इंस्टाग्राम पर अगर आप बार बार आने वाले कॉल से परेशान हो गए है, और इनको बंद करने का तरीका खोज रहे है तो Instagram Calls बंद कैसे करे इसी के बारे में जानेंगे, इंस्टाग्राम पर जब आप किसी की फॉलो और मैसेज रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते है तो वो पर्सन आपको मैसेज भेजने के साथ ही कॉल भी कर सकता है, और इस तरह से आप अधिक से अधिक लोगो की फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते है तो आपको कॉल नोटिफिकेशन भी आने लगते है,
मोबाइल में इंटरनेट को कनेक्ट करने पर ही आपको इसमें Video Chat की नोटिफिकेशन दिखाई देने लगती है, तो इस चैट की नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते है, और यह फ़ीचर इस मैसेंजर में ही मिल जाता है।
- Instagram Highlight Download करने का तरीका
- Instagram में Swipe Reply कैसे करे
- WhatsApp Video Call Record कैसे करते है
- Skype पर ID बनाने की जानकारी
Instagram Calls कैसे बंद करे ( वीडियो कॉल बंद करे )
Contents
इंस्टाग्राम पर कॉल बंद करने के लिए आपको Settings & Privacy करके Notifications पर क्लिक करने के बाद में Messages and Call पर क्लिक करना है और Video Chat में Off को सिलेक्ट करे।
Instagram Calls को बंद करने पर जब भी आपको इस मैसेंजर पर कॉल करेगा तो आपको इसकी नोटिफिकेशन नही मिलेगी और आप जब Calls में नही देखेगें तब तक आपको पता ही नही की किसी ने आपको Call भी किया था।
Instagram पर Video Calls कर सकते है और आप इस मैसेंजर को ओपन नही करते है फिर भी आपको इसकी Notification दिखने लगती है, यानी दूसरे मैसेंजर की तरह ही मैसेज और कॉल की नोटिफिकेशन आपको मोबाइल स्क्रीन दिखती है, और इसे Off भी कर सकते है, इंस्टाग्राम पर Channel Message & Room की Notification को भी बंद कर सकते है, और सारी Incoming Video Chat को Off कर सकते है, इससे किसी Coversation Group में भी कोई आपको Message भेजता है या कॉल करता है तो इसके बारे में आपको पता नही चलता है।
इस Messenger में Update के बाद बहुत सारे ऑप्शन बदल चुके है, इसमे आपको कुछ फीचर अलग दिखते है और इनको Enable और Disable कर सकते है।
Instagram में Calls बंद करे
- Instagram App में राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद में 3 लाइन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Settings & Privacy पर क्लिक करना है।
- यहाँ Notifications वाला विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करे।
- Instagram में Messages & Calls पर क्लिक करे।
- अभी नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको Video Chats वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसमे Everyone वाला विकल्प पहले से सिलेक्ट होगा, और कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
Everyone – इसका मतलब है कि कोई भी आपको वीडियो कॉल कर सकता है और जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो इसकी नोटिफिकेशन आपको प्राप्त हो जाएगी।
From Profiles i Follow – इस ऑप्शन का मतलब है जिन लोगो को इंस्टाग्राम पर आप फॉलो कर रहे है सिर्फ वो ही वीडियो कॉल करेंगे तभी आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, और जिनको फॉलो नही कर रहे है, वो वीडियो चैट करेंगे तो उसकी Notification Show नही होगी।
Off – इससे आप Instagram की सारी Calls की Notification बंद कर सकते है, इससे जिन लोगो को आप फॉलो कर रहे है और जो लोग आपको फॉलो कर रहे है उनमेसे कोई भी आपको कॉल करता है तो आपको इंस्टाग्राम मैसेंजर पर इसकी नोटिफिकेशन नही मिलेगी।
इन सारे ऑप्शन मेसे आपको Off को सिलेक्ट करे।
- फिर आपको आपको बताया जाएगा कि अगर आप नोटिफिकेशन को ऑफ करते है तो आपको Instagram Incoming Calls दिखाई नही देंगे, आपको Turn Off पर क्लिक करना है।
Instagram पर Messages बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम पर Calls की तरह ही Message की Notification को भी बंद कर सकते है, इससे Individual और Group Chat वाले सारे मैसेज बंद हो जाते है, आपने देखा होगा जब भी कोई आपको नया मैसेज भेजता है तो वो नोटिफिकेशन बार मे दिखाई देता है, और इससे आप नोटिफिकेशन बार से ही मैसेज किसने भेजा इसे देख सकते है, और मैसेज भी देख सकते है, लेकिन अगर आपको यह मैसेज नोटिफिकेशन अच्छी नही लगती है तो आप इसे बंद कर सकते है।
- Instagram Calls को आपने जिस तरह से ऑफ किया है उसी तरह ही आपको Instagram Settings में Notifications पर क्लिक करना होगा।
- और यहाँ Messages & Calls पर क्लिक करने के बाद में Messages From Individual and Group Chats नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसमे From Primary Only वाला ऑप्शन सिलेक्ट होगा, इसमे Off select करे।
- इसमें Social Channel Messages, Broadcast Channel Replies आदि को Customize करने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, और इन सभी ऑप्शन में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते है।
FAQs –
Instagram Calls को चालू कैसे करे ?
इंस्टाग्राम पर कॉल को बंद करने के बाद दुबारा से चालू भी कर सकते है, इसके लिए आपको नोटिफिकेशन ऑफ को हटाना होता है, इंस्टाग्राम की सेटिंग में मैसेज और कॉल्स वाले ऑप्शन में आपको Video Chat में Everyone को सिलेक्ट करना है, इससे कोई भी आपको कॉल करेगा तो आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन दिखने लगेगी।
इंस्टाग्राम पर कॉल बंद करने का दूसरा तरीका कौनसा है ?
इस मैसेंजर में Call की नोटिफिकेशन को बंद आप Mobile Settings से भी कर सकते है, सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में यूज़र्स को ऐप्प की नोटिफिकेशन को मैनेज करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, अपने Phone की सेटिंग्स में Apps वाले Section को ओपन करने के बाद मे Instagram को ओपन करेंगे तो यहाँ पर Notification पर क्लिक करना है और Allow Notification को Disable करना है,
इसके साथ ही Instagram Video Calls को बंद करने के लिए Permissions पर क्लिक करने के बाद में Camera, Microphone वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और यहां पर Don’t Allow वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे, इससे इस मैसेंजर पर कॉल नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी, इस मेथड को आप इंस्टाग्राम पर ही नही बल्कि Facebook Messenger, Snapchat पर भी उपयोग कर सकते है।
- Instagram Story Setting करना सीखे
- Snapchat Video Call करने का तरीका
- Instagram Audio Message कैसे Send करे
- Line App से Video Call कैसे करते है जाने
Instagram Calls कैसे बंद करे इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है, अगर यह सोशल मैसेजिंग ऐप्प से संबंधित पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को दूसरी सोशल साइट पर भी साझा करे।