Instagram Poll कैसे बनाये ( इंस्टाग्राम स्टोरी में सवाल पूछे )

0
instagram poll kaise banaye in hindi

इंस्टाग्राम स्टोरी में यूजर्स को सवाल पूछने वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे की आप कोई भी सवाल लिखकर अपनी स्टोरी पर लगा सकते है, Instagram Poll कैसे बनाये इसका तरीका ही सीखेंगे, कोई भी यूजर जब पहली इंस्टाग्राम स्टोरी को पोस्ट करता है तो इसके सारे फीचर के बारे में नही जानता है, इसमे Photo, Video के साथ मे Song, Mention आदि विकल्प भी मिल जाते है, और Poll वाला ऑप्शन भी मिलता है,

वैसे तो सभी यूज़र्स को पोल फीचर के बारे में पता होता है, क्योकि यह फीचर फेसबुक, ट्विटर, आदि साइट पर भी मिल जाता है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो एक सवाल पूछना और उसके जवाब के लिए कुछ विकल्प देना ही Poll कहलाता है।

Instagram Poll कैसे बनाये ( इंस्टाग्राम स्टोरी में सवाल कैसे पूछे )

Contents

इंस्टाग्राम स्टोरी में पोल बनाने के लिए स्टोरी को ओपन करने के बाद स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करके पोल वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है, इसके बाद आपको Question पूछने और Answer वाले विकल्प दिख जाते है।

Instagram में आपको सवाल पूछने के लिए एक अलग से Question ऑप्शन भी स्टोरी में मिलता है, लेकिन इसमें सिर्फ अपना सवाल लिख सकते है, और Answer के लिए विकल्प नही दे सकते है, इसलिए अधिकतर लोग Instagram Poll का उपयोग करना पसंद करते है।

इंस्टाग्राम पर आप अपनी किसी भी फोटो स्टोरी में साझा करके उससे संबंधित पोल भी बना सकते है, जिसमें क्या Photo या Post अच्छी है लिख सकते है और Yes और No वाले विकल्प भी दे सकते है, इसका एक फायदा यह होता है कि आपको पता चल जाता है कि यूज़र्स को आपकी कौनसी पोस्ट स्टोरी अच्छी लग रही है और कौनसी वाली स्टोरी पसंद नही है, Instagram Poll को आकर्षक बनाने के लिए इसका Color भी बदल सकते है, और Red, Blue, Orange, Yellow आदि कोई भी कलर का पोल बना सकते है और 2 से अधिक विकल्पो को भी ऐड कर सकते है।

Instagram Story में Poll कैसे बनाये

  • Instagram App में Your Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Phone के सारे Photos दिखने लगेंगे, इनमेसे किसी भी फोटो पर क्लिक करके सिलेक्ट करे।
  • Photo को सिलेक्ट करने के बाद Draw ऑप्शन से इसे ड्रा करके बैकग्राउंड को कलर कर सकते है, लेकिन अगर आपने अपनी ऐसी कोई फोटो सिलेक्ट की है, जिससे संबंधित Poll बनाना चाहते है तो आपको Draw ऑप्शन का यूज़ नही करना है।
  • यहां पर अल्फाबेट के आगे Sticker Icon पर क्लिक करे।
tap on poll option instagram story
  • फिर यहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखेगें, जिनमेसे Instagram Poll पर क्लिक करना है।
ask a question in instagram
  • यहां पर Ask a Question लिखा दिखेगा, इसमे आपको अपना कोई सवाल पूछना चाहते है उस सवाल को टाइप करना है, इसमे कुछ भी पूछ सकते है।
instagram par poll kaise banaye
  • इसके बाद सवाल को लिखने के बाद जवाब इन विकल्पो में लिख सकते है, Maximum 4 Option तक ऐड कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको Color Icon दिखता है, इसपर क्लिक करके आप अपनी पसंद से किसी भी Color को सिलेक्ट कर सकते है।
tap on done option
  • इसके बाद Done पर क्लिक करे।

अभी Instagram Poll बनकर तैयार है, इसे साझा करने के लिये Send Icon पर क्लिक करे और यहाँ पर Your Story select होगा, अगर आपने Close Friend List बनाई है तो Close Friend भी लिखा दिखेगा, यानी कि अगर आप इस Poll को सिर्फ खास दोस्तो को दिखाना चाहते है तो Close Friend वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे और इस स्टोरी को सभी लोगो को दिखाना तो Your Story को ही सिलेक्ट करे और इसके बाद Share पर क्लिक करे।

अभी आपका Instagram Poll Story में सफलतापूर्वक Share हो जाएगा, और कोई भी पोल के Question का Answer भी दे सकता है।

Instagram Poll का Answer कैसे करे

इंस्टाग्राम में जब कोई अपनी स्टोरी पर पोल साझा करता है तो उसका आंसर कुछ ही सेकंड में कर सकते है, ध्यान रखे कि आप किसी भी ऑप्शन को सिर्फ एक बार सिलेक्ट कर सकते है, और वही ऑप्शन सिलेक्ट हो जाता है, जिसे हटा नही सकते है, यानी कि एक विकल्प का चयन करने के बाद दूसरे विकल्प का चयन नही कर सकते है, और इसमे Multiple Answer नही के सकते है।

  • Instagram App में जिसके भी Poll का Answer करना चाहते है, उसकी स्टोरी को ओपन करे।
  • इसके बाद सवाल में जो भी जवाब अच्छा लग रहा है, उसपर क्लिक करदे।
  • मतलब की पोल में सिर्फ ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा, इसमे कोई भी जवाब लिखना नही होता है, जबकि Story में अगर कोई Question Option से सवाल करता है तो उसका Answer करने के लिए कोई विकल्प नही होते है और उसका जवाब लिखना है।

Instagram Poll को Delete कैसे करे

इंस्टाग्राम में पोल को डिलीट करना बहुत सरल है, इसमे स्टोरी में पोल को साझा करने के बाद उसमे किसी भी तरह का बदलाव नही कर सकते है, और Instagram में Poll को Delete करने के लिए पूरी स्टोरी को डिलीट करना होता है, इसके बाद अपनी Story पर क्लिक करके More पर क्लिक करे के बाद में Delete पर क्लिक करे।

FAQs –

क्या Instagram Story में Multiple Poll साझा सकते है ?

हां, इसके लिए आपको एक से अधिक स्टोरी को पोस्ट करना होता है, और अपनी अलग अलग फोटो पर अलग अलग पोल क्वेश्चन लिख सकते है, एक फ़ोटो पर 2 Poll Question नही साझा कर सकते है।

Instagram Question और Poll में क्या फ़र्क है ?

यह दोनों फीचर अलग है, लेकिन यह दोनों फीचर ही स्टोरी में दिखते है, अगर आप चाहते है कि आपके फॉलोवर्स आपसे कोई सवाल पूछे तो Question वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है, और आप अपने Followers से कोई भी Question पूछना चाहते है और Answer के लिए 2 या 4 Option देना चाहते है तो Poll ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।

Instagram Quiz क्या है ?

इंस्टाग्राम Quiz के द्वारा भी सवाल पूछ सकते है, अगर आप एक ही Photo पर 2 अलग अलग Question को पूछना चाहते है तो इसके लिए पोल और Quiz दोनों ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में कौन कौन से फीचर मिलते है ?

Instagram मे Mention, Quiz, Link, Hashtag, Poll आदि बहुत सारे फीचर मिलते है।

Instagram Poll कैसे बनाये इस जानकारी को साझा कर सकते है, इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम स्टोरी में सवाल कैसे पूछे इसके बारे में बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here