Instagram की Reels Video Edit कैसे करे ( 2024 )

0
instagram reels video edit karne ka tarika

इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो को एडिट करने के लिए आपको किसी भी दूसरी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है, Instagram पर Reels Video Edit कैसे करे, रील्स बनाने के बाद उसे एडिट करने के लिए किसी भी दूसरे ऐप्प एडिटर का उपयोग नही करना होता है बल्कि रील्स में ही Edit करने के लिए बहुत से फीचर मिल जाते है,

अगर आप बिना एडिट किये अपनी कोई भी रील पोस्ट कर देते है, तो उसपर व्यूज बहुत ही कम आते है, और अगर आप अपनी वीडियो को एडिट करके पोस्ट करते है तो उसपर व्यूज भी अधिक आते है और बहुत से क्रिएटर जब अपने वीडियो को रिकॉर्ड करते है तो उसमे Slow Motion, Audio, Filter आदि को Add करते है, और इन सभी फीचर के साथ ही Sticker, Gif और Text को भी इस मैसेंजर में जोड़ते है।

Instagram की Reels Video Edit कैसे करे ( 2024 )

Contents

इंस्टाग्राम की रील्स को एडिट करने के लिए Reels वीडियो को Record करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको Music, Text, Sticker, Filter आदि ऑप्शन दिखेगें, इनसे आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते है।

Instagram Reels Video Edit करने के 2 तरीकों के बारे में बताने वाला हु, आप Video Editor का यूज़ भी कर सकते है, एडिटिंग ऐप्प से आप अपने वीडियो को प्रोफेशनल बना सकते है, और बहुत से Transition Effect, Emoji, Text के साथ मे रील्स बना सकते है।

Instagram पर Reels Video को Edit करने का तरीका

tap on camera icon in instagram
  • अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करने के बाद Reels पर क्लिक करना है और इसके बाद कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे।
instagram reels video edit kaise karte hai
  • फिर आपको Reels Video बनाने वाला ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर अपना खुद का रील्स रिकॉर्ड कर सकते है, और अगर आप वीडियो रिकॉर्ड नही करना चाहते है तो लेफ्ट साइड में Photo Icon पर क्लिक करे, और आपको फ़ोन के सारे Video दिखेगे, इनमेसे जिस भी वीडियो को रील्स के लिए Edit करना चाहते है, उसपर क्लिक करे।
  • और फिर वो वीडियो इंस्टाग्राम ऐप्प एडिटर में दिखाई देने लगेगा, Edit पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर एडीटिंग के लिए कुछ टूल्स दिखेगें।
instagram reels edit kare

Add Audio – इस फीचर का यूज़ करके आप अपने वीडियो में ऑडियो को ऐड कर सकते है, इंस्टाग्राम पर सारे गाने मिल जाते है, इनमेसे आप किसी भी Trending Song को सिलेक्ट कर सकते है, ऑडियो को ऐड करना बहुत जरूरी है, क्योकि बिना ऑडियो के वीडियो कोई व्यू नही करता है।

Add Text – अगर आप Reels Video Edit में कोई Text को लिखना चाहते है तो इस ऑप्शन से कोई भी टेक्स्ट लिख सकते है और Text की Font को भी बदल सकते है।

Clip Hub – Gif को ऐड करने के लिए इस विकल्प को चुन सकते है, यहाँ पर आप Search पर क्लिक करके अपनी पसन्द की Gif को Select कर सकते है।

Add Sticker – यहाँ पर आपको बहुत सारे स्टीकर मिल जाते है, इसमे Cutouts, Captions, Add Yours, Quiz, Photo आदि विकल्प मिल जाते है, इस ऑप्शन से आप Photo को भी अपने वीडियो में भी ऐड कर सकते है।

Voice Over – वौइस् ओवर करने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते है, यानि कि आप वीडियो में कुछ बोलना चाहते है तो Voice Over पर क्लिक करना होगा।

Volume – वॉल्यूम को कम और जाएदा कर सकते है।

Filter – यहाँ पर फ़िल्टर पर क्लिक करने पर बहुत सारे Filter दिखाई देंगे, इनमेसे आप किसी भी फ़िल्टर को चुन सकते है।

इसके बाद Right Icon पर क्लिक करना होगा, और फिर अपने इस Edit Reels Video को Post करने के लिए Next पर क्लिक करना है।

Write a Caption में आपका रील्स वीडियो किस टॉपिक पर है, इसे लिखना है।

Tag People पर क्लिक करके किसी को टैग और मेंशन कर सकते है।

  • Share पर क्लिक करके इस रील्स को पोस्ट करे।

VITA App से Reels Edit कैसे करे

अधिकतर लोग Reels Video को Edit करने के लिए Vita App का उपयोग करते है, क्योकि इसमे प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग फीचर मिल जाते है, इसमे Filter, Song, Template, Animated Text को वीडियो में अप्लाई कर सकते है, और HD Quality में Video को Export कर सकते है।

  • अपने Phone में VITA App को Download और इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद इसमें New Project पर क्लिक करना है।
  • और फिर अपनी Gallery मेसे जिस भी Reels Video को Edit करना चाहते है, उसको सिलेक्ट करे।
  1. Edit – इस एडिट ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने वीडियो को Trim कर सकते है, यानि कि आप किसी पार्ट को हटाना चाहते है तो इस विकल्प के द्वारा कर सकते है।
  2. Sound – साउंड पर क्लिक करके साउंड को जोड़ सकते है।
  3. Sticker – अपने वीडियो में स्टीकर को जोड़ने के लिए Sticker यूज़ कर सकते है।
  4. Effect – इफ़ेक्ट पर क्लिक करने पर बहुत से इफ़ेक्ट दिखने लगेंगे, इनमेसे किसी भी इफ़ेक्ट को सिलेक्ट कर सकते है।
  5. Speed – स्पीड पर क्लिक करके जो Reel Video Edit कर रहे है, उसकी स्पीड को कम और जाएदा कर सकते है।

Export – इन सारे ऑप्शन से जब आप अपने Reels Video को Edit कर लेंगे, तब आपको Export पर क्लिक करना होगा।

अभी यह Edited Video आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा, और इसे रील्स पर पोस्ट कर सकते है।

FAQs –

Vita App, Youcut, Vn Editor App आदि ऐप्प से रील्स को एडिट कर सकते है, इनसे आप Sticker, Template, Animation, Text आदि को ऐड कर सकते है, Music को ऐड करने के लिए भी इन ऐप्प में ऑप्शन मिल जाता है, और Sound को Adjust भी कर सकते है।

हां, इंस्टाग्राम मैसेंजर में जब आप कोई भी Reel बनाते है, तो आपको एडिटिंग के लिए बहुत से विकल्प दिखते है, और रिकॉर्ड वीडियो को एडिट करने के लिए भी फीचर मिल जाते है।

Instagram Reels Video Edit कैसे करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here