IGTV App Kya Hai in Hindi, इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से वीडियो प्लेटफार्म है लेकिन जायदातर लोग सिर्फ यूट्यूब के बारे में ही जानते है, क्योकि यूट्यूब पर आपको लगभग सभी कैटेगरी जैसे education, social media, online earning, fasion आदि सभी प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाते है लेकिन क्या आप जानते है यूट्यूब के अलावा और भी बहुत सारे वीडियो प्लेटफार्म जैसे netflix, vimeo , twich, IGTV आदि है
और अगर आप भी किसी नए प्लेटफार्म पर वीडियो देखना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको IGTV App के बारे में ही बताने वाला ही जिसमे आप शार्ट वीडियो देखने के साथ मे long video भी देख सकते है। इंटरनेट पर बहुत से Short Video Creating Apps उपलब्ध है जहां पर आप केवल शार्ट वीडियो जो 15 से 30 सेकंड के होते है वो ही अपलोड कर सकते है लेकिंन IGTV App में आप 1 मिनट से 1 हॉर्स के वीडियो भी अपलोड कर सकते है।
वैसे Short Video Creating Apps के बारे में बात की जाए तो इंटरनेट पर बहुत से अप्प्स जैसे triller app, moj app, josh app, roposo app आदि उपलब्ध है लेकिन इनपर केवल short video ही बनाये जा सकते है जबकि IGTV App में आप short video के साथ मे लांग साइज के vidoes बनाकर भी अपलोड कर सकते है
IGTV App Kya Hai ? What Is IGTV In Hindi
Contents
ये इंस्टाग्राम के द्वारा लांच किया गया एक वीडियो प्लेटफार्म है जिसपर 1 मिनट से लेकर 1 हॉर्स के वीडियो अपलोड कर सकते है, जैसा कि आप जानते ही होंगे की यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा video platform है जिसपर हर सेकंड लाखो से करोड़ो की संख्या में लोग वीडियो देखते है, यूट्यूब की तरह और भी बहुत सारे वीडियो प्लेटफार्म है जिनके बारे में जायदातर लोगो को जानकारी नही होती है, IGTV जिसे instagram tv भी कहा जाता है
इंस्टाग्राम के द्वारा ही लांच किया गया एक video platfrom app है, जैसे कि आप जानते ही होंगे कि आप इंस्टाग्राम पर 1 मिनट से जाएदा का वीडियो अपलोड नही कर सकते है इसी लिए इंस्टाग्राम ने आपको IGTV App उन यूज़र्स के लिए लांच किया है जो 1 मिनट से जाएदा का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चाहते है,
यहां पर आपको उन सभी लोगो के videos दिखते है जिनको आपने फॉलो किया है यानि कि इंस्टाग्राम पर आपने जिन लोगो को फॉलो किया है और उन्होंने जितने भी बड़े video अपलोड किए है वो यहां पर देख सकते है।
Instagram Tv एक कमाल का अप्प है जिसमे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से लॉगिन लार सकते है इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 5 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है। अगर आप भी इंस्टाग्राम के इस वीडियो प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखना चाहते है
तो बहुत आसानी से इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके ऐसा कर सकते है इस एप्प का साइज भी बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
IGTV App Ko Download Kaise Kare ?
Igtv app एंड्राइड और आईओएस दोनों ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है जैसा कि मैंने बताया की इस एप्प का साइज भी बहुत कम है इसलिए ये अप्प आपके मोबाइल की जाएदा इंटरनल स्टोरेज भी यूज़ नही करेगा इसे आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
IGTV Account Kaise Banaye ?
जैसा कि मैंने बताया कि इस एप्प में आपको अलग से अकॉउंट नही बनाना होगा, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट या फेसबुक अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन कर सकते है और यहां पर आपको उन क्रेटर के ही वीडियो दिखेगे जिनको आपने फॉलो किया है,
अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में जानकारी नही है तो इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है जिसको रीड करके आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आदि से instagram account बना सकते है और उससे igtv app में भी अकाउंट बन जायेगा
IGTV App Ko Kaise Use Kare in Hindi
- अपने मोबाइल में igtv app को ओपन करे फिर यहाँ पर आपको log in with instagram वाला ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको आपका वही अकाउंट दिखेगा जिससे आपने इंस्टग्राम अप्प में लॉगिन कर रखा होगा इस log in with instagram वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से igtv App में लॉगिन हो जायेगे, यहां पर आपको उन लोगो के वीडियो दिखेगे जिनको आपने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है जिस भी क्रिएटर का वीडियो देखना चाहते है उसपर क्लिक करके आप वीडियो देख सकते है।
- और अगर आपको और लोगो के या ट्रेडिंग वीडियो देखने है तो यहां पर 2nd नंबर वाले आइकॉन पर क्लिक करदे यहां पर आपको सभी पॉपुलर क्रिएटर के trending videos दिख जायेगे, और यहां पर सर्च वाला भी ऑप्शन भी मिलेगा जिसमे आप अपने किसी क्रिएटर या चैंनल का नाम लिखकर सर्च कर सकते है
इस तरह Igtv App में आप बहुत आसानी से वीडियो देख सकते है।
IGTV App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare
इस एप्प में आप बहुत आसानी से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होता है, यहां पर आप दो तरीके से वीडियो अपलोड कर सकते है, और जो भी videos आप igtv app में अपलोड करते है वो आपकी प्रोफाइल में भी शो करते है।
Method-1
- Igtv app को ओपन करे फिर यहाँ पर ऊपर की साइड में video वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- फिर ये अप्प आपसे आपके मोबाइल कैमेरा, एल्बम, ऑडियो आदि की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है या आप चाहे तो गैलरी में से वीडियो सेलेक्ट करके भी यहां पर अपलोड कर सकते है।
Method -2
- igtv app को ओपन करे फिर यहां पर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करदे, और यहाँ पर share your first igtv video वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, जहां से आप इस सेंटर वाली बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और मोबाइल गैलरी से कोई वीडियो सेलेक्ट करना चाहते है तो गैलरी वाली आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है।
- और video record करने के बाद उसे पब्लिश करदे।
Conclusion –
Instagram Tv Kya Hai Aur Kaise Kaam Karta Hai, ये एक अच्छा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप कितना भी बड़ा साइज का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और ये इंस्टाग्राम का ही अप्प है जिसका यूज़ करने के लिए किसी भी दूसरे अकाउंट को बनाने की आवश्कयता नही होती है बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से ही इसमें लॉगिन करके इसका यूज़ कर सकते है।
दोस्तो IGTV App Kya Hai & Kaise Use Kare इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।