Instagram Call History कैसे Delete करे ? वीडियो कॉल हिस्ट्री डिलीट करे

0
instagram call history kaise delete kare

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद आप इसमे अपने फ्रेंड को फाइंड कर सकते हौ उन्हें फॉलो कर सकते है, और उनसे चैट भी कर सकते है, इसमे आपको Text मैसेज में चैट करने के लिए तो ऑप्शन मिलता है इसी के साथ मे आप Voice और Video Call पर अपने दोस्तों के साथ मे बात कर सकते है, आपने देखा होगा कि जब भी आप Instagram पर किसी से Voice और Video Calls पर बात करते है, तो वो Calls में दिखता है और बहुत से लोग अपनी Instagram Call History को Delete करना चाहते है लेकिन इसके लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, जिस तरह से आप अपनी चैट को डिलीट कर सकते है,

उस तरीके से Calls को Delete नही कर सकते, लेकिन यहां पर आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उससे आपको Calls को बार बार delete ही नही करना होगा, बल्कि आपकी इंस्टाग्राम चैट वाले ऑप्शन में Calls वाला ऑप्शन ही नही Show होगा, यानी की आप Instagram Call History को Hide कर सकते है, इंस्टाग्राम पर जब आप किसी से Chat करते है तो वो Chat वाले ऑप्शन में दिखता है, जिसपर क्लिक करके चैट को डिलीट भी कर सकते है।

Instagram से Call History कैसे Delete करे ?

Contents

Instagram पर Calls History में उन सभी लोगो की calls दिखती है जिनसे आपने Voice और Video Call पर बात की है, वैसे तो यह एक अच्छा फीचर है जिससे कि अगर आप किसी से Video Call या Voice Call पर बात करते है और वो आपका Instagram Friend नही है तो Call History Check करके उसे फिरसे कॉल कर सकते है, और instagram के साथ ही WhatsApp पर भी Users को Calls वाला ऑप्शन देखने को मिल जाता है, आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी को WhatsApp पर Voice और Video Call करते है

तो वो Call History दिखता है, और whatsApp पर Calls को Delete करने वाला ऑप्शन भी मिलता है, लेकिन Instagram Call History को Delete करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही दिया होता है, इंस्टाग्राम पर अगर आप किसी से कॉल पर बात करते है और आप नही चाहते है कि किसी को पता चले कि आपने किससे बात की है, तो इसके लिए Calls को Delete करना होता है, जिससे कि कोई आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम देखता भी है तो उसे कॉल्स ही नही दिखेगी, Instagram पर यूज़र्स Calls वाले ऑप्शन को हटा सकते है।

Instagram Call History कैसे Delete करे ? वीडियो और ऑडियो कॉल हिस्ट्री डिलीट करे

Instagram पर Call History को डिलीट करने के लिए 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, पहले मेथड से आप Call History को Automatically delete कर सकते है और दूसरे मेथड से आप प्रोफ़ेशनल अकाउंट बना सकते है जिससे कि Calls वाला ऑप्शन रिमूव हो जाता है, और दोनों ही मेथड बहुत सरल है, Instagram पर यूज़र्स को Personal Account और Professional Account बनाने के लिए ऑप्शन मिलता है, professional account जिसे Business Account भी कहते है कोई भी यूज़र्स कुछ ही मिनट मे अपने personal Account को Business Account में बदल सकता है, इसमें यूज़र्स को और भी फीचर मिल जाते है

जैसे कि इसमे आप अपने अकाउंट का कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते है, जैसे Actor, Influencer, Writer, Video Creator आदि कई सारी कैटेगरी मेसे अपनी पसन्द की कैटेगरी को चुन सकते है, इसके अलावा इसमे कई सारे Contact ऑप्शन भी मिल जाते है, और Professional Account बनाना फ्री है, यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आप प्रोफेशनल अकाउंट को प्राइवेट नही कर सकते है, और यह Public ही रहता है और इससे आपकी प्रोफाइल भी अच्छी दिखती है, जिससे कि लोग आपके अकाउंट को फॉलो भी करते है।

 instagram call history delete karne ka tarika

Instagram Call History Delete कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करे, इसके बाद अपने जिस भी फ्रेंड की Instagram Call History को Delete करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये,
  • इसके बाद Chat को Swipe Up करे, फिर Vanish Mode Activate हो जाएगा।
  • अभी आप कुछ भी मैसेज या चैट करेगे और चैट को क्लोज़ करने के बाद वो चैट ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाएगा, इसी तरह आप जो Video या Voice Call करेगे, वो भी Automatically Delete हो जाएगी।

इस तरीके से Instagram Vanish Mode को Activate करके आप Call History को automatically Delete कर सकते है, इसकी खास बात यही है कि Vanish Mode को Activate करना बहुत सरल है, इससे आसानी से इनेबल भी कर सकते है, और Disable भी कर सकते है।

Instagram की Call History Delete कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करे, यहां पर मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको switch To Professional Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको प्रोफेशनल अकाउंट के बारे मे बताया जाएगा, Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर अपने अकाउंट के लिए एक कैटेगिरी का चयन करना है, Artist, Community, Writer, Editor आदि कोई भी एक कैटेगरी को चुन सकते है, इसके बाद Done पर क्लिक करे
  • इसके बाद Business और Creator वाले 2 ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Creator वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका प्रोफेशनल अकाउंट बन जायेगा, अभी आपके अकाउंट में Chats और Request वाले ऑप्शन ही दिखेगे, Calls वाला ऑप्शन नही दिखेगा।

निष्कर्ष –

Instagram Call History कैसे Delete करे, बहुत से लोग मोबाइल से वीडियो कॉल करने की जगह पर Social media App जैसे WhatsApp, Instagram से Video Call करना पसंद करते है, और इंस्टाग्राम से कॉल करते टाइम के सारे इफ़ेक्ट को ऐड कर सकते है, और इसमें आपको Video Call करने के साथ मे अभी Voice Call करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और Calls वाले ऑप्शन में आपने जिन लोगो को कॉल किया है, उन सभी को देख सकते है।

दोस्तो Instagram Call History कैसे Delete करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here