Instagram Reels एक कमाल का Short Video Platform है जहाँ पर यूज़र्स 25 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है, वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम बैकग्राउंड चेंज करने, स्पीड कम या जाएदा करने, गाने को जोड़ने आदि फीचर भी इसमे मिल जाते है।
रील्स मनोरंजन का भी एक अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें शार्ट वीडियो बनाकर और देखकर अपना मनोरंजन कर सकते है, Instagram Reels में बहुत सारे Short Video मिल जाते है जो full screen में होते है और जिन्हें आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस में यूज़ कर सकते है।
Instagram Reels कैसे बनाये ( रील्स वीडियो बनाने का तरीका )
Contents
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करना होगा इसके बाद यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे और बीच मे एक Reels वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको Full Screen में instagram Reels Video दिखने लगेगे और स्क्रॉल करके नए वीडियो भी देख सकते है, यहां पर लेफ्ट साइड में कैमेरा वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद इंस्टाग्राम आपसे कैमेरा और ऑडियो की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
- इसके बाद इंस्टाग्राम रील्स में कैमरा ओपन हो जाएगा यहां से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और भी कही सारे ऑप्शन इसमें दिखेगे।
1. Music Icon – इस ऑप्शन से आप अपने Instagram Reels Video में गाना जोड़ सकते है, यहां पर आपको बहुत सारे सांग्स मिल जाते है, जिस भी सांग को यूज़ करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है, इसकी खास बात ये है कि जब भी आप कोई गाना सेलेक्ट करते है तो उस गाने के किसी भी पार्ट को यूज़ कर सकते है।
2. 15 Second – यहां पर आपको 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए टाइमर पहले से सेट मिलता है अगर आप 30 सेकंड का Video record करना चाहते है तो इसपर क्लिक करके इसे 30 Second कर सकते है इसका फायदा ये होता है कि इससे आपका कंटेंट थोड़ा बड़ा हो जाता है।
3. इस ऑप्शन से वीडियो की स्पीड को स्लो और फ़ास्ट कर सकते है, यहां पर तीन गुना तक स्पीड बढा सकते है और स्पीड स्लो भी कर सकते है, 1x वाले ऑप्शन पर क्लिक करके 2x और 3x तक स्पीड बढ़ा सकते है।
4. इस Instagram Reels ऑप्शन में यूज़र्स को सभी ट्रेडिंग आइकॉन मिल जाते है जिनका उपयोग Video Record करते टाइम कर सकते है, इन आइकॉन का यूज़ करके कंटेंट को और अच्छा बना सकते है।
5. अपने Video में फ़िल्टर या ब्यूटी प्लस इफेक्ट को जोड़ने के लिए इसका यूज़ कर सकते है।
6. अगर आप वीडियो को फ्रेम और अलग अलग फ्रेम में रिकॉर्ड करना चाहते है तो इस ऑप्शन के द्वारा कर सकते है।
7. Gallery वाले ऑप्शन से पर क्लिक करने पर आपको गैलरी की सभी मीडिया फाइल्स दिखेगी, इनमेसे किसी भी रिकॉर्ड वीडियो Instagram Reels पर अपलोड कर सकते है ।
8. कैमेरा आइकॉन पर क्लिक करके बैक या फ्रंट कैमरा को सेलेक्ट कर सकते है, अगर back camera select है और front camera से video record करना चाहते है तो इस ऑप्शन से camera swich कर सकते है।
9. मोबाइल की फ्लैश को ऑन और ऑफ करने के किए ऑप्शन है।
10. इस Reels बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके इंस्टाग्राम रील्स वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
मोबाइल में Reels कैसे चलाये
इंस्टाग्राम अप्प में होमपेज पर ही बीच मे Instagram Reels वाला ऑप्शन दिख जाता है और इसमें कई सारे 15 से 30 सेकंड के Full Screen Video दिखने लगते है और स्क्रॉल करने नया कंटेंट देख सकते है
- लाइक आइकॉन पर क्लिक करके किसी के द्वारा बनाई गयी Instagram Reels अच्छी लगती है तो उसे उसे लाइक कर सकते है।
- कमेंट आइकॉन पर क्लिक करके कोई भी कमेंट का रिप्लाई लिख सकते है।
- Share icon से वीडियो को अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर शेयर भी कर सकते है।
- Follow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अगर आपको किसी के द्वारा बनाया कंटेंट बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसे फॉलो भी कर सकते है।
- किसी रील्स वीडियो के साउंड या म्यूजिक पर अपना Video बनाना चाहते है तो इस उस कंटेंट को ओपन करने के बाद कैमेरा आइकॉन पर क्लिक करदे इससे वही गाना अपने कंटेंट में जोड़ सकते है।
Instagram Reels Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे।
इन्हे भी पढ़े –