इंस्टाग्राम पर फ़ोटो और वीडियो साझा करते समय Tag People वाला ऑप्शन दिखता है जिससे कि आप अपने किसी भी दोस्त को अपनी पोस्ट में जोड़ सकते है इसी प्रकार आप किसी को अपनी पोस्ट में Mention भी कर सकते है, Instagram Mention को Off करने के बारे में इस आर्टिकल में जानेगे, आपने देखा होगा कि आपके इंस्टाग्राम पर आपका दोस्त कोई भी आपको किसी भी पोस्ट में मेंशन कर देता है या अपनी स्टोरी में मेंशन करता है, इससे आपका यूजरनाम उसकी पोस्ट में दिखता है, जो कि जायदातर लोगो को अच्छा नही लगता है क्योंकि अगर आपने अपना Instagram account Private किया है और केवल अपने दोस्तों को ही फॉलो करते है तो कोई आपको अपनी पोस्ट में मेंशन करेगा तो उसकी पोस्ट से कुछ यूज़र्स आपकी प्रोफाइल को भी व्यू करेगे,
और आपको Instagram mention कोई भी कर सकता है यानी कि आपके Followers के अलावा आप जिसे Follow भी नही करते है, वो पर्सन भी आपको Mention कर सकता है, वैसे तो यह एक अच्छा ऑप्शन है जिससे की Followers भी बढ़ते है क्योंकि अगर कोई आपको अपनी पोस्ट में मेंशन करता है तो उसकी पोस्ट से कुछ लोग आपकी प्रोफाइल पर भी विजिट करते है और उन्हें आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो आपको Follow भी कर सकते है इस तरीके से आप अपने इंस्टाग्राम Followers की भी बढ़ा सकते है।
instagram पर Mention Off कैसे करे ?
Contents
इंस्टग्राम पर यूज़र्स को Mentions वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आप अपनी पोस्ट में या Instagram Story में किसी को भी मेंशन कर सकते है, Mention एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल दोस्तो को Birthday Wish करने, Festival Celebrate करने, पोस्ट शेयर करते समय कर सकते है लेकिन कई सारे लोग हर समय Mention का यूज़ करते है और अपनी पोस्ट और स्टोरी के साथ किसी पोस्ट की कमेंट में भी अपने दोस्तों को मेंशन करते रहते है,
और अगर कोई बार बार Instagram Mention करता है तो यह किसी को भी अच्छा नही लगता है इसलिए अगर आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर मेंशन को ऑफ भी कर सकते है, इसके बाद कोई भी आपको अपनी या किसी भी पोस्ट और कमेंट में मेंशन नही कर पायेगा।
Instagram Mention को Off कैसे करे ? ( इंस्टाग्राम टैग बंद करे )
जैसा कि मैने बताया कि जायदातर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज़र्स को Post में tag वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके अपनी Post में किसी भी पर्सन को जोड़ सकते है यह एक तरीका है, Instagram पर जब भी कोई नई पोस्ट करते है तो कुछ ऑप्शन Tag People, add Location, Also Post To Facebook, Twitter आदि ऑप्शन दिखते है, Tag People वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट में दोस्तो को भी जोड़ सकते है और Instagram Mention के द्वारा अपनी Photo या वीडियो में किसी को मेंशन भी कर सकते है,
इंस्टाग्राम स्टोरीज में कई सारे लोग फ़ोटो से वीडियो बनाकर डालते है ये बहुत ही सरल होता है और अगर आप भी फ़ोटो पर सांग लगाकर वीडियो बनाकर उसे अपनी Stories में पोस्ट करते है तो उसमे Friends को Mention भी कर सकते है इसी तरीके से आपका फ्रेंड या कोई भी आपको Instagram Stories में Mention कर सकता है तो यहा पर में आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उसका यूज़ करने पर आपको कोई भी इंस्टाग्राम पर मेंशन नही कर पायेगा, क्योकी जब कोई आपको मेंशन करने की कोशिस करेगा तो उसे आपकी प्रोफाइल ही शो नही करेगी।
How To Turn Off Instagram Mention in Hindi
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करना है इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, फिर अपने अकाउंट की प्रोफाइल में पहुँच जायेग, यहा पर आपको अपनी सभी पोस्ट, फ़ॉलोवेर्स और फॉलोइंग दिखेगी।
- यहां पर 3 लाइन ( मेनू ) दिखेगा इसपर क्लिक करे उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसर setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Instagram Setting में Notification, Privacy, Security, Account आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Privacy वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।
- यहा पर Mentions वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- Instagram Mention में पहले से Everyone select होगा, और 2 ऑप्शन दिखेगे,
People You Follow – अगर आप चाहते है कि आप जिन लोगो को फॉलो कर रहे सिर्फ वही लोग आपको Mention कर सके तो ये ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
No One – अगर आप नही चाहते है कि कोई भी आपको इंस्टाग्राम पर मेंशन करे तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इनमेसे आप No One पर क्लिक करके इसे सेलेक्ट करे, अभी कोई भी पर्सन आपको इंस्टाग्राम पोस्ट में मेंशन नही कर सकता है।
Instagram पर Tag बंद कैसे करे ?
जायदातर लोग अपनी सभी पोस्ट में अपने दोस्तों को टैग करते रहते है, क्योकि यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि जाएदा से जाएदा लोगो को पोस्ट में जोड़ सकते है और Followers बढ़ा सकते है लेकिन कई सारे लोगो को अच्छा नही लगता है कि उन्हें कोई बार बार अपनी Instagram post में Tag करे, जिस तरह आप Instagram Mention को Off कर सकते है उसी तरह इसमे टैग ऑप्शन को भी बंद कर सकते है, इसके लिये नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Instagram Setting में जाये और यहां पर Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Post वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर Allow Tags From में Everyone Select होगा, जिसमे आपको No One सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद कोई भी आपको Instagram Post में tag नही कर पायेगा।
निष्कर्ष –
Instagram Mention को Off कैसे करते है, इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को हैशटैग, Story Highlight आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है, अपनी जिस भी Instagram Story को Highlight करते है तो वो आपकी प्रोफाइल में भी दिखती है और इससे आपकी प्रोफाइल भी अच्छी लगने लगती है, इंस्टाग्राम ने अभी अपनी अप्प में Reels वाला ऑप्शन भी जोड़ दिया है जिसमे की short Video देख सकते है, और अपना Short Video बना सकते है, Reels बनाकर भी अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।
- Instagram Two Factor Authentication क्या है और कैसे Enable करे
- Instagram Reels क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तो Instagram Mention कैसे off करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।