Instagram Messenger में मैसेज फीचर कैसे अपडेट करे ? चैट कलर बदले

3
instagram messenger me message feature update kaise kare

Instagram Messenger Ki Tarah Kaise Banaye In Hindi, अगर आप भी इंस्टाग्राम का यूज़ करते है और जायदातर इसके मैसज फीचर को इस्तेमाल करते है तो जानते ही होंगे कि इसके मैसेज फीचर में पहले जाएदा फीचर उपलब्ध नही थे और न ही फेसबुक मैसेंजर की तरह इसमे secret conversation, emoji react आदि फीचर मिलते थे

लेकिन अभी इंस्टाग्राम ने अपने मैसेज फीचर में अपडेट किया है और बहुत से फीचर जैसे इमोजी रिएक्ट, सेल्फी स्टीकर आदि फीचर को जोड़ा है, मतलब की इंस्टाग्राम ने अपने मैसेज फीचर को पूरी तरह से मैसेंजर की तरह ही बना दिया है,

लगभग सभी फेसबुक यूज़र्स अपने फ्रेंड्स से चैट करने के लिए मैसेंजर का यूज़ करते है इसका लाइट वर्शन भी उपलब्ध है, क्योकि फेसबुक मैसेंजर से चैट करना बहुत आसान है और कोई भी आसानी से इसमे चैट कर सकता है इसमें आप अपने 1 से जाएदा दोस्तो के साथ भी चैट कर सकते है,

और मैसेंजर में चैट करने के अलावा वौइस् और वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है, और इसमे यूजर को इमोजी रियेक्ट और टेक्स्ट और बैकग्राउंड कलर को चेंज करने का ऑप्शन भी मिल जाता है और भी बहुत से फीचर है जो फेसबुक मैसेंजर में यूज़र्स को मिल जाते है।

Instagram Messenger Ki Tarah Kaise Banaye ?

Contents

इंस्टाग्राम को फेसबुक मैसेंजर कैसे बनाये अगर आप इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है वैसे तो मैसेंजर और इंस्टाग्राम दोनों ही फेसबुक के ही अप्प्स है लेकिन ये दोनों अलग अलग अप्प्स है और इंस्टाग्राम के मैसेज फेसबुक के मैसेंजर में चेक नही कर सकते है क्योकि ये दोनों अलग अलग अप्प्स है

लेकिन अभी इंस्टाग्राम यूज़र्स इसे मैसेंजर की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है क्योकि मैसेंजर में जो फीचर जैसे chat color changing, react with emoji, create selfie sticker आदि फीचर इंस्टाग्राम में ही मिल जायेंगे, अगर आप instagram messenger पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट करते है

तो इसके मैसेजिंग फीचर के बारे में पता ही होगा कि ये कितना सिंपल है और इसमें वीडियो कॉलिंग और चैटिंग के अलावा जाएदा ऑप्शन ही पहले शो नही करते थे लेकिन अभी इसके मैसेजिंग फीचर में switch to reply feature, change to reply फीचर आदि भी मिलेंगे इसी के साथ अभी आप इंस्टाग्राम से ही अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ मे चैट भी कर सकते है

इसके लिए मैसेंजर को अलग से डाउनलोड नही करना होगा, मतलब की आप आपके जो फेसबुक फ्रेंड्स है उनसे इंस्टाग्राम पर चैट करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और इसके लिए अलग से मैसेंजर अप्प्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी नही करना होगा।

Instagram Messenger Me Messaging Update Kaise Kare ?

इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए अपने अप्प में एक messaging update फीचर जोड़ा है जिसका यूज़ करके instagram messenger की तरह यूज़ कर सकते है ये फीचर सभी लोगो के लिए उपलब्ध है और कोई भी आसानी से इस फीचर का लाभ ले सकता है,

और इसके लिए आपकप इंटरनेट से किसी भी थर्ड पार्टी अप्प्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी साइट में अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा

बल्कि बिना किसी थर्ड पार्टी अप्प्स और साइट का यूज़ किये ही इंस्टागर्म ले इस फीचर का लाभ उठा सकते है लेकिन मैसेजिंग अपडेट फीचर को अप्प्स में तभी शो होगा जब आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इंस्टाग्राम पर लॉगिन करेगे अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से इसमे लॉगिन करेगे तो आपको ये ऑप्शन शो नही करेगा।

How to Update Instagram Message/Chat Feature In Hindi

  • सबसे पहले आपको अपने instagram messenger को अपडेट करना है क्योकि ये फीचर न्यू अपडेट में ही उपलब्ध है गूगल प्लेस्टोर से इस एप्प को अपडेट कर सकते है।
tap on profile icon and setting
  • Instagram messenger को अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे 3 लाइन मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और फिर सेटिंग वाले ऑप्शन में जाये।
instagram messenger update
  • सेटिंग में जाने के बाद फिर आपकौ बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे और 1st number पर update messaging वाला ऑप्शन शो होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on update option
  • Update messaging वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बताया जाएगा कि instagram message को अपडेट करने के बाद उसमे कौन कौनसे फीचर जुड़ जाएंगे, update वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर सेलेक्ट करना है कि आप अपना नाम और प्रोफाइल फोटो को sync करना चाहते है इससे आपके फ्रेंड्स आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम परआसानी से फाइंड कर सके तो sync name and photo वाले ऑप्शन को सेलेक्ट और skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस ऑप्शन को skip भी कर सकते है।

फिर आपके instagram account का message फीचर अपडेट हो जायेगे और इसमे बहुत सारे फीचर जुड जायेगे जो कि मैसेंजर की तरह जी है।।

Important –

Instagram messaging update फीचर को इनेबल और यूज़ करने के लिए आपको अपने insta username और पासवर्ड से ही अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा अगर आप continue with facebook और facebook से इसमे लॉगिन करते है तो आपको ये फीचर शो नही करेगा।

दोस्तो Instagram Messenger Me Messaging Update Kaise Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पफा विजिट करते रहे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here