IMO kya Hai In HIndi, Free Video Call Kaise Kare ये में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, दोस्तों आज में आपको विडियो कालिंग करने की एक बहुत ही अच्छी अप्प के बारे में बता रहा हु. आपने स्काइप का नाम तो सुना ही होगा आप मेसे बहुत से लोग वीडियो कालिंग के लिए इसका ही यूज़ करते होंगे, इसी तरह WhatsApp ने अपना वीडियो कालिंग फीचर्स लॉन्च किया है पहले आप ओनली WhatsApp voice call कर पाते थे अब आप वीडियो कालिंग भी कर सकते है,
लेकिन इन Messaging Apps की तरह ही और भी कई सारे अप्प्स है , इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय मैसेंजर व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, हाइक आदि है लेकिंन इनके अलावा और भी कई सारे मैसेंजिंग अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है
हज़ारो की संख्या में नए अप्प्स लांच होते है लेकिन जायदातर अप्प्स सही से वर्क नही करते है और जाएदा फीचर भी उन अप्प्स में नही मिलते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको Imo App के बारे में बताने वाला हु ये एक कमाल का मैसेजिंग अप्प है जिसमे यूज़र्स HD Quality में वौइस् और वीडियो कॉल कर सकते है ये एक फ्री इंस्टेंट मैसेजिंग, Hd Voice & वीडियो कॉलिंग मैसेंजर है जिसमे कई सारे फीचर यूज़र्स को मिल जाते है, इसमें खास बात ये है कि इससे आप स्लो इंटरनेट कनेशन पर भी वौइस् और वीडियो कॉल कर सकते है
यानि कि 2G इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी आप ऑडिओ कॉल कर सकते है और ये कॉल बहुत ही क्लियर क्वालिटी में होती है इसी तरह 3g और 4G कनेक्शन पर आसानी से वीडियो कॉल कर सकते है और ये Hd Quality वीडियो कॉल होती है यानी कि आप अपने फ्रेंड या किसी के साथ भी कॉल पर अच्छे बात सकते है और वीडियो कॉल भी क्लियर रहता है क्योंकि उसकी क्वालिटी अच्छी होती है ।
- Hike Messenger क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Signal App क्या है सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर कैसे यूज़ करे
IMO Kya Hai ? IMO Kaise Download Kare
Contents
आईएमओ एक instant Messaging Apps है जिससे यूज़र्स अपने फ्रेंड, फैमिली, रिलेटिव आदि के साथ में इंस्टेंट चैट कर सकते है, वौइस् और वीडियो कॉलिंग पर अपने फ्रेंड के साथ मे बात कर सकते है और इसमे लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए भी ऑप्शन अपडेट में आने वाला है, imo पर फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग करने की सुविधा भी मिल जाती है, अगर आप अपने फ्रेंड, फैमिली, रिलेटिव जो की दूसरी सिटी में रहते है उनसे बात करना चाहते है तो इस मैसेंजर के द्वारा कर सकते है और इसमें इंटरनेशनल कॉल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा और न ही कोई भी मेम्बरशिप लेना होगा और कुछ ही सेकंड में अपने दोस्तों को Hd क्वालिटी में वीडियो कॉल कर सकते है, Imo मैसेंजर में यूज़र्स को ग्रुप बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है और 1 लाख लोगो के साथ ग्रुप चैट कर सकते है
जो कि दूसरे मैसेंजर से कई गुना जाएदा है वैसे तो लगभग अभी मैसेंजर में ग्रुप बना सकते है लेकिन उनमें ग्रुप मेंबर की एक लिमिट होती है और उस लिमिट से जाएदा मेंबर को ग्रुप में नही ऐड कर सकते है लेकिन आईएमओ मैसेंजर में आप जितने चाहे उतने ग्रुप में मेंबर को जोड़ सकते है और 100000 लोगो के साथ मे एक साथ ग्रुप चैट कर सकते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने जाएदा से जाएदा लोगो के साथ ऑनलाइन बात कर सकते है, इसके अलावा इस मैसेंजर से फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि अपने दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है और वौइस् मैसेज भी सेंड कर सकते है,
imo app में ग्रुप वीडियो & चैट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है यानी इस मैसेंजर में अपने 20 फ्रेंड के साथ मे एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल पर बात कर सकते है, इस मैसेंजर सभी डिवाइस में एंड्राइड, आईफोन, कंप्यूटर आदि किसी भी डिवाइस में उपयोग कर सकते है सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एंड्राइड, Ios, विंडोज के लिए ये अप्प उपलब्ध है जिसे कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
IMO का Full Form In My opinion है जिस्का मतलब की जो भी आप सोचे या आपके ख्याल से एंड ये एक एंड्राइड एप्प है जिसका यूज़ करके आप किसी को तभी वीडियो या वौइस् कॉल कर सकते है जब उसके मोबाइल में भी यानि जिसे आप कॉल कर रहे है उसके फोन में ये ऐप होना जरूरी है तभी आप इससे फ्री कालिंग कर सकते है. यानि फ्री कालिंग करने के लिए आप और आपके फ्रेंड दोनों के स्मर्टफ़ोने में IMO का ऍप होना जरुरी है. आप अपने फ्रेंड्स को इस एप्प का लिंक देकर भी इसे डाउनलोड करा सकते है, और अपने फ्रेंड को इसमें इन्विते भी सकते है
IMO App Ko Download Kaise Kare ?
आप अपने किसी भी डिवाइस जैसे Mobile, Computer आदि में इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है ये अप्प Android, IOS, Windows सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है, ये फ्री विडियो कालिंग एंड वौइस् कालिंग करने का बहुत ही पॉपुलर अप्प बन गया है. इसे अभी तक 500 millions लोगो ने डाउनलोड कर लिया है एंड इस्सकी रेटिंग 4.1 है और इस एप्प का साइज 33mb है, ये बहुत ही कम साइज का एप्प है. जो आपके फ़ोन के बहुत ही कम स्टोरेज यूज़ करता है. अगर एंड्राइड यूजर है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहाँ से भी कर सकते है
IMO Account Kaise Banaye ?
इस मैसेंजर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमे अकाउंट बनाने की आवश्कयता होती है, अपने मोबाइल नंबर से एकाउंट बना सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का यूजरनाम और पासवर्ड का यूज़ नही होता हैज़ व्हाट्सएप्प की तरह ही इसमे भी आप अपने नंबर से अकाउंट बनाकर आसानी से यूज़ कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें ।
- इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहाँ आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है जिस भी कंट्री से है वो कंट्री सेलेक्ट करे अगर इंडिया से है तो इंडिया सेलेक्ट करे और नंबर वाले आप्शन में अपना 10 डिजिट का नंबर एंटर करे, और नंबर एंटर करने के बाद राइट मार्क दिखेगा उसपर क्लिक करदे
- अब आपसे एक बार और पूछा जायेगा कि नंबर सही है या नहीं अगर आपने सही नंबर डाला है तो ओके पर क्लिक करदे एंड अगर गलती से गलत नंबर एंटर कर दिया है तो एडिट पर क्लिक करके उसे चेंज भी कर सकते है
- अब आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड एंटर करे.
- नाउ अब आप IMO के डैशबोर्ड पर पंच गए है यहाँ आपको invite Friend का ऑप्शन दिखेगा अगर आप अपने फ्रेंड्स को इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित करना चाहते है तो ब्लू कलर में Invite पर क्लिक करदे, जैसे आपने जिस भी फ्रेंड को आमंत्रित किया उसके मोबाइल पर मैसेज चला जायेगा जिसमे इस एप्प का लिंक होगा और वो उसे डाउनलोड कर सकता है एंड अगर आप अपने फ्रेंड्स को आमंत्रित नहीं करना चाहते है तो Not Now पर क्लिक करदे
IMO App Ko Kaise Use Kare ?
इस अप्प में अकाउंट बनाने के बाद आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते है।
- यहाँ पर चैट वाला ऑप्शन मिलता है जिसमे my Story पर क्लिक करके आप अपनी स्टोरी पोस्ट कर सकते है जिसे आपके फ्रेंड 2व्यू कर सकते है, इसके अल्वा यहाँ पर आपको आपकी और आपके फ्रेंड की सभी चैट भी शो होती है
- 2nd ऑप्शन से आप अपने imo app में अपने फ्रेंड को ऐड कर सकते है यहाँ पर आपको उन लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट भी शो करती है जो आपको फ्रेंड बनाना चाहते है यानि कि इस ऑप्शन को find friend वाला ऑप्शन भी कह सकते है जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों को यहाँ पर फाइंड कर सकते है और नए फ्रेंड भी बना सकते है।
- 3rd ऑप्शन में आपको अपने फ्रेंड की लिस्ट शो होगी जिसपर वलिक करके उनके साथ में चैट कर सकते है और वौइस् मैसेज और फ़ोटो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर भी कर सकते है। इसके लिये इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने जिस फ्रेंड के साथ में चैट या मीडिया फ़ाइल शेयर करना चाहते है उसके आइकॉन पर क्लिक करदे, उसके बाद अपने फ्रेंड के इनबॉक्स में पहुँच जायेगे।
- अगर आप चैट करना चाहते है तो यहाँ Your Message क्लिक करके अपने दोस्त के साथ में चैटिंग कर सकते है
- और आप स्टीकर उसे करना चाहते है तो एमोजी आइकॉन पर क्लिक करदे.
- इस ऑप्शन से आप अपने मोबाइल के कैमरा से पिक्चर क्लिक करके सेंड कर सकते है
- इमेज आइकॉन से आप कोई भी फोटो को शेयर कर सकते है
- इस आइकॉन से आप कोई भी पीडीएफ फ़ाइल, सांग, डॉक्यूमेंट, वीडियो आदि शेयर कर सकते है।
- Voice मैसेज वाली आइकॉन पर क्लिक करके अपने फ्रेंड को वौइस् मैसेज रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते है
MO App Se Video Call Kaise Kare ?
- Imo app को ओपन करने के बाद यहाँ पर 3rd ऑप्शन प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करदे।
- यहाँ आपके सभी फ्रेंड्स जोऑनलाइन होंगे वो शो होंगे और कॉन्टेक्ट्स में जो भी फ्रेंड्स आपके कांटेक्ट में होंगे इस एप्प को उपयोग रहे होंगे वो दिखगे अब जिस भी फ्रेंड्स से चैट करनी है या कॉल करना है उसके नाम पर क्लिक करदे
- अभी आप अपने फ्रेंड के इनबॉक्स में पहुँच जायेगे यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे Video Call वाले आइकॉन पर क्लिक करदे। और phone call वाले आइकॉन पर क्लिक करके वौइस् कॉल भी कर सकते है, इसी तरीके से इंटरनेशनल कॉल भी कर सकते है।
IMO App Ke Features In Hindi
1.Group Video Chat
इस मैसेंजर में यूज़र्स को ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और सके साथ रियल टाइम में अपने 20 दोस्तों के साथ वौइस् और ऑडियो कॉल पर बात कर सकते है, कई सारे लोग इंटरनेट पर ग्रुप वीडियो चैटिंग अप्प्स ऐसा लिखकर सर्च करते है तो ये एक अच्छा मैसेजिंग अप्प्स है जिससे आप अपने फ्रेंड,फैमिली मेंबर्स, रिलेटिव आदि के साथ में एक साथ वीडियो चैट कर सकते है।
Imo में अपने दोस्तो के साथ में चैट, वौइस् और वीडियो कॉल करने के साथ फ़ाइल भी शेयर कर सकते है, इसमे फ़ोटो, वीडियो, पीडीएफ फ़ाइल, डॉक्यूमेंट, mp3 आदि को सेंड करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड को फ़ाइल भेज भी सकते है और प्राप्त भी कर सकते है इससे फ़ाइल शेयर और रिसीव आसानी से कर सकते है।
3.Free International Calls
Imo का ये एक कमाल का फीचर है क्योकि जायदातर मैसेंजर में ये वाला फीचर नही मिलता है और अगर कुछ मैसेंजर में इंटरनेशनल कालिंग वाला फ़ीचर मिलता भी है तो इसका यूज़ करने के लिए मेम्बरशिप या सब्सक्रिप्शन, और चार्ज देना होता है लेकिन imo App से free international calls कर सकते है यानि इससे आप अपने दूसरी कंट्री के दोस्तो को कॉल कर सकते है और उस कॉल के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, और कॉल् की क्वालिटी crystal clear & HD quality होती है।
4.Profile Customized
इसमें यूज़र्स को प्रोफाइल एडिट और कस्टमाइज करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिनका यूज़ करके आप अपनी प्रोफाइल को अच्छा लुक दे सकते है, इसमे आपको 100+ avatars, music themes और बैकग्राउंड मिल जाते है जिनका यूज़ अपनी प्रोफाइल में करके उसे जाएदा से जाएदा अच्छा बना सकते है।
5.Compatible With All Network ( 2G, 3G, 4G )
Imo को स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी उपयोग कर सकते है और 2g इंटरनेट कनेक्शन में भी अपने दोस्तों के साथ मे ऑडियो कॉल पर बात कर सकते है और ऑडियो कॉल की क्वालिटी भी अच्छी होती है इसके अलावा इससे आप स्लो इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी वीडियो कॉल कर सकते है, इसमे वौइस् और वीडियो कॉल करने के लिए भी किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।
Conclusion –
IMO Kya Hai Or Kaise Use Kare, सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है और फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि के अलावा भी सोशल मैसेजिंग अप्प्स है जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताया है आईएमओ एक बहुत ही अच्छा और फ़ास्ट मैसेजिंग अप्प्स है जिसमे कई सारे फीचर यूज़र्स को मिल जाते है और ये एक फ्री मैसेजिंग अप्प्स है जिसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता और न ही इसमे मेम्बरशिप खरीदना होता है बल्कि फ्री में इस मैसेंजर का उपयोग कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे इंस्टेंट चैट करने के साथ में वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है।
इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से IMO Kya Hai or Kaise Download Kare इसके बारे में सीख गए होंगे ये फ्री वीडियो कॉलिंग एप्प वाला पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे.
IMO CODE NEE A RA H
aapka question samajh me nahi aaya thoda detail me bataye