Instagram Comment Hide Kaise Kare In Hindi, इंस्टाग्राम पर यूज़र्स फ़ोटो या वीडियो शेयर करने के साथ मे शार्ट वीडियो बनाने के भी ऑप्शन मिल जाता है, और उनको अपने स्टोरी में भी साझा कर सकते है, ये एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर्स का अधिक महत्व है, आपके जितने जाएदा फ़ॉलोवेर्स होते है उतने ही जाएदा पॉपुलर होते है,
instagram फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के कई सारे तरीके है, रील्स वाले ऑप्शन का यूज़ करके शार्ट वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढा सकते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको फ़ॉलोवेर्स के बारे में नही बल्कि Instagram Comment Hide कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु, आपने अपने फ्रेंड या किसी भी पर्सन के पोस्ट या पिक्चर पर कमेंट ऑप्शन डिसेबल देखा होगा, यानी कि उसके पोस्ट पर कमेंट करने के लिये कोई भी ऑप्शन नही होता है, इसी तरह आप भी अपने अकाउंट पर ऐसा कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे छुपाए ? हाईड करे
Contents
इंस्टाग्राम पर जब आप अपने फ्रेंड या किसी की इमेज, पोस्ट को देखते है तो उस पोस्ट के नीचे Like, Comment, Share आइकॉन दिखते है जिनका यूज़ करके Post को लाइक, कमेंट और शेयर कर सकते है लेकिन क्या आप चाहते है कि आप इंस्टाग्राम पर जो इमेज, वीडियो आदि शेयर करे उसपर केवल Like और Share आइकॉन ही दिखे, Instagram Users को लाइक और कमेंट हाईड करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ मे वीडियो पर आने वाले व्यूज को भी हाईड किया जा सकता है,
Instagram पर Comment Hide कैसे करते है ?
इंस्टाग्राम पर Comment Hide करने के कई कारण हो सकते है, कुछ लोगो को अपनी पोस्ट पर कमेंट दिखाना अच्छा नही लगता है और वो नही चाहते की उनकी पोस्ट पर कोई भी अपना फीडबैक शेयर करे, इसके अलावा कुछ लोग केवल अपने फ्रेंड के फीडबैक को पसंद करते है, आपने देखा होगा कि जब आपका instagram Account Public होता है तो कोई भी पर्सन आपकी किसी भी पोस्ट पर कुछ भी कमेंट कर सकता है, इसमे Private Account करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करने पर केवल आपके फ़ॉलोवेर्स को ही आपकी पोस्ट दिखती है, यानी कि जिन लोगो को आपने फॉलो किया है
और जो लोग आपको फॉलो कर रहे है केवल वहीं लोग आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की सभी पोस्ट को देख सकते है उनके अलावा और कोई भी पर्सन आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे Profile Locked वाला मैसेज दिखता है लेकिन Private account करना सभी लोगो को अच्छा नही लगता है, इससे उनकी पोस्ट केवल उनके फ्रेंड की ही दिखता है जिससे की फ़ॉलोवेर्स भी जाएदा नही बढ़ते है, इसलिए प्राइवेट अकाउंट किये बिना ही Comments hide कर सकते है,
सबसे अच्छी बात की इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी अप्प को डाउनलोड नही करना होता है बल्कि बिना किसी अप्प और साइट का यूज़ किये Instagram Comment Hide कर सकते है, इसमे आप सेलेक्ट कर सकते है कि आप कमेंट ऑप्शन किसे दिखाना चाहते है, यहां पर आपको Everyone, People you Follow और Followers वाले ऑप्शन मिल जाते है, जिनमेसे everyone ऑप्शन पहले से सेलेक्ट होता है
जिससे कि सभी लोगो को आपकी शेयर की गई Instagram Photo, Video आदि पर कमेंट ऑप्शन दिखता है, People you Follow वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने पर केवल उन्हीं लोगो को पोस्ट पर कमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा जिनको आपने फॉलो किया होगा, ये एक अच्छा तरीका है जिससे कि अपने अकाउंट को सवेरे कर सकते है।
Instagram पर Comment Hide / Off कैसे करे
- अपनी Instagram Profile में जाने के बाद मेनू ( 3 line ) पर क्लिक करे और सेटिंग ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहां पर Comments, post, Mentions आदि ऑप्शन मेसे comment पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपको Allow Comments from वाला ऑप्शन दिखेगा जिससे कि आप कमेंट हाईड कर सकते है, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इस ऑप्शन में Everyone पहले से सेलेक्ट होगा, People You Follow, और Your Followers ये 2 ऑप्शन दिखेगे, people you Follow वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर केवल आपके दोस्तों यानी कि जिनको आपने फॉलो किया है उनको ही आपकी पोस्ट के नीचे comment ऑप्शन दिखेगा, और सभी लोगो के लिए Comment Hide हो जाएगा, और followers वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके फ़ॉलोवेर्स को कमेंट ऑप्शन दिखेगा, इनमेसे people You Follow वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
Instagram पर Comment Block कैसे करे ?
इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को एक कमाल का ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि किसी पर्सन की कमेंट को ब्लॉक कर सकते है, इससे अगर किसी पर्सन ने आपकी Instagram Post पर कोई भी Comments किये तो वह किसी को नही show नही करते है और वह पर्सन दुबारा आपकी पोस्ट पर कोई भी टिप्पणी करता है तो वो लोगो को नही show करता है, इस फीचर का एक सबसे खास बात अगर आप किसी की टिप्पणी block करते है तो उसकी नोटिफिकेशन उस पर्सन को नही मिलता है।
- अपने इंस्टाग्राम सेटिंग में जाये, और Privacy वाले ऑप्शन को चुने।
- यहां पर कमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपको Block Comments नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- फिर आपको यहां पर सर्च बॉक्स दिखेगा इसमे आप अपने जिस भी फ्रेंड या किसी Comment Hide या ब्लॉक करना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च कर सकते है
उसके बाद आपको उस पर्सन की प्रोफाइल आइकॉन के आगे block लिखा दिखेगा, इस ब्लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
इंस्टाग्राम पर Comment Unblock करने के लिए इसी तरीके को फॉलो कर सकते है सिर्फ आपको ब्लॉक की जगह पर Unblock वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
निष्कर्ष –
Instagram Comment Hide Kaise Kare In Hindi, सोशल मीडिया साइट पर कमेंट ऑप्शन का यूज़ करके किसी की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है, इसके कई सारे फायदे होते है, और जब आप किसी के स्टेटस, इमेज, वीडियो आदि पर अपनी प्रतिक्रिया देते है तो उसको भी अच्छा लगता है।
दोस्तो Instagram Par Comment Hide Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे, ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।