Play Store पर Account ID कैसे बनाये, अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर है यानि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते है तो इसमें Apps & Games डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर रहता है, आपके फ़ोन में भी प्ले स्टोर वाला एप्प होगा क्योंकि ये सभी एंड्राइड फ़ोन में पहले से इनस्टॉल रहता है, इस एप्प स्टोर को उपयोग करने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरुरी है, जीमेल और गूगल अकाउंट एक ही है और इसी अकाउंट से Drive, Assistant, Android TV, Chrome, Youtube आदि का उपयोग कर सकते है
Google Play Store ID Kaise Banaye ( प्ले स्टोर आईडी बनाने का तरीका )
Contents
Play Store एक एंड्राइड एप्प स्टोर से है जहां पर Unlimited Apps मिलते है, अपने फ़ोन में किसी भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर एक बहुत ही सिक्योर प्लेटफार्म है, यहाँ आपको सभी केटेगरी जैसे Art Design, Beauty, Comic, Communication, Entertainment, Music & Audio, Shopping , Education आदि अप्प्स मिलते है, इन एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए Google Play Store ID बनानी होती है, Play Store ID बनाने के लिए आप अपनी बेसिक डिटेल्स Name, Mobile NUmber, Email ID आदि का यूज़ कर सकते है, और अपना नंबर वेरीफाई कराकर कुछ ही मिनट में ID बना सकते है, अपने मोबाइल से प्ले स्टोर अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store App को ओपन करना है, यह आपके मोबाइल में होम पेज में सभी ऐप्स के साथ ही दीखता है,
- प्ले स्टोर ओपन करने के बाद उसमे आपको Sign in वाला विकल्प दिखेगा इसपर क्लिक करे, इसके बाद Create Account वाले ऑप्शन को चुने, और For My Personal Use विकल्प पर क्लिक करे
- First Name में अपना नाम डाले और Surname में अपना Surname / Last Name डाले, सरनेम वाले ऑप्शन ऑप्शनल है इसलिए इसको आप खाली भी रहने दे सकते है, फिर Next पर क्लिक करदे
- अब यहाँ आपको अपनी Birth Date & Gender सेलेक्ट करना है. अपनी Birth Date, Month & Year सेलेक्ट करे, और Gender सेलेक्ट करे अगर Boy है तो Male सेलेक्ट करे और Girl है तो Female सेलेक्ट करे और फिर Next पर क्लिक करदे.
- Choose Gmail Address नाम का विकल्प दिखेगा इसमें आपको कुछ ईमेल एड्रेस दिखेंगे, इनमेसे आप किसी भी ईमेल एड्रेस को चुन सकते है, अगर आप अपना Custom Email बनाना चाहते है तो Create Own Email Address वाले विकल्प पर क्लिक करे
- यहाँ पर आपको यूजरनाम लिखने के लिए बोला जायेगा, यहाँ पर आप अपना नाम और नंबर के साथ अच्छा यूजरनाम बना सकते है जो आपको याद रहे, क्योंकि यही आपका ईमेल एड्रेस होगा, और यह @gmail.com के साथ में दिखाई देगा, इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है
- अब Password वाला ऑप्शन दिखेगा यहाँ पर आपको Alphabet , Number, Symbol में एक Strong Password डालना है आप जो भी पासवर्ड एंटर करे उसे याद करले क्योकि प्लेस्टोरे में या Gmail ID में Sign In करने में आपको इसकी जरुरत पड़ेगी
- Create Password में आपने जो पासवर्ड डाला है वोही Confirm में डाले और Next पर क्लिक करदे
- अभी आपसे Mobile Number Verification करने के लिए कहा जायेगा, अपनी कंट्री को चुने और फोन नंबर में अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करे, आप जो मोबाइल नंबर एंटर करेंगे उसपर एक कोड आएगा, इसलिए अपना ऐसा फ़ोन नंबर लिखे जो चालू हो, और Next करदे
- अब आपके नंबर पर एक 6 डिजिट का Verification Code आएगा वो आपको यहाँ Enter Code में लिखना है और Next पर क्लिक करदे
- Add Recovery Email में अगर आप रिकवरी ईमेल को जोड़ना चाहते है तो यहाँ पर अपना कोई दूसरा ईमेल भी ऐड कर सकते है, इस ऑप्शन को Skip पर क्लिक करके स्किप कर सकते है
- आपको यहाँ पर अपनी ईमेल की जानकारी दिखेगी नेक्स्ट पर क्लिक करे
- आपको यहाँ पर कुछ Terms & Condition दिखेगी, इनको पढ़ने के बाद I Agree करे
- आपकी ID सफलतापुर्वक बन चुकी है, यहाँ आपको सभी Apps & Games दिख जायेगे, और इनको डाउनलोड भी कर सकते है
Play Store पर दूसरा एकाउंट कैसे Add करे
Google Play Store ID बनाने का तरीका
एंड्राइड बहुत से लोग इसलिए ही उपयोग करते है क्योंकि इसमे आपको Millions की Number में बहुत सी Apps & Games मिलते है, जैसे Camera & Beauty, Lifestyle , Music & Audio, News and Magzine, Maps & Navigation, House & home, events, Business, entertainment etc की सभी Categories App हमें गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाती है,
and Arcade, Action , Adventure, Puzzle, Racing, Sports, Strategy से Categories की सभी गेम्स भी हमे प्ले स्टोर पर मिल जाते है, इनमे से बहुत सी अप्प्स हमारे लिए Useful होती है जिनका उसे करके बहुत से काम कर सकते है, एंड्राइड मोबाइल में अप्प्स एंड गेम्स डाउनलोड करने के की पहले से प्ले स्टोर इनस्टॉल रहता है बूत आप उस्सको तभी उसे कर सकते है.
जब आपका गूगल अकाउंट हो बिना जीमेल अकाउंट के आप प्ले स्टोर उसे नहीं कर सकते है अगर आपका जीमेल अकाउंट नहीं है तो डॉन’टी वोर्री आज में आपको बताने वाला बूत हु कि कैसे आप अपना जीमेल अकाउंट प्ले स्टोर से ही बना सकते है,
Play Store Account कैसे बनाते है वाली ये पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे एंड ऐसी और भी गूगल से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे है एंड लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर रेसिवेद करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
Manish