना सकते है।
  5. Lens – यह बहुत ही कमाल का फीचर है क्योकि अधिकतर लोग अपनी रील्स में फ़िल्टर और लेंस का उपयोग ही करते है, यहाँ पर Funny, Beauty वाले बहुत से लेंस इफ़ेक्ट मिल जाते है जिनमेसे आप किसी भी लेंस का उपयोग करके अपने वीडियो को बहुत ही अच्छा बना सकते है।

इन ऑप्शन का उपयोग करके जब आप रिमिक्स बना लेंगे, तब आपको Next पर क्लिक करना है।

write a caption and share
  • Write a Caption – इसमे आपकीं रील्स के बारे में लिखना होता है, यहां पर हैशटैग भी ऐड कर सकते है।
  • Tag People – अगर आप अपने फ्रेंड या किसी को एपनी रील्स में Tag या Mention करना चाहते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करेगे।
  • Audience – इसमे Everyone Select होता है, जिसका मतलब की आपकी सभी को दिखेगी, इसमे Close Friend को सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन भी है, जिससे कि आप सिर्फ अपने क्लोज फ्रेंड को अपनी Remix Reels दिखा सकते है।
  • Add Topics – आपके वीडियो से रिलेटेड Topics को सिलेक्ट कर सकते है, Fashion & Beauty, Visual Arts, Games & TV and Films, Business आदि Topics को सिलेक्ट कर सकते है।
  • Advanced Settings – इसमे आपको High Quality में रील्स Upload करने के लिये, Like Count Hide करने के लिए और Template को Enable और Disable करने के लिए ऑप्शन मिल जाते है।
  • आप इन ऑप्शन में कोई बदलाव नही करना चाहते है तो सिर्फ Caption को लिखकर Share पर क्लिक करे।
  • अभी आपकी Remix Reels पब्लिश हो जाएगी।

Instagram पर Sequence Reels कैसे बनाये

अगर किसी Video Creator के साथ मे अपनी वीडियो को रिकॉर्ड करना चाहते है तो इसके लिए Sequence फीचर मिल जाता है, इससे आप किसी रील्स में अपने वीडियो को जोड़ सकते है।

  • इंस्टाग्राम ऐप्प में रील्स पर क्लिक करने के बाद जिस भी वीडियो के साथ मे Remix Sequence Reels बनाना है, उस वीडियो में थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करना होगा और Sequence पर क्लिक करना है।
  • अभी वीडियो को ट्रिम करने के लिए कहा जायेगा, पूरी वीडियो के साथ में Sequence Video बनाना चाहते है या कुछ पार्ट को हटाना चाहते है तो यहां से वीडियो को एडिट कर सकते है, और Next पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Reels Record करने के लिए कहा जायेगा, इसमे Effect, Green Screen, Speed आदि ऑप्शन से अच्छा Video Record कर सकते है, और Next पर क्लिक करे।
  • और Share पर क्लिक करे।

Instagram Remix Reels बनाने के फायदे –

  1. अपने अकाउंट पर तेजी से Followers बढ़ाने के सबसे अच्छा तरीका है।
  2. Remix Reels बनाने के लिए आपको Video Record नही करना होता है और न Sound को खोजना होता है और न ही किसी पिक्चर को एडिट करना होता है बल्कि आप एक स्टीकर को ऐड करके ही Reels Share कर सकते है।
  3. Viral Video के साथ रीमिक्स बनाने पर आपके वीडियो पर बहुत अधिक व्यूज आते है और इससे अकाउंट पर Followers भी Increase होने लगते है।
  4. रीमिक्स बनाना बहुत सरल है और यह ऑप्शन सभी यूज़र्स को मिल जाता है।

FAQs –

क्या Remix Reels से Followers बढ़ा सकते है ?

हां, ट्रेंडिंग रील्स की रीमिक्स बनाने पर लाखों की संख्या में व्यूज आते है, और फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है।

रील्स वीडियो को वायरल करने का सबसे सरल तरीका कौनसा है।

Remix रील्स बनाकर आप अपने रील वीडियो को Viral कर सकते है।

Instagram Remix Reels कैसे बनाये इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here