Instagram private Account कैसे बनाये, instagram account को private कैसे करे अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, अगर इंटरनेट यूज़ करते है यानी इंटरनेट यूज़र्स है तो इंस्टाग्राम के बारे में जानते ही होंगे ये एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जहाँ पर आप फ़ोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है और अपने फ्रेंड के साथ मे बात कर सकते है, उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है
जो इंस्टाग्राम अप्प में आपको मिलते है, और इस पोस्ट में भी आपको इसी के ऐसे ही एक कमाल के फीचर के बारे में बताने वाला हु, instagram को यूज़ करने के लिए आपको इसमें अकाउंट यानी खाता बनाना होता है जिसमे आपको अपनी कुछ इन्फॉर्मेशन जैसे नंबर या ईमेल, नाम, डेट ऑफ बिर्थ आदि बतानी होती है
और फिर आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट बन जाता है, इसपर अकाउंट बनाना बहुत सरल है और कोई भी आसानी से कुछ स्टेप्स में अपना अकाउंट बना सकता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप instagram private account भी बना सकते है
मतलब की आप नही चाहते है कि कोई भी unknown person आपके instagram photo और वीडियो को देखे जो आपने अपने अकाउंट पर पोस्ट किये है तो ये अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप आपको जो लोग फॉलो करेगे केवल उन्ही लोगो को आपकी पोस्ट शो होगी।
Instagram Private Account Kya Hai ? In Hindi
Contents
इंस्टग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या है और कैसे बनाते है, ये सवाल बहुत से लोगो का रहता ,instagram पर आप जब भी नया अकाउंट बनाते है और उसपर जितने भी पोस्ट करते है वो सभी लोगो को दिखती है लेकिन आप चाहे तो इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट भी कर सकते है इससे आपकी पोस्ट केवल आपके फॉलोवेर्स ही देख पाते है
इससे आप जिन लोगो को नही जानते है उनसे अपने फोटो या वीडियो को छुपा सकते है, ये फीचर वैसे तो सभी लोगो के लिए है लेकिन जायदातर इस फीचर का यूज़ लडकिया ही करती है क्योकी उनको अपनी प्राइवेसी की फिक्र होती है, वैसे तो सभी लोगो के लिए उनकी प्राइवेसी महत्व रखती है लेकिन लडकिया अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहती है
क्योकि कुछ लोग किसी भी गर्ल के फोटो को बिना उनकी अनुमति के यूज़ कर लेते है जो कि अच्छी बात नही है, इसलिये अगर आप गर्ल है और अपने instagram account को private बनाना चाहती है तो सही जगह पर है,
instagram private account में केवल आपके followers को ही आपके फोटो या वीडियो दिखते है, और बाकि लोगो को आपकी प्रोफाइल पिक्चर ही दिखता है और उसके नीचे this account is private ऐसा मैसज दिखता है,
इसलिए आप भी अगर चाहते है कि जिन लोगो को आप जानते है केवल वही लोग आपकी इंस्टाग्राम फ़ोटो या वीडियो को देख पाए तो अपने अकाउंट कोप्राइवेट करके ऐसा कर सकते है, इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से बाद आपके फॉलोवेर्स ही आपके द्वारा अपलोड फ़ोटो और वीडियो को सीन कर पाते है और दूसरे लोग जब आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाते है
तो उन्हें आपकी प्रोफाइल पिक्चर और bio के नीचे this account is private ऐसा मैसज दिखता है, और अगर कोई व्यक्ति आपको फॉलो करता है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलती है follow request के नाम से और उसके आगे accept और cancle लिखा रहता है
अगर आप उस पर्सन की फॉलो रिक्वेस्ट करना चाहते है तो accept पर क्लिक कर सकते है और अगर आप उस पर्सन को नही जानते है और उसकी follow request को नही accept करना चाहते है तो cancle पर क्लिक करके उसे cancle भी कर सकते है।
और आप केवल उन्ही लोगो को अपनी फॉलोवर्स लिस्ट में रख सकते है जिन्हें आप जानते है इस तरह instagram private account में कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपको फॉलो नही कर सकता है।
Instagram Private Account Kaise Banaye ? Make Private Account in instagram
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाये इसका तरीका बहुत आसान है जैसे आप साधरण तरीके से इसपर खाता बनाते है उसी तरह ही instagram private account भी बना सकते है,मतलब की अगर आप नए है और आपको इंस्टाग्राम के बारे में जाएदा जानकारी नही है तो मैंने अपनी एक पोस्ट में instagram account बनाने के बारे के बताने है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है।
इसपर खाता बनाने के लिए आपको instagram app को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और फिर यहाँ पर sign up ऑप्शन पर क्लिक करे,फिर आपसे ईमेल या फ़ोन नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा
यहाँ पर आप अपना कोई भी नंबर या ईमेल आई डी डाल सकते है लेकिन आप जो नंबर या ईमेल आईडी यहां पर एंटर करेगे वो आपके मोबाइल में भी होनी चाहिए क्योंकि आप यहां पर जो भी नंबर या ईमेल आईडी डालेंगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। email id या phone number एंटर करने के बाद next पर क्लिक करदे।
- फिर आपके नंबर या ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा,वो बॉक्स में डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
- अभी आपको यूजरनाम वाला ऑप्शन दिखेगा कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
- फिर आपको अपनी प्रोफाइल फ़ोटो , नाम और पर पासवर्ड भी डालने मिलेगा इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
- इस तरह आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट बन जायेगा लेकिन ये आपका public account होगा जिसको आपको प्राइवेट में चेंज करना होगा।
Instagram Public Account Ko Private Kaise Kare ?
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करे,आप मेसे कुछ लोगो को public और private account सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यहां पर में सरल शब्दों में बता रहा हु, इंस्टाग्राम पर आप जो नया अकाउंट बनाते है वो public ही रहता है जिसे कोई भी देख सकता है और कोई भी उस अकाउंट को फॉलो कर सकता है
लेकिन प्राइवेट अकाउंट में आप जिन लोगो को अपने अकाउंट को दिखाना चाहते है केवल वही लोग उसे देख सकते है और फॉलो कर सकते है। अगर आप अपने instagram public account को private accountके change करना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको profile icon वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करे
- Profile icon पर क्लिक करने के बाद 3 line पर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे उनमेसे सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Setting पर क्लिक करने के बाद फिर यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको यहां पर account privacy में private account लिखा दिखेगा इसके आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे enable करदे।
- अभी आपका instagram account private हो चुका है, और आपके फॉलोवेर्स के अलावा जो भी आपके अकाउंट को व्यू करेगा उसे this account is private ऐसा मैसेज शो होगा।
Conclusion –
Instagram Private Account Kaise Banate Hai इसके बारे में इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान ही गए होंगे, और इस मेथड ले लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और साइट का यूज़ नही करना होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा बिना किसी अप्प और साइट के ही अपने अकाउंट को प्राइवेट बना सकते है।
दोस्तो Instagram Private Account Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Instagram Private Account ke Followers Kaise Check kare?
apne followers check karne hai to profile me jakar check kar sakte hai aur agar kisi ke instagram private account ke followers check karne hai to uske profile me kitne followers hai ye show karta hai lekin kin logo ne follow kiya hai ye tabhi show hota hai jab aapki follow request vo person accept karta hai