HaloTV App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर बहुत से शार्ट वीडियो और स्टेटस अप्प उपलब्ध है लेकिन क्या आप जानते ही कि आप शार्ट वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते है वैसे ये एक अच्छा तरीका है और कोई भी आसानी से इसका यूज़ कर सकता है, वैसे तो बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स है जिनका यूज़ करके पैसे भी कमाए जा सकते है
लेकिन इस आर्टिकल में आपको केवल एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका नाम Halotv App है इस एप्प से वीडियो बनाकर तो पैसे कमाए ही सकते है बल्कि इस अप्प को आप अपने दोस्तों इए साथ मे शेयर करके भी पैसे कमा सकते है,
वैसे सभी लोग जानते ही है कि भारत मे शार्ट वीडियो की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ़ चुकी है लगभग सभी लोग शार्ट वीडियो देखना पसंद करते है
ये एक अच्छा प्लेटफार्म इसलिए भी है क्योकि इसमें कोई भी व्यक्ति यूज़ कर सकता है, कोई भी अपने मोबाइल से शार्ट वीडियो बना सकता है और उसे पोस्ट कर सकता है और जब उसके द्वारा बनाया गया वीडियो अच्छा होता है तो उसे बहुत से लोग लाइक भी करते है
और उस क्रिएटर को फॉलो भी करते है, इसी तरह बहुत से लोगो को अपने व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकॉउंट पर स्टेटस अपलोड करना अच्छा लगता है और जायदातर लोग सोशल मीडिया पर स्टेटस में शार्ट वीडियो अप्प्स वाला ही स्टेटस शेयर करते है।
HaloTV App Kya Hai ? What Is Halo TV in Hindi
Contents
Halotv अप्प एक indian short video apps है जिसमे शार्ट वीडियो के साथ मे स्टेटस भी शेयर कर सकते है यानि कि यहां यहां पर आप फनी, शार्ट, लेटेस्ट न्यूज़, मेमेज, शायरी, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट आदि सभी कैटगिरी के वीडियो शेयर कर सकते है, इसके अलावा इस halovtv app में अप्प में यूज़र्स वीडियो देखने के साथ मे इमेज भी देख सकते है
और यहां पर attititude, bollywood, cartoon, cricket, dance, masti, shayari, singing, tips and tricks आदि बहुत सी केटेगरी मिल जाती है जो भी कैटेगरी आपको अच्छी लगे उससे रेलटेड वीडियो यहां पर पोस्ट कर सकते है, आपको यहां पर वीडियो बनाने पर 100 कॉइन मिलते है,
और जब इस एप्प को अपने दोस्त के साथ मे शेयर करते है और वो आपके लिंक से इस अप्प को डाउनलोड करता है तो आपको 1000 कॉइन मिलते है और आपके फ्रेंड को भी 1000 कॉइन मिलते है।
Helotv app जैसा कि इसके नाम से पता चलता है इसमें आपको सभी तरह जे ट्रेडिंग टॉपिक्स वाले वीडियो मिल जाते है और इस अप्प को आप अपनी भाषा मे चला सकते है यहां पर हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, एंग्लिश, बंगाली आदि भाषाएं मिल जाती है
जिनमेसे आप अपनी भाषा को चुन सकते है, इस एप्प में आप किसी को भी फॉलो कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है यहां पर चैनल वाला ऑप्शन भी मिलता है जहां से आप चैंनल बनाकर भी इससे एर्निंग कर सकते है।
आज कल शार्ट वीडियो बनाने की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और एक अच्छा तरीका है जिससे पैसे भी कमाए जा सकते है क्योकि इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से तरीके है जिनसे पैसे कमा सकते है लेकिन ये सबसे सरल तरीका है जिसे हर कोई यूज़ इलर सकता है।
HaloTV App Ko Download Kaise Kare ?
एंड्राइड यूज़र्स हेलोटीवी अप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को अभी तक 50000 से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है इसे आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद रेफेर कोड एंटर करने वाला ऑप्शन मिलता है तो आप नीचे दिए रेफेर कोड को यूज़ कर सकते है इससे आपको 1000 कॉइन का sign up बोनस मिलता है अगर आप इस कोड को यूज़ करते है।
HaloTV App Invitation Code –
HTPN89AK
HaloTv App Ko Kaise Use Kare ?
इस एप्प को यूज़ करने के लिये halotv app में अकाउंट बनाना होता है और इसमें अकॉउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से इसमें लॉगिन कर सकते है, गूगल एकाउंट या फेसबुक अकाउंट सभी लोगो का होता है और अगर आपको गूगल अकाउंट के बारे में नही पता है तो इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की है जिसे आप इंटरनेट कैटेगरी में जाकर पढ़ सकते है,
- Halotv अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे यहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा जहाँ पर बहुत सारे भाषाएं जैसे हिंदी, मराठी, पंजाबी, एंग्लिश, गुजराती आदि दिखेगी जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकते है।
फिर ये अप्प ओपन हो जाएगा और यहां पर डैशबोर्ड,वीडियो, पॉपुपर, इमेज आदि ऑप्शन दिखेगे और नीचे की तरफ home, channal, search, profile आदि ऑप्शन दिखेगे
- डैशबोर्ड – यहां पर आपको सभी तरह के ट्रेंडिंग वीडियो और इमेज देखने को मिल जाते है।
- वीडियो वाले ऑप्शन में आप लेटेस्ट वीडियो देख सकते है।
- पॉपुलर में आपको लोकप्रिय वीडियो स्टेटस देखने को मिलते है।
- Image में आप पॉपुलर फोटोज यानी इमेज देखने को मिल जाते है।
- Channel – इस वालेऑप्शन में जाकर आप सभी लोगो के चैंनल देख सकते है।
- सर्च – जिस भी कैटेगरी से संबंधित वीडियो देखना चाहते है सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे फाइंड कर सकते है, यहां पर आपको attitude, bollywood cartoon, cricket आदि सभी प्रकार की कैटेगरी मिल जाती है।
- Profile – यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल दिख जाती है जहां पर आप अपने फॉलोवेर्स फोल्लोविंग आदि देख सकते है और बहुत से तरीके के बदलाव यहां से कर सकते है।
HaloTV Me Account Kaise Banaye ?
इस एप्प से पैसे कमाने के लिए भी इसमें अकाउंट बनाना होता है जैसा कि मैने बताया कि halotv app में अकाउंट बनाना बहुत आसान है कोई भी आसानी से कुछ ही स्टेप्स में इस एप्प में रजिस्टर कर सकता है।
- अपने मोबाइल में halotv app को ओपन करे फिर यहां पर आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करे
- फिर आपको गूगल और फेसबुक 2 ऑप्शन दिखेगे जिस भी अकाउंट से halotv app में लॉगिन करना चाहते है उस ऑप्शन को चुने। अगर आप इसमे फेसबुक से लॉगिन करना चाहते है तो login With FB वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपसे आपका फेसबुक यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा और अपना फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के बाद में लॉगिन पर क्लिक करदे। उसके बाद यहां पर आपको अपना कोई भी नाम लिखना है और फिर sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आप halotv App में सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेगे।
Halotv App Se Paise Kaise Kamaye ?
हेलोटीवी अप्प में अकाउंट बनाने के बाद आसानी से इससे पैसे कमा सकते है यहां पर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको अपना रेफेर कोड मिल जाता है जिससे आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर करके पैसे कमा सकते है।
जैसा कि मैंने बताया कि वीडियो बनाकर और चैनल क्रिएट करके भी इस एप्प से एर्निंग की जा सकती है इसमें आप वीडियो, फ़ोटो और टेक्स्ट क़ुर्ट्स का उपयोग करके पोस्ट बना सकते है और उसे शेयर कर सकते है इससे आपको 100 ककॉइन मिलते है जब आपके अकाउंट में 10000 कॉइन हो जाते है तो आप इस अप्प से पेमेंट ले सकते है। जिसे आप अपने पेटम अकॉउंट में प्राप्त कर सकते है।
HaloTV App Me Video Kaise Banaye ?
- Haloapp में वीडियो भी बनाने के लिए इस एप्प को ओपन करे फिर यहां पर सेंटर में + वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन create, video, image आदि दिखेगे अगर आप अपने मोबाइल के कैमेरा से वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो create वाले ऑप्शन को चुने, अगर आपकी मोबाइल गैलरी में कोई वीडियो है
- जिसे यहाँ पर शेयर करना चाहते है तो वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और अगर अपने मोबाइल की गैलरी में से कोई पिक्चर यहां पर अपलोड करना चाहते है तो गैलरी वाले ऑप्शन पर कक्लिक करदे।
इस तरह इन ऑप्शन का यूज़ करके आप halotv app में वीडियो अपलोड कर सकते है।
Conclusion –
Halotv app se paise kaise kamaye इसके बारे में पता चल ही गया होगा , शार्ट वीडियो अप्प्स से पैसे कमाने के लिए वीडियो पर व्यूज भी आने जरूरी है लेकिन इस एप्प में आपको रेफेर वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसे यूज़ करके अपने दोस्तों को अप्प को शेयर करके भी पैसे कमा सकते है।
दोस्तो Halotv App kya hai Or Kaise Use Kare, HaloTV App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।