Indian Short Video Apps List in Hindi,भारतीय शार्ट वीडियो अप्प्स कौनसे है, दोस्तो बहुत से लोग इंटरनेट पर indian short video app कौन सा है ऐसा लिखकर सर्च करते है क्योकि भारत मे शार्ट वीडियो बनाने की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ़ चुकी है और शार्ट वीडियो बनाना सभी लोगो को अच्छा लगता है, क्योकि शार्ट वीडियो बनाकर बहुत ही आसानी से फेमस हुआ जा सकता है और ये मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन बन चुका है, जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे कि इंटरनेट का यूज़ बहुत जाएदा बढ़ चूका है
अभी बहुत से काम इंटरनेट के द्वारा मोबाइल या कंप्यूटर से कुछ ही मिनट में किये जा सकते है जिनको करने में पहले बहुत जाएदा समय लग जाता, जैसे कि अगर आपको मूवी देखने जाना है तो एओं मूवी का टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते है इससे आपको मूवी टिकट खरीदने के लिए लाइन में नही लगना होगा
इसी तरह आप बिजली के बिल का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते है आदि ऐसे बहुत सारे काम है जो आप इंटरनेट के द्वारा अपने मोबाइल और कंप्यूटर से कर सकते है, लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, इंटरनेट का यूज़ जायदातर लोग सोशल मीडिया के लिए करते है सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर आप ऑनलाइन दोस्त बना सकते है उनके साथ मे बात कर सकते है और उनके बारे में जान सकते है
और सोशल मीडिया पर फेमस होकर आप सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी बन सकते है।, और शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प भी सोशल मीडिया अप्प ही रहते है, जिनपर फेमस होकर आप इंटरनेट सेलेब्रिटी बन सकते है, बहुत से लोग मनोरंजन के लिए शार्ट वीडियो बनाते है तो कुछ लोग पैसे कमाने के लिए या अपना टैलेंट लोगो को दिखाने के लिए indian short video apps का यूज़ करते है,
अगर आपके पास कोई टैलेंट है जो आप दूसरे लोगो तक पहुँचना चाहते है तो शार्ट शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प का यूज़ करके वीडियो बनाकर अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुंचा सकते है अगर उनको आपका टैलेंट अच्छा लगता है
तो आपके वीडियो को लाइक और कमेंट भी करते है।। अधिकतर लोगों के पास अपना अलग अलग टैलेंट होता है जैसे कुछ लोगो को सिंगिंग, डांसिंग आती है तो कुछ लोगो को कॉमेडी करना आता है आपने अंदर भी अगर इसी तरह का कोई टैलेंट है
जिसे आप चाहते है कि जाएदा से जाएदा लोगो को पता चले तो आप 15 से 30 सेकंड के वीडियो में अपने टैलेंट को indian short video apps के द्वारा बता सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होगा।।
Indian Short Video Apps Kaun Sa Hai
Contents
भारतीय शार्ट वीडियो अप्प्स कौनसे है, जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि भारत मे 59 चीनी अप्प जिसमे टिकटोक और लाइक जैसे शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स भी शामिल है उनपर प्रतिबंध लगाया जा चुका है और अभी लगभग सभी लोग भारतीय शार्ट वीडियो अप्प को ही यूज़ करना चाहते है।,
इसलिए यहां पर में आपको उन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जो भारत मे बनाये गए है, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से indian short video apps है जो भारत के है लेकिन यहां पर में आपको लोकप्रिय indian short video apps के बारे में बताने वाला हु।
जिन्हें अभी तक लाखो लोग डाउनलोड कर चुके है और इनकी रेटिंग और रिव्यु भी अच्छे हैज़ शार्ट वीडियो बनाना आज कल सभी लोगो को अच्छा लगता है क्योकि इससे मनोरंजन तो होता ही है साथ मे अगर आपके वीडियो वायरल हो जाते है तो आप फेमस भी हो सकते है
और जाएदा से जाएदा लोग आपको जानने लगते है।, लेकिन अभी आप बहुत से लोग सोचते है कौनसा शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प अच्छा है जिसपर वीडियो बना सकते है तो इस पोस्ट में आपको लोकप्रिय शार्ट वीडियो अप्प्स के बारे में बताने वाला हु इममेसे जो भी अप्प आपको अच्छा लगे उस अप्प को इस्तेमाल कर सकते है और वीडियो बना सकते है।
Indian Short Video Apps In Hindi 2020
भारत मे बने शार्ट वीडियो क्रिएटिंग वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स है लेकिन यहां पर में आपको सिर्फ 5 अप्प्स के बारे में ही बताने वाला हु क्योकि पॉपुलर इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स है जिन्हें बहुत से डाउनलोड कर चुके है और इनकी रेटिंग और रिव्यु भी दूसरी अप्प्स की तुलना में अच्छा है, indian short video apps जाएदा भरोसेमंद इसलिए भी होते है क्योकि ये हमारी ही कंट्री के होते है
और और इनके डेवलपर पर भी मतलब जिसके द्वारा अप्प बनाया गया है वो भी हमारी के कंट्री के ही होते है तो अप्प्स अगर कोई बग या प्रॉब्लम रहता है तो अप्प डेवलपर को बताकर उसे आसानी से सॉल्व किया जा सकता है अभी आपको 5 indian Short Video apps के बारे में बताने वाला हु जो बहुत जाएदा फेमस हो चुके है।
1.Roposo App – Indian Short Video Apps
Roposo App का नाम आपने सुना ही होगा ये एक बहुत ही लोकप्रिय indian Short Video Apps है, रोपसो अप्प का यूजर इंटरफ़ेस बहुत जाएदा सरल है जो यूजर को आसानी से समझ आ जाता है, इसमे आपको entertainment, funny, dialogue आदि सभी प्रकार के वीडियो मिल जाते है और इसपर आप अपने शार्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको रोपोसो अप्प में अकाउंट बनाता होता है
जो कि आप अपने मोबाइल नंबर से बना सकते है, roposo indian short video apps मे आपको अगर कोई वीडियो अच्छा लगता है तो आप उस वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है। इसमे आप किसी के वीडियो पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है
और अगर आपको किसी के वीडियो के साथ मे अपना वीडियो बनाना है या की उसके साथ डुएट करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है रोपोसो अप्प को अभी तक 50 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है।
2.Chingari – Indian Short Video Apps
Chingari भी एक indian short video apps है जिसमे आप दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही स्क्रॉल करके वीडियो देख सकते है और अपने वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते है इसमे एक और खास फीचर है इसमे आप शार्ट वीडियो देखने के साथ मे न्यूज भी पढ़ सकते है बहुत से लोगो को ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ना अच्छा लगता है तो इस एप्प में आप मनोरंजन करने के साथ मे न्यूज़ देखकर देश और दुनिया की ख़बर भी रख सकते है चिंगारी अप्प में भी आपको जिन लोगो का वीडियो अच्छा लगता है उन्हें फॉलो कर सकते है
और कोई भी आपको इसमे फॉलो कर सकता है ये एक अच्छा indian short video apps है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसमे भी आप मोबाइल नंबर एंटर करके अकॉउंट बना सकते है और चिंगारी अप्प में वीडियो देखने और न्यूज़ पढ़ने के साथ मे गेम भी खेल सकते है इसमे एक game zone वाला ऑप्शन मिलता है
जहां पर आपको बहुत सारे गेम्स जैसे street ball jam, basket ball, slot fruit, bubble fish, soccer hero आदि गेम्स मिलते है जिनमेसे आपको जो भी गेम अच्छा लगे उसे खेल सकते है। चिंगारी अप्प को अभी तक 10 लाख से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.0 है
3.Moj Indian Short Video Apps
Moj एक indian Short Video Apps है और इसके नाम से ही पता चलता है कि ये अप्प सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए ही बनाया गया है moj – indian short video apps में आप अपने टैलेंट को वीडियो के द्वारा लोगो तक पहुचा सकते है जैसा कि मैंने बताया कि सभी लोगो के पास अपना अलग अलग टैलेंट रहता है जैसे कोई अछि सिंगिंग करता है तो कोई अछि डांसिंग करता है तो किसी को कॉमेडी करना आता है ऐसे ही अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है जिसे आप दूसरे लोगो तक पहुँचना चाहते है तो मोज अप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है
मोज अप्प में आपको trending news, entertainment news, funny videos, video song आदि सभी प्रकार की कैटेगिरी के वीडियो मिल जाते है, और मोज अप्प sharechat का ही प्रोडक्ट है sharechat एक सोशल मीडिया platform है जहां पर आपको सभी तरह के trending videos, status, funny videos, short video, whatsapp status & Instagram Stories आदि सभी चीजें एक ही जगह पर मिल जाती है
इसमे भी आपको अपने मोबाइल नंबर से अकॉउंट क्रिएट करना होता है और इसमे आप किसी को भी फ्रेंड बना सकते है और नए लोगो से मिल भी सकते है, मोज अप्प को 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.2 है।
4.Trell – Indian Short Video Apps
Trell अप्प indian short video apps है इसमे भी शार्ट वीडियो देख सकते है और अपने शार्ट वीडियो बना भी सकते है। इसमे आपको english , hindi, punjabi, bangali आदि 8 indian languages मिलती है जिनमे आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है और अपनी भाषा मे वीडियो बने वीडियोस को देख सकते है
और अपनी भाषा मे वीडियो भी बना सकते है Trell Indian Short video Apps में भी आपको अलग अलग प्रकार की कैटेगिरी जैसे comedy, reaction videos, masti ki pathsala, travel, food आदि मिल जाती है, जिनमे आपको इन सभी केटेगरी के वीडियो मिल जाते है,
ट्रेल अप्प में आप किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है और इसमे भी आपकप डुएट वीडियो बनाने का ऑप्शन मिल जाता है बहुत से लोगो को।डुएट वीडियो अच्छा लगता है क्योकि इससे उनके वीडियो पर लाइक और कमेंट आने के जाएदा चान्सेस रहते है और अगर आपने एक अच्छा डुएट वीडियो बनाया है
तो जिसके साथ मे आपने डुएट किया वो भी आपके वीडियो को अपने अकॉउंट पर अपलोड करता है तो इससे आपकी फॉलोविंग भी बढ़ती है। trell indian short video apps को 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
5. Josh – Indian Short Video Apps
Josh एक indian Short Video Apps है इसमे भी आप शार्ट वीडियो देख सकते है और अपलोड भी कर सकते है, सभी लोगो को शार्ट वीडियो रिकॉर्ड करना अच्छा लगता है क्योकि इन्हें आप कही भी रिकॉर्ड कर सकते है और इसके लिए आपको जाएदा डिवाइस की भी जरूरत नही होती है आप अपने मोबाइल से ही शार्ट वीडियो बना सकते है।
इसमे भी आप म्यूजिक के साथ मे वीडियो बना सकते है और अलग अलग भाषा मे वीडियो बना सकते है भारत मे अलग अलग प्रकार की भषाएँ जैसे हिंदी, एंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि बोली जाती है इसलिए आपको जो भी भाषा पसंद है उसे अपने वीडियो में रिकॉर्ड करने के साथ में यूज़ कर सकते है Josh indian short video apps को 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.8 है।
Conclusion –
Indian Short Video Apps 2020 in hindi, कौंन कौन से शार्ट वीडियो अप्प्स भारतीय है ये आपको पता चल ही गया होगा, जैसा कि मैंने बताया 59 चीनी अप्प्स जिनमे टिकटोक और लाइक अप्प भी शामिल है उनको भारत मे बैन किया जा चुका है,
और अभी लगभग सभी लोग इंडियन अप्प्स को ही यूज़ करना चाहते है इसलिए इस पोस्ट में आपको लोकप्रिय indian short video apps के बारे में ही बताया गया है इनमे से जो भी अप्प आपको अच्छा लगे उसे यूज़ कर सकते है और अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुचा सकते है और फेमस हो सकते है।
दोस्तो Indian Short Video Apps List 2020, कौन कौनसे शार्ट वीडियो अप्प्स भारतीय है ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मेडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Surya