इंस्टाग्राम यूज़र्स की संख्या बढ़ती रही है और सभी लोग Instagram App का उपयोग करते है लेकिन क्या आप जानते है Instagram Professional account क्या होता है और कैसे बनाते है, पब्लिक और प्राइवेट अकाउंट के बारे में तो लगभग सभी यूज़र्स को पता होता है कि Instagram Public Account करने पर सभी लोगो को आपका प्रोफाइल दिखता है
और कोई भी आपकी पोस्ट यानी कि फ़ोटो और वीडियो को देख सकता है और फॉलो भी कर सकता है, इसके विपरीत Private account करने पर सिर्फ आपके Followers को ही आपकी प्रोफाइल दिखती है, लेकिन professional account के बारे में कई सारे लोग नही जानते है, अगर आप Instagram पर Business account बनाना चाहते है तो इसके लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है।
Instagram Professional Account क्या है ?
Contents
Instagram पर Professional account बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप अपने अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदल सकते है, अपने अकाउंट को Professional account में बदलने पर उसमें कई सारे ऑप्शन जुड़ जाते है जिनका उपयोग करके Instagram Followers को बढ़ा सकते है, अगर आप कोई भी बिज़नेस करते है
और अपनी Instagram Business Profile बनाना चाहते है तो इसके लिए Professional account को चुन सकते है इसमे आपको किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन भी नही करना होता है और न ही आपको दुबारा से अपने नंबर और ईमेल को वेरीफाई करना होता है, यहा पर यूज़र्स को Creator और Business यह 2 ऑप्शन मिल जाते है जिनको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है, Instagram Professional account में Artist, Musician, Education, Writer, Video Creator आदि केटेगरी मिल जाती है जिनमेसे जिस भी अपनी पसंद की कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है।
Instagram Professional Account कैसे बनाते है ( Create Business account )
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है, अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बनाना चाहते है तो Instagram Professional account के द्वारा अपनी प्रोफाइल को Business Profile में बदल सकते है, इंटरनेट पर लोग Instagram VIP Account कैसे बनाये ऐसा लिखकर भी सर्च करते है तो इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,
प्रोफेशनल अकाउंट मे आपको कितने लोगों ने आपका पोस्ट देखा और आपकी पोस्ट कितनी रीच हुई और आपको कितने लोगो ने फॉलो किया, यह सभी जानकारी देख सकते है इससे अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, अपनी पोस्ट के अलावा Story, Reels आदि की भी Insights को देख सकते है और आपको Phone Number, Email आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, जिनको प्रोफाइल में जोड़ सकते हों इससे कोई भी यूज़र्स आसानी से आपसे संपर्क कर सकता है।
Instagram Professional Account कैसे बनाये –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Instagram App ओपन करे और अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद आपको अपने अकाउंट की सभी पोस्ट्स दिखने लगेगी, यहां पर मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद Setting पर क्लिक करे।
- इसके बाद Follow and Invite Friend, Notification, Creator, Security, Privacy आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर Your Activity, Close Friend, Caption, language आदि ऑप्शन दिखेगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Switch Of Professional account वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Instagram Professional Account के बारे में बताया जाएगा, Continue पर क्लिक करे।
- अभी आपको Artist, Musician / Band, Blogger, Community, Digital Creator, Education, Writer, Editor, photographer, Video Creator आदि कैटेगरी दिखेगी इनमेसे अपनी पसंद की कैटेगरी को चुन सकते है, अगर आप।Instagram Reels बनाते है तो यहां पर Video Creator को सेलेक्ट करे।
- आपने Video Creator या जिस भी कैटेगरी को चुना है उसे अपनी प्रोफाइल पर भी दिखाना चाहते है तो इस Display On Profile वाले ऑप्शन को इनेबल करे, उसके बाद Done पर क्लिक करे।
- इसके बाद Creator और Business ऑप्शन दिखेगे, बिज़नेस के लिए अकाउंट बना रहे है तो Business सेलेक्ट करे और अगर आप Influencer, वीडियो Creator, Editor आदि है Creator को चुने और next पर क्लिक करे
फिर आपको 5 स्टेप्स को पूरा करने के लिए कहा जायेगा, इस ऑप्शन को स्किप भी कर सकते है।
- Complete Your Profile – अपनी प्रोफाइल में Profile Picture, Name, Bio आदि को भरे।
- Get Inspired – आपने जो भी कैटेगरी सेलेक्ट की है उससे रिलेटेड दूसरे यूज़र्स के अकाउंट देख सकते है और उनको Follow कर सकते है।
- Grow Your Audience – अपने दोस्तों को मैसेज और ईमेल से Invite कर सकते है, इसके अलावा Facebook, WhatsApp, Twitter आदि से भी अपने दोस्तों को Invite कर सकते है।
- Share Content To View Insight – अपने Instagram account पर 2 से जाएदा पोस्ट करे, फ़ोटो या वीडियो में पोस्ट कर सकते है।
- Explore Professional Tools – यहां से आप उन फ़ीचर्स को देख सकते है जो आपको प्रोफेशनल अकाउंट में मिलते है।
इन सभी स्टेप्स को कम्पलीट करने के बाद आपका Instagram Professional account बन जाएगा और आपको प्रोफाइल में कुछ ऑप्शन भी जुड़ जाएंगे, और Edit profile पर क्लिक करने पर भी आपको page, Category, Contact Option, Profile Display आदि देखने को मिलेंगे, जिनमे बदलाव कर सकते है।
निष्कर्ष –
Instagram पर professional account कैसे बनाते है, अपने बिज़नेस एकाउंट बनाने के बाद उसे प्राइवेट नही कर सकते है, अगर आपको Private account करना है तो इसके लिए personal account में स्विच करना होता है, और इसमे आप अपने फेसबुक पेज को भी कनेक्ट कर सकते है, और अगर Facebook page नही है तो Create page पर क्लिक करके पेज बना भी सकते है, ऐसे ही आपके प्रोफाइल पर कितने लोगों ने विजिट किया है और किसने आपको फॉलो किया है यह Insight में देख सकते है, और आपको इसके लिए किसी भी दूसरे अप्प का भी यूज़ नही करना होता है, अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए अच्छा ऑप्शन है क्योकी इससे आपकी प्रोफाइल और भी अच्छी दिखने लगती है।
दोस्तो How to Switch to Instagram Professional Account in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।