Instagram के लिए Animated Story कैसे बनाये ? Create करे

0
instagram animated story kaise banaye

Instagram Ke Liye Animated Story Kaise Banaye In Hindi, जायदातर लोग इंटरनेट का यूज़ सोशल मीडिया के लिए करते है और सोशल मीडिया पर अपना जाएदा से जाएदा टाइम स्पेंड करते है, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में सोशल मीडिया अप्प्स और साइट है लेकिन उनमेसे कुछ ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है

जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि, Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर फ़ोटो और वीडियो शेयर किये जाते है, इसपर आप किसी भी पर्सन को फॉलो कर सकते है

और कोई भी इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो कर सकता है, और अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो जानते ही होंगे कि इसपर स्टोरी भी पोस्ट कर सकते है और instagram story में फ़ोटो के साथ मे गाना भी लगाया जा सकता है यानि अपनी किसी भी फ़ोटो के साथ मे सांग को जोड़ सकते है,

ऐसे और भी भी बहुत से फीचर है जो इस सोशल मीडिया अप्प्स में यूज़र्स को मिल जाते है लेकिन क्या आप जानते है कि इंस्टाग्राम के लिए animated story भी बनाई जा सकती है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमे आप टेम्पलेट, टेक्स्ट, म्यूजिक ट्रैक आदि को जोड़ सकते है।

Instagram Animated Story Kya Hai ? Or Kaise Banaye

Contents

इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को स्टोरी शेयर करने के लिए ऑप्शन मिलता है जिसमे 24 हॉर्स के लिए कोई भी स्टोरी या स्टेटस पोस्ट कर सकते है, वैसे तो इंस्टाग्राम पर ही स्टोरी के लिए बहुत सारे ऑप्शन जैसे टेक्स्ट, इमोजी, म्यूजिक आदि मिल जाते है जिनसे आप अपनी उसको जाएदा से जाएदा अच्छा बना सकते है,

लेकिन अगर आप अपनी instagram story animated बनाना चाहते है जिससे की वो दुसरो से अलग लगे तो ऐसा भी कर सकते है, animated story का मतलब होता है कि आप अपनी स्टोरी में एनीमेशन इफेक्ट्स को जोड़ना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इससे आपके द्वारा शेयर की गई स्टोटी दुसरो से अच्छी और अट्रैक्टिव लगती है जिसे जाएदा से जाएदा लोग पसंद करते है।

Instagram Animated Story Banane Wala Apps Download Kare ?

वैसे तो इंस्टाग्राम एनिमेटेड स्टोरी बनाने के लिए बहुत से अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है, और कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से वर्क करते है उनमेसे एक अप्प जिसका नाम मोजो है जिसमें आप इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए एनिमेटेड टेम्पलेट और टेक्स्ट इफ़ेक्ट चुन सकते है,

इसमे 200 प्लस टेक्स्ट स्टाइल है जिनमेसे अपनी पसंद की टेक्स्ट स्टाइल को सेलेक्ट कर सकते है, और इससे आप animated video story को इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर कर सकते है, मोजो अप्प 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है। एंड्राइड यूज़र्स मोजो अप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहाँ से भी कर सकते है।

Instagram Ke Liye Animated Story Kaise Banaye ? In Hindi

select template
  • मोजो अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको एनिमेटेड टेम्पलेट शो होने लगेंगे, यहां पर आपको टेम्पलेट की सaभी कैटेगरी जैसे मिनिमल, फैशन, फोटोग्राफी, राउंडेड, ग्रिड, डिजिटल, न्यूज़, फिटनेस आदि शो होगी, इन कैटेगरी पर क्लिक करके इनसे रेलटेड टेम्पलेट चेक कर सकते है फिर जो भी टेम्पलेट आपको अच्छी लगे उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
make instagram animated story
  • फिर यहां पर आपको उस टेम्पलेट का एनीमेशन इफ़ेक्ट शो करने लगेगा, यहां पर पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन जैसे text, colors, music, format, duration आदि शो होंगे, text वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप टेक्स्ट को जोड़ सकते है और टेक्स्ट की अलग अलग स्टाइल को सेलेक्ट कर सकते है, कलर्स वाले ऑप्शन में बहुत से कलर्स आपको मिल जाते है जिनमेसे आप अपनी पंसन्द का कलर सेलेक्ट सकते है,

music वाले ऑप्शन से अपनी स्टोरी में गाना लगा सकते है,format से story का फॉरमेट सेलेक्ट कर सकते ये पहले से पोर्टेबल फॉरमेट में होती है जिसे landscape भी सेलेक्ट कर सकते है और duration वाले ऑप्शन से कितने सेकंड की स्टोरी रखना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है, इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके स्टोरी को बहुत अच्छा बना सकते है।

Instagram ke liye animated story kaise banaye
  • फिर यहां पर पिक्चर को ऐड करने के लिए ऑप्शन शो होगा जिसपर क्लिक करदे फिर आपसे ये अप्प स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।

उसके बाद आप आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुँच जाएंगे, और आपको अपने मोबाइल की गैलरी की सभी पिक्चर शो होगी जिनमेसे जो भी पिक्चर animated story में जोड़ना चाहते है उसपर क्लिक करदे।

tap on save option
  • फिर आपकी पिक्चर यहाँ पर शो करने लगेगी अभी आपकी स्टोरी पूरी तरह से तैयार है इसे सेव करने के लिए save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on stories option
  • फिर आपकी animated story आपके मोबाइल में सेव होना स्टार्ट हो जाएगी, इसकी प्रोसेसिंग चलने लगेगी, फ़िर प्रोसेसिंग एंड होने के बाद यहां पर other और stories वाले ऑप्शन शो होंगे, other वाले ऑप्शन पर क्लिक करे इसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते है, इंस्टाग्राम पर अपनी एनिमेटेड स्टोरी जोड़ने के लिए stories वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
  • फिर ये इंस्टाग्राम में शो करने लगेगी, जिसको शेयर करने लिए शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम पर animated story शेयर कर सकते है।

Conclusion –

Mojo App Kya Hai Or Kaise Use Kare, जैसा कि मैने बताया कि इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स है जिनसे इंस्टाग्राम के लिये स्टोरी क्रिएट कर सकते है लेकिन जायदातर अप्प्स का यूज़ करने के लिए चार्ज देना होता है लेकिन इस एप्प को यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नही देना होता है।

दोस्तो instagram Ke Liye Animated Story Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स में साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here