इंस्टाग्राम ऐप्प मोबाइल स्टोरेज का बहुत अधिक उपयोग करता है, इसलिए आपको Instagram Lite Kya Hai इसके बारे में जानना चाहिए, क्योकि यह इंस्टाग्राम का ही लाइट वर्शन है और इस एप्प का साइज भी कम है, जिसे आप किसी भी एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है,
अगर आप बहुत सारे रील्स बनाते है और High Quality Photo और वीडियो को Post करते रहते है, तो Instagram ऐप्प का साइज 500MB से 1GB तक का भी हो जाता है, क्योकि इसमे डाटा भी स्टोर रहता है, और मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज कम है या उसमे Large File भी स्टोर की हुई है तो इससे Phone Slow होने लगता है
तो बहुत से लोग सोचते है कि क्या Instagram App Size Kaise Kam Kare तो इसके लिए आप इसके Lite Version का उपयोग कर सकते है, इस ऐप्प को 4G Smartphone में ही नही बल्कि 3G Device में भी इनस्टॉल कर सकते है, और इस मैसेंजर ऐप्प को 3G Mobile ने अच्छे से यूज़ कर सकते है।
Instagram Lite Kya Hai ( इंस्टाग्राम लाइट का मतलब क्या होता है )
Contents
यह इंस्टाग्राम ऐप्प का लाइट वर्शन है, Instagram Lite सोशल मैसेंजर है जो सभी नेटवर्क 2G, 3G, 4G पर काम करता है, इसे यूज़ करने पर मोबाइल डाटा का भी जाएदा स्पेंड नही होता है, इंस्टाग्राम लाइट में सर्च, पोस्ट्स, रील्स, प्रोफाइल वाले ऑप्शन मिल जाते है, इसमें फ़ोटो या वीडियो को अपलोड करके पोस्ट भी कर सकते है, इस लाइट ऐप्प में भी स्टोरी शार्क शेयर, Direct Message भेजने, और Activity Check करने के विकल्प मिल जाते है,
Instagram Lite App को Slow Internet Connection होने पर भी अच्छे से यूज़ कर सकते है, यह किसी भी Network पर बहुत Fast तरीके से काम करता है, इसमे Story बनाने और पोस्ट करने के लिए भी विकल्प रहता है,और इंस्टाग्राम लाइट ऐप्प में भी स्टोरी बनाने के लिए Sticker, Hashtag, Mention, Question, Poll, Text आदि ऑप्शन मिल जाते है, और इसमे भी Photo पर Song बनाकर वीडियो स्टोरी बना सकते है
और उसे अपने फ्रेंड के साथ मे साझा भी कर सकते है, जिन डिवाइस की Rom ( Internal Storage ) कम है, उन डिवाइस में भी इस ऐप्प बहुत अच्छे से काम करता है।
इंस्टाग्राम लाइट कैसे डाउनलोड करे
एंड्राइड यूज़र्स इंस्टाग्राम लाइट ऐप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसे अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 3.9 है, इस ऐप्प का साइज 4 MB है, जिसे आप किसी भी डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है।
Instagram Lite Ki ID Kaise Banate Hain
जिस तरह से Instagram Account बनाया जाता है उसी तरह ही Instagram Lite ID भी बना सकते है, अपने नंबर या ईमेल से इस ऐप्प में रजिस्टर कर सकते है, और फेसबुक से लॉगिन करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आपको दुबारा अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही होती है,
उसी अकाउंट से Instagram Lite App में लॉगिन कर सकते है,
- अगर इंस्टाग्राम लाइट ऐप्प में नया अकाउंट बनाना चाहते है, तो इसमें Sign Up पर क्लिक करके Phone और Email वाले ऑप्शन दिखेगे, और यहाँ पर Speak Icon भी दिखेगा, जिसमे आपको अकाउंट बनाने के लिए Instruction बताये जाएंगे, इनको सुन सकते है,
- और अपना इंस्टाग्राम लाइट अकाउंट बना सकते है, और Profile Picture, Name, Bio आदि को डिटेल को भरकर अपना प्रोफाइल पूरा कर सकते है।
Instagram और Instagram Lite में क्या अंतर है ?
Instagram Lite | |
1.यह इंस्टाग्राम का ऐप्प है, जिसमे सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। | यह इंस्टाग्राम का लाइट वर्शन है, जिसमे सारे फीचर नही मिलते है। |
2. इसमे Reels बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और Music, Effects आदि के साथ मे अपना रील्स वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, इसमें वीडियो की स्पीड को कम और जाएदा करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और Video Layout को भी सिलेक्ट कर सकते है, Front और Back Camera से अपना Reels Record कर सकते है। | इसमे सिर्फ रील्स को देखा जा सकता है, रील्स बनाने वाला लाइट ऐप्प में ऑप्शन नही मिलता है। |
3.यह 4G नेटवर्क कनेक्शन पर अच्छे से काम करता है, और slow Internet Connection होने पर इंस्टाग्राम भी स्लो चलने लगता है और पोस्ट लोड होने पर भी अधिक समय लगता है। | यह 2G, 3G और 4G All Network पर अच्छे से काम करता है, स्लो इंटरनेट होने और भी Instagram Lite App अच्छा चलता है और फ़ोटो, वीडियो आदि भी लोड होने में अधिक समय नही लगता है। |
4. इसमें मोबाइल डाटा और इंटरनेट का अधिक उपयोग होता है। | इसमें मोबाइल डाटा का कम उपयोग होता है। |
5. इस मैसेंजर को इनस्टॉल करने के लिए आपके मोबाइल की रैम और रोम अधिक होनी चाहिए, आपके मोबाइल की Rom Minimum 64 MB होने और ही ये ऐप्प सही चलता है। | इसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल जिसकी रैम और रोम कम है, उसमे भी इनस्टॉल कर सकते है। |
FAQS –
1. Instagram Lite क्या है ?
यह इंस्टाग्राम का Small App है, जो बहुत ही तेज है, इसे सभी नेटवर्क पर यूज़ किया जा सकता है, और इसमे भी उपयोगकर्ता स्टोरी, फ़ोटो, वीडियो को पोस्ट कर सकते है।
2. क्या Instagram Lite App में Reels बना सकते है ?
नही इस एप्प में रील्स बनाने के लिए ऑप्शन ही नही मिलता है, इंस्टाग्राम लाइट ऐप्प रील्स को देखा जा सकता है, Reels को Record नही किया जा सकता है।
3. Facebook Lite क्या है ?
यह फेसबुक का लाइट वर्शन है, फेसबुक की तरह इसमे भी फ़ोटो और वीडियो को पोस्ट करने, स्टोरी ऐड करने, Live Video Record करने आदि ऑप्शन मिल जाते है।
4. Messenger Lite क्या है ?
अपने फेसबुक मैसेज को देखने मे लिए Messenger Lite का उपयोग कर सकते है, इसमे Video Chat, Group Chat और Stickers आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, और ऑनलाइन भी देख सकते है, इसमे Find People वाले विकल्प से फ्रेंड को फाइंड कर सकते है।
दोस्तो Instagram Lite App Kya Hai in Hindi इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई है, यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।