Instagram Deleted Messages Recover कैसे करे ( Download Data )

4
instagram deleted messages recover kare

Instagram Deleted Messages Recover Kaise Kare, Instagram Data Download kaise karte hai इसके बारे आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु। दोस्तो जैसा कि आप जानते होंगे कि इंस्टाग्राम फ़ोटो और वीडियो शेयर करने की एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसपर फ़ोटो और वीडियो शेयर कर सकते है और किसी को यहां पर फॉलो भी किया जा सकता है और कोई भी आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकता है,

और इसपर आप अपने दोस्तों के साथ मे चैट भी कर सकते है और उन्हें वीडियो कॉल भी कर सकते है, और इसके ये सभी बिल्कुल फ्री है मतलब की इंस्टाग्राम की इन सभी सर्विसेज का यूज़ करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है,

इंस्टाग्राम पर आप जब किसी को फॉलो कर लेते है और जिसे आपने फॉलो कर किया वो भी आपको फॉलो कर लेता है तो आप दोनों फ्रेंड बन जाते है और फिर आप उसको कॉल भी कर सकते है और उससे चैट तो कर ही सकते है, वैसे तो आप किसी को फॉलो कर लेते है

तो भी आप उसे मैसेज भेज सकते है लेकिन आप उसे जो मैसेज भेजेंगे वो उसे मैसेज रिक्वेस्ट में शो करेगे और जब वो आपकी पर्सन जिसे आपने मैसेज किया है आपकी मेस्सगे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेगा तभी आप उससे चैट कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर सभी लोगो के फ्रेंड्स होते है और आप मेसे बहुत से लोग होंगे जो अपने दोस्तों से इंस्टाग्राम पर बात करते होंगे बहुत से लोग अपने दोस्तों से जो चैट करते है वो तुरंत डिलीट कर देते है तो कुछ लोग ऐसे रहते है जो चैट को डिलीट नही करते है बल्कि सेव करके ही रखते है। इसमे वैसे तो कुछ गलत नही है

क्योकि अगर आपका दोस्त आपसे कुछ झूट बोलता है तो आप उसे उसके चैट का स्क्रीनशॉट बता सकते है लेकिन कभी कभी गलती से चैट डिलीट भी हो जाती है वैसे ये अलग बात है की आप कोई चैट डिलीट करने चाहते थे

और आपने वो डिलीट करदी और ये दूसरी बात है कि आपसे कोई महत्वपूर्ण चैट डिलीट हो गयी हो जिसे आप डिलीट नही करना चाहते थे। तो फिर बहुत से लोग सोचते है कि क्या instagram deleted messages recover कर सकते है तो हा ऐसा किया जा सकता है और इसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Instagram Ke Delete Messages Kaise Dekhe ?

Contents

इंस्टाग्राम के डिलीट मैसेज कैसे देखे ये बहुत से लोगो जा सवाल होता है इससे पहले मैंने आपको एक पोस्ट में Facebook deleted message recover करने के बारे में भी बताया है अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ी है तो इंस्टाग्राम केटेगरी में जाकर पोस्ट पढ़ सकते है

और इस पोस्ट में आपको instagram Deleted Messages Recover करने के बारे में बताने वाला हु। बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर गलती से अपने दोस्तों से हुए चैट या मैसेज को डिलीट कर देते है वैसे तो सभी लोग ही अपने चैट या कन्वर्सेशन को डिलीट कर देते है

क्योकि अगर आपका मोबाइल कोई और यूज़ करता है और वो आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन करता है तो वो आपके मैसेज या चैट को रीड कर सकता है, और कुछ लोग या जायदातर लडकिया नही चाहती है कि कोई भी उनके मैसेज पढ़े

इसलिए वो अपनी चैट को डिलीट कर देती है लेकिन ऐसे ही अगर आप कोई महत्वपूर्ण चैट या मैसेज को डिलीट कर देते है तो फिर instagram deleted messages recover करने की भी कोशिश करते ही होंगे। वैसे तो ये जाएदा मुश्किल नही है कोई भी आसानी से अपने instagram deleted messages देख सकता है,

और सिर्फ instagram deleted messages ही नही बल्कि आप instagram deleted messages photo, video को भी रिकवर कर सकते है। कुछ लोग चैट के साथ मे फ़ोटो या वीडियो को भी डिलीट कर देते है और वो उनके स्टोरेज से भी डिलीट हो जाती है

तो आप भी अगर अपना instagram Deleted messages photo, video data Recover करना चाहते है तो सही जगह पर है, इंस्टाग्राम से आप मेसे बहुत से लोग अपने दोस्तों को डायरेक्ट मैसेज करते होंगे और अगर आपने अपने दोस्त के कुछ मैसेज को डिलीट कर दिया है जिन्हें आप वापस पाना चाहते है यानी कि instagram Deleted Messages recover करना या देखना चाहते है तो ऐसा कर सकते है।

Instagram Deleted Messages Ko Recover Kaise Kare ? 2020 Me

इंस्टाग्राम से डिलीट मैसेज को वापस कैसे लाये ये बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है वैसे तो instagram deleted messages, photo & video आदि को रिकवर करने के लिए बहुत से अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है इसलिए इस पोस्ट में आपको बिना किसी अप्प का यूज़ किये instagram Deleted Messages Recover Karne Ka tarika बताऊंगा

और ये बहुत ही सरल तरिका है जिसको आप अपने मोबाइल से ही फॉलो कर सकते है लगभग सभी लोगो के पास अपना मोबाइल होता है तो आप भी अपने instagram Deleted messages Photo Video Recover करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम डाटा को डाउनलोड करना होगा जो कि बहुत सरल है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Instagram All Data ( Photo, Video Chat ) Download Kaise Kare ?

Instagram All Data ( Photo, Video ) Download कैसे करे, आप instagram deleted messages या जो भी पोस्ट या फ़ोटो या वीडियो साझा करते है या अपने दोस्तो से जो भी बात करते है वो सभी एक डाटा फ़ाइल में स्टोर रहता है ये आपके इंस्टाग्राम अकॉउंट का डाटा रहता है वैसे तो लगभग सभी सोशल मीडिया साइट जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि में डाटा डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है ये इसलिए भी जरूरी है

क्योकि अगर आप अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट करना चाहते है और आपने जो भो पोस्ट या फ़ोटो और वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किए है उनका बैकअप लेना चाहते है तो ऐसा कर सकते है। इसके लिये आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

tap on your profile icon incinstagram
  • सबसे पहले instagram deleted messages or data download करने के लिए अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे और फिर ये आपसे सबसे लास्ट में प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे और
tap on setting option
  • फिर यहाँ पर ऊपर की तरफ 3 लाइन ( मेनू ऑप्शन) पर क्लिक करदे फिर आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on security option
  • सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
instagram deleted messages recover karne ka tarika
  • और फिर सिक्योरिटी में जाने के बाद यहां पर नीचे data and history वाला ऑप्शन दिखेगा इसके नीचे download data वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter your email and tap on request download
  • फिर आपसे आपका ईमेल आई डी एंटर करने के लिए कहा जाएगा यहां पर आप अपना कोई भी ईमेल एड्रेस डाल सकते है लेकिन आप जो ईमेल यहां पर एंटर करेगे उस ईमेल पर इंस्टाग्राम की तरफ से आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट की डाटा को डाउनलोड करने का लिंक आएगा इसलिए यहां पर आप अपना वही ईमेल डाले जो चालू हो या जो आपके मोबाइल में लॉगिन है ईमेल में अपना ईमेल एड्रेस एंटर करने के बाद request download पर क्लिक करदे।
instagram deleted messages kaise dekhe
  • फिर आपसे आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड दुबारा एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड दुबारा एंटर करने के बाद next पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे लिखा होगा की आपने जो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसकी फ़ाइल क्रिएट की जा रही है और जब वो फ़ाइल क्रिएट हो जाएगी आपको आपके ईमेल पर उसका लिंक मिल जाएगा और इसमे जाएदा से जाएदा 48 घंटे तक लग सकते है।
  • अभी आपको अपने उस ईमेल में लॉगिन करना है जो ईमेल आपने पर एंटर किया जब आपके डाटा की फ़ाइल पूरी तरह से क्रिएट हो जाएगा आपको वो 24 से 48 hours में आपके ईमेल पर सेंड कर दी जाएगी अगर आपको वो फ़ाइल इनबॉक्स में शो नही करता है तो स्पैम में चेक कर सकते है
  • आपको आपके ईमेल पर your instagram data नाम से एक ईमेल आएगा और उसको ओपन करने पर नीचे download data वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
instagram deleted messages recover
  • फिर आपसे एक और बार आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा और फिर यहां पर आपको download data वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपके instagram deleted messages & data file डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी अगर आपने अपने अकॉउंट पर जाएदा फ़ोटो या वीडियो शेयर किए है तो वो फ़ाइल जाएदा mb की होगी और आपने अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम फ़ोटो या वीडियो शेयर किए है तो फ़ाइल का साइज भी कम होगा।

इस तरह आप आसानी से अपने instagram deleted messages & Data File को डाउनलोड कर सकते है।

Instagram Deleted Messages Chat Kaise Dekhe ? Recover Kare

Instagram deleted messages रिकवर करने के लिए से आप जो अपने अकॉउंट का डाटा डाउनलोड करेगे वो ज़िप फॉरमेट में होगा जिसे आपको एक्सट्रेक्ट करना होगा उसके लिए आप कोई भी zip file opener app का यूज़ कर सकते है, इंटरनेट पर zip file को extract करने के लिए बहुत सी अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते हैं इसलिए यहां पर में आपको एक अप्प के बारे में बता रहा हु जिसे यूज़ कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से winzip नाम का अप्प को डाउनलोड करले या इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है
  • Winzip app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद ओपन करे फिर ये अप्प आपसे आपके मोबाइल के मेडिया को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे और फिर यहां पर आपको वो सभी सभी ज़िप और rar file दिखेगी जिनमेसे आपने जो इंस्टाग्राम से अपने डाटा की ज़िप फ़ाइल डाउनलोड की है उसपर क्लिक करदे और extract वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ok करदे।
  • फिर आपकी zip file थोड़ी हो देर में एक्सट्रेक्ट हो जाएगी।
  • अभी आपको एक और अप्प जिसका नाम Json Genie है उसे डाउनलोड करना है इसे भी प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • Json Genie Edior को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको मेनू वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे और open file वाल्व ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपने जहां पर अपने इंस्टाग्राम डाटा की फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट किया उस फोल्डर में जाये वहां पर आपको message, photo, video, media आदि सभी नाम की फ़ाइल दिखेगी अगर आपको instagram deleted messages देखने है तो message वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर बहुत से फोल्डर दिखेगे जिस भी डेट के मैसेज देखना चाहते है उस फोल्डर पर क्लिक करदे।
  • फिर उस फोल्डर के अंदर एक मैसेज वाला फ़ाइल फ़ाइल होगा उसपर क्लिक करदे
  • फिर आपको उस डेट के सभी messages दिखने लगेंगे यहां पर आपको वो instagram deleted messages भी दिखेगे जो आपने डिलीट कर दिए थे

इस तरह आप आसानी से अपने instagram Deleted Messages Recover कर सकते है।

Conclusion –

Instagram Deleted Messages Kaise Dekhe in Hindi ये अभी आपको पता चल ही गया होगा वैसे तो instagram deleted messages chat को recover करने के लिए बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि ऐसे बहुत ही कम अप्प्स है जो सही से काम करते है, instagram Data Download करने के बाद आप अपने सभी फ़ोटो वीडियो आदि भी देख सकते है जो आपने इसपर अपलोड किए है।

दोस्तो Instagram Deleted Messages Recover Kaise Kare, इंस्टाग्राम डाटा डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

4 COMMENTS

  1. Jo SMS hum delete kr dete h use hum Instagram se humesa ki liye kse delete kre taki koi fir se khabi recover na kr paye

    • old message permanently delete ho jate hai,agar aap apne all send instgaram message ko kisi dusre person ke mobile se permanently delete karna cahate hai to iske liye aapko account deactivate karna hoga

  2. अकाउंट बंद हो गया मेरे को फिर से चालू करना है हां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here