अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट की लाइक और व्यूज को छिपाना चाहते है यानी कि पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया है या वीडियो को कितने लोगों ने देखा है इसे यूज़र्स को नही दिखाना चाहते है तो Instagram Like & Views Hide कैसे करे इसकी जानकारी ही बताने वाला हु, वैसे तो हर कोई अपनी पोस्ट पर अधिक से अधिक व्यूज लाना चाहते है लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स कम होने के कारण Likes और Comment भी कम आते है,
जैसे कि आपके अकाउंट पर सिर्फ 100 फ़ॉलोवेर्स है तो पोस्ट पर 10 से 20 Likes ही आएंगे, और बहुत से लोगो को इतनी लाइक अपनी फोटो या वीडियो पर दिखाना अच्छा नही लगता लेकिन आप फ़ॉलोवेर्स को जल्दी से बढ़ा भी नही सकते तो आप Instagram Like & Views Hide कर सकते है, इसका कोई फायदा तो नही है लेकिन इस फीचर से आप अपनी कम लाइक वाली पोस्ट को यूज़र्स से छुपा सकते है।
- Instagram Post में Message Button कैसे जोड़े
- Instagram Lite की पूरी जानकारी हिंदी में
- WhatsApp Chat Hide & Unhide कैसे करते है
- WhatsApp Pin Chat क्या है और कैसे काम करता है
Instagram Like & Views Hide कैसे करे ( लाइक और व्यूज छुपाए )
Contents
इंस्टाग्राम में यूज़र्स को पोस्ट में लाइक और व्यूज को छुपाने के लिए हाईड लाइक काउंट वाला विकल्प मिल जाता है, जब भी कोई आपकी पोस्ट पर लाइक करता है तो वो लाइक काउंट होकर दिखती है, लेकिन इस काउंट को छुपा भी सकते है।
Instagram Like & Views Hide करने के बाद सिर्फ यूज़र्स को आपकी पोस्ट ही दिखेगी, यानि कि आपने जो भी फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है वोही यूज़र्स को दिखती है, और इस मैसेंजर में एक फीचर दुसरो की पोस्ट की लाइक और व्यूज हाईड करने वाला है, यह इंस्टाग्राम यूज़र्स को मिलने वाले नए फीचर है,
बहुत से फेमस वीडियो क्रिएटर जिनके वीडियो लाखो की संख्या में व्यूज आते है वो अपने वीडियो पर आने वाले व्यूज को किसी को नही दिखाना चाहते तो उनके लिए भी यह फीचर बहुत ही उपयोगी है क्योकि Instagram Like & Views Hide करने पर किसी को भी आपके वीडियो पर आने पर व्यूज नही दिखते है।
अपनी Instagram Post में Like & Views Hide कैसे करे
इंस्टाग्राम पर आप अपनी नयी और पुरानी पोस्ट की Like और Views Hide कर सकते है, यानी कि आपने जो Photo या वीडियो को पहले से पोस्ट किया हुआ है उनपर भी आपको Hide Like Count वाला ऑप्शन मिलता है, वैसे तो पोस्ट को एडिट करने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध नही है, जिस तरह से आप किसी भी फोटो को Disable कर सकते है, उसी तरह ही यह फीचर काम करता है।
- इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करने के बाद नया पोस्ट करने के लिए Plus Icon पर क्लिक करना है, और फिर अपनी मोबाइल से जिस भी फोटो और वीडियो को साझा करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
- इसके बाद Filter और Edit वाले ऑप्शन का उपयोग करने के बाद में Done पर क्लिक करना है।
- फिर यहाँ पर आपको Tag People, Add Reminder आदि ऑप्शन के नीचे Advanced Settings वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
- यहाँ पर आपको Like and Views में Hide like and views count on this post वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमें आपको बताया जाएगा कि इस फीचर को इनेबल करने के बाद सिर्फ आपको ही अपनी पोस्ट की टोटल लाइक और व्यूज दिखेगे, और किसी पर्सन को Like नही Show होंगे आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल कर देना है।
- अभी New Post में कोई भी बदलाव करना चाहते है तो यहाँ से एडिट कर सकते है और फिर Right Icon पर क्लिक करदे।
- इसी तरह अगर आप पहले से पब्लिश की गई Photo या Video पर Like और Views Hide करना चाहते है तो Instagram में अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर अपनी सभी Posts दिखेगी, जिस भी पोस्ट पर लाइक और व्यूज को छुपाना चाहते है उसपर क्लिक करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करे और Hide Like Count वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
दुसरो की Post की Like Hide कैसे करे
अगर आप चाहते है कि आपको दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के पोस्ट पर लाइक न दिखे, यानि कि सिर्फ आपको यूज़र्स के द्वारा साझा की गई फ़ोटो या वीडियो दिखे तो आपको Instagram Messenger में Setting में कुछ बदलाव करने होते है।
- Instagram App में Profile पर क्लिक करने पर 3 Line पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद Posts पर क्लिक करे।
- यहॉ पर Hide Likes वाला विकल्प दिखेगा, यह ऑप्शन डिसेबल होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल कर देना है।
- अभी दुसरो की पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक है वो आपको नही Show करेगा।
FAQs –
1. Instagram Like & Views Hide करने से क्या होता है ?
लाइक हाईड करने से आपके अकाउंट में कोई भी बदलाव नही होता है, और न ही इससे आपके फ़ॉलोवेर्स पर कोई फर्क पड़ता है इस फ़ीचर की खास बात यही है कि इसमे इसका उपयोग आप किसी भी पर्टिकुलर पोस्ट पर कर सकते है।
2. किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट में कमेंट बंद कैसे करे ?
इंस्टाग्राम पोस्ट में अगर आप कमेंट को बंद करना चाहते है तो आपको अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद अपने फोटो पर क्लिक करने पर थ्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Turn off Commenting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
3. क्या इंस्टाग्राम पोस्ट को पिन कर सकते है ?
वैसे तो आपकी नई पोस्ट ही प्रोफाइल में पहले नंबर पर दिखती है, लेकिन अगर अपनी पुरानी किसी पोस्ट को पहले दिखाना चाहते है तो पिन वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, आप प्रोफाइल और रील्स मे पिन पोस्ट को सबसे पहले दिखा सकते है।
4. अपनी इंस्टाग्राम रील्स कैसे देखे ?
इंस्टाग्राम में आप जितनी भी रील्स पोस्ट करते है उन सभी Reel Views को आप अपनी प्रोफाइल में देख सकते है, प्रोफाइल में रील्स वाला सेक्शन दिखता है, जहाँ पर आपको सारे वीडियो दिख जाते है, इन रील्स वीडियो को अपने डिवाइस में सेव करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और Hide भी कर सकते है ।
- Instagram Story Hide कैसे करते है
- Instagram Data Saver कैसे Enable करते है
- Facebook Profile कौन कौन देखता है कैसे जाने
- Facebook Page Data Download कैसे करते है
दोस्तो Instagram Like & Views Hide कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।