दोस्तो Instagram Par live video Streaming Kaise Kare, इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाए अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, इस पोस्ट में आपको How To Go Live On Instagram इसी के बारे में बताने वाला हु लेकिन अगर आप नही जानते है कि इंस्टा या इंस्टाग्राम क्या है वैसे तो सभी लोगो को इसके बारे में पता होता ही है
लेकिन फिर में भी आपको बता देता हूं Instagram एक वीडियो और फ़ोटो शेयर करने की पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसपर आप अपने दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है
और इसमे आपको अपने दोस्तों को वौइस् और वीडियो कॉल करने का फीचर भी मिलता है जिससे आप अपने दोस्तो से वौइस् और वीडियो कॉल करके बात कर सकते है,ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो इंस्टाग्राम में आपको मिलते है,
लेकिन क्या आप जानते है कि instagram पर live भी जाया जा सकता है मैंने अपनी पिछली पोस्ट में facebook live video streaming फीचर के बारे में बताया जिससे आप फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर कर सकते है और इस पोस्ट मे आपको Instagram Par Live Kase Aate Hai इसके बारे में बताने वाला हु।
Instagram Par Live Video Streaming Kaise Kare In Hindi
Contents
इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कैसे करे अगर यही सोच रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि सोशल मीडिया में सबसे पॉपुलर अप्प जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते है और यूज़ भी करते है इसका नाम इंस्टाग्राम है, अगर आप इसे यूज़ नही करते है तो इसका नाम तो सुना ही होगा ये फोटो और वीडियो साझा करने का पॉपुलर प्लेटफार्म है
जिसपर किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको इसपर फॉलो कर सकता है, मतलब की यहां पर आप अपने दोस्तों को फॉलो कर सकते है और वो भी आपको फॉलो करते है तो आप एक दूसरे के फ्रेंड बन जाते है, इसपर फ्रेंड बनाना बहुत ही सरल है,
लेकिन इस आर्टिकल में आपको instagram par Friends Kaise Banaye इसके बारे में नही बल्कि Instagram Live Video Streaming Karne Ka Tarika बताने वाला हु, वैसे तो अभी लगभग सभी सोशल मीडिया अप्प्स में लाइव आने का फीचर मिलता है, live video streaming करना जिसे Live Video Share करना भी कहते है अगर आप पहली बार live video streaming के बारे में सुन रहे है
तो इसके बारे में अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो live video streaming ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मीडिया को संदर्भित करता है और साथ ही वास्तविक समय में रिकॉर्ड और प्रसारित करता है मतलब की आप live video steaming ले द्वारा एक ही समय पर वीडियो रिकॉर्ड कर उसी समय उसे ब्रॉडकास्ट कर सकते है, अभी भी समझ नही आया तो एक उदाहरण के द्वारा बताता हूं जैसा कि आप कोई game खेल रहे है
और उस game को real time में अपने दोस्तों के साथ मे share करना चाहते है, मतलब की गेम मे की हर एक्टिविटी को अपने दोस्त को बताना चाहते है तो live video streaming के द्वारा ऐसा कर सकते है इससे आपका फ्रेंड लाइव देख पायेगा की आप गेम में हार रहे है या जीत रहे है।
इसी तरह आप instagram पर live video streaming करके अपने फैन और फ्रेंड्स के साथ के ऑनलाइन connected रह सकते है वो आपसे दूर रहकर भी देख पाएंगे कि आप क्या कर रहे हो ये एक बहुत अच्छा तरीका है
जिसे बहुत से सेलिब्रिटी अपने फ्रेंड्स के साथ मे कनेक्टेड रहने के लिए इस्तेमाल करते है जैसा सब जानते ही है जिसे ऑडियंस पसंद करती है या जिसके फैन फॉलोइंग होती है वो ही सेलिब्रिटी होता है और फैन ही है जो एक साधारण इंसान को सेलिब्रिटी या एक्टर बनाते है
इसलिए सभी सेलिब्रिटी चाहे वो एक्टर हो या सिंगर हो या इंटरनेट सेलिब्रिटी या सोशल मीडिया सेलिब्रिटी जैसे ब्लॉगर या यूटूबर उन्हें अपने फैन्स के साथ में बात करते रहने चाहिए क्योंकि उनसे भी बहुत सी नई चीजों के बारे में सीखा जा सकता है,
इसलिये इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की instagram पर Live कैसे आये जिससे आप भी अपने फ्रेंड्स और फॉलोवेर्स के साथ ऑनलाइन जुड़ सकते है।
Instagram Par Live Kaise Aate Hai ?
इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाये ये बहुत से लोग internet पर सर्च करते है तो ये कोई जाएदा कठिन काम नही है जैसे सभी सोशल मीडिया पर live video streaming फीचर का यूज़ करते है वैसे ही इंस्टाग्राम पर भी इस video streaming फीचर का उपयोग कर सकते है
और सिर्फ कुछ ही मिनट में instagram Par Live Video Share Karna Hai ये सीख सकते है, और इसके लिये इंटरनेट से किसी भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को भी डाउनलोड नही करना होगा बिना किसी अप्प और साइट का इस्तेमाल किये instagram live video streaming feature का यूज़ किया जा सकता है ।
अगर आपको बहुत से लोगो के साथ मे एक साथ बात करनी है तो इसके लिये इंटरनेट पर live video streaming करने के लिए बहुत से अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उन live app को यूज़ करने से नए लोगो के साथ ही आप बात कर पाएंगे।
जबकि इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आप अपने पुराने दोस्तों और फॉलोवेर्स जिनको थोड़ा बहुत जानते भी होंगे उनसे बात कर सकते है और जब भी आपके फ्रेंड्स या followers मेसे कोई live video streaming करता है
तो इसकी नोटिफिकेशन आपको मिलती है तो आप भी लाइव आएंगे तो आपके फ्रेंड्स को भी इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा और कुछ ही देर में आप अपने फ्रेंड ले साथ मे बात कर सकते है।।
Instagram Par Live Video Streaming Ka Tarika ( Step by Step )
इंस्टाग्राम पर कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके लाइव आया जा सकता है जो ये है –
Step-1 Open Instagram App
सबसे पहले अपने मोबाइल में instagram का app open करे अगर आपने इसे मोबाइल में नही डाउनलोड किया है जो गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है।
Step-2 Tap On Camera Icon
Instagram app को ओपन करने के बाद यहां होम पर आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ कैमरा आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे ।
Step-3 Find Live Option
कैमरा आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे फिर आपको लेफ्ट साइड में स्क्रॉल करना है आपको live वाला ऑप्शन दिख जाएगा।
Step-4 Go Live In Instagram
Live वाले ऑप्शन के ऊपर वाले आइकॉन पर क्लिक करदे फिर आपको इसमे create Connection लिखा दिखेगा और फिर थोड़ी देर बाद आप लाइव हो जायेगे। फिर आपके फ्रेंड्स आपको देख पाएंगे।
इस तरह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर लाइव आया जा सकता है ये एक बहुत ही सरल तरिक है जिससे कोई भी पर्सन यूज़ करके लाइव आ सकता है।
Conclusion –
Instagram Par Live Kaise Aate Hai इसके बारे मे तो पता चल ही गया होगा इसी तरह आप दूसरी सोशल नेटवर्किंग अप्प में भी लाइव आ सकते है,
और अपने दोस्तों के साथ मे दूर रहकर भी उनले साथ मे कनेक्टेड रह सकते है इसका इस्तेमाल करके अपने सभी दोस्तों ले साथ मे एक साथ मे बात भी की जा सकती है और भी बहुत से फायदे है जो instagram पर लाइव आने से होते है।
दोस्तो instagram पर live Video Streaming कैसे करते है, How To Use Instagram Live Video Streaming Feature in Hindi इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।
Please like and use viral