इंटरनेट पर हर कोई अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है और सभी लोग चाहते है कि जब भी कोई उनका नाम लिखकर इंटरनेट पर सर्च करे तो उनकी कुछ जानकारी भी उसको दिखे, लेकिन इंटरनेट पर जब आप किसी का नाम लिखकर सर्च करते है तो आपको केवल उस नाम के सेलिब्रिटी जैसे क्रिकेटर, फ़िल्म स्टार आदि की जानकारी ही मिलती है, इसलिए गूगल ने अपनी एक सर्विस जिसका नाम google people card है लांच करदी है,
इससे आप अपने बारे में लोगो को बता सकते है यानी कि आप खुद अपनी जानकारी गूगल सर्च में जोड़ सकते है, जैसे कि मैंने बताया कि जो लोग फेमस होते है जैसे क्रिकेटर,फ़िल्म स्टार या सोशल मीडिया सेलिब्रिटी होते है उनका नाम लिखकर सर्च करने पर उनकी जानकारी गूगल पर दिखती है लेकिन जो नार्मल पर्सन है और जो जाएदा फेमस नही है
उनका नाम लिखकर गूगल पर सर्च करने पर उनकी कोई जानकारी नही शो होती थी, लेकिन गूगल ने इंडियन यूज़र्स के लिए google people card नाम की सर्विस लांच करदी है जिसे अभी केवल इंडियन यूज़र्स ही यूज़ कर सकते है इसके द्वारा कोई भी अपनी कुछ जानकारी सर्च में जोड़ सकता है
Google People Card Kya Hai ? Google Business Card In Hindi
Contents
गूगल पीपल कार्ड ( Add Me To Search ) एक ऑनलाइन सर्च सर्विस है जो गूगल ने इंडियन यूज़र्स के लिए लांच कर दिया है इसका इस्तेमाल करके आप गूगल सर्च में अपना स्थान बना सकते है, इसे एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड या बिज़नेस कार्ड भी कह सकते है जिसमें आपको कुछ जानकारी यहाँ पर बतानी होती है। सभी लोग इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है
और चाहते है कि जब कोई उनका नाम लिखकर इंटरनेट पर सर्च करे तो उनके बारे में कुछ जानकारी भी दिखे, तो google people card के द्वारा ऐसा लार सकते है, इसमें गूगल आपको खुदकी बिज़नेस प्रोफाइल या वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की सुविधा देता है जिसमे आप अपने बारे में कुछ जानकारी जैसे अपने बारे में,अपने व्यवसाय के बारे में बता सकते है,
अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसके बारे में यहां पर भी बता सकते है और अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते है तो उनका लिंक भी यहां पर शेयर कर सकते है,
Google People card की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे कोई भी यूज़ कर सकता है यानि जिसे सर्च में ऐड होना है वो इस फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है वैसे बहुत से लोग जो फेमस होते है जिनके बहुत से फॉलोवेर्स होते है उनके बारे विकिपीडिया और बहुत सी साइट पर पहले से जानकारी दी होती है जिससे उनका नाम लिखकर कोई सर्च करता है तो उनके बारे में जानकारी दिखने लगती है, लेकिन अगर आपने अपना विकिपीडिया पेज नही बनाया है
तो भी आप google people card क्रिएट कर सकते है , आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि गूगल एक सर्च इंजन है जहाँ पर आप कुछ भी शब्द लिखकर सर्च करते है तो ये आपके लिखे शब्दो को इंटरनेट पर उपलब्ध लाखों साइट पर सर्च करता है और जिन साइट पर आपके शब्दों से संबंधित जानकारी दी होती है उनको सर्च रिजल्ट में शो करता है,
इसलिए अगर आप गूगल पर फ़ोटो अपलोड करना या अपने बारे में बताना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई साइट या विकिपेडिया पेज, ब्लॉग, फेसबुक पेज आदि बनाना होता है जहां पर आपको पोस्ट करते टाइम उसका seo सही रखना होता है
तभी आपकी पोस्ट सर्च में शो करती है, लेकिन अभी गूगल ने इंडियन यूज़र्स के लिए google people card नाम की सर्विस लांच कर दिया है जिससे आप डायरेक्ट गूगल सर्च में अपनी कुछ जानकारी जोड़ सकते है, जैसे एक विजिटिंग कार्ड या बिज़नेस प्रोफाइल की तरह ही आप अपनी प्रोफाइल या वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते है।
Kya Google People Card Banane Ke Liye Google Account Hona Necessary Hai ?
Yes, अगर आप गूगल पीपल कार्ड बनाना चाहते हौ तो आपका गूगल अकाउंट होना जरूरी है बिना गूगल अकाउंट के पीपल कार्ड नही बना सकते है वैसे तो लगभग सभी लोगो का गूगल अकाउंट होता है
क्योकि गूगल की जायदातर सर्विस जैसे जीमेल,प्लेस्टोर, ब्लॉगर आदि को इस्तेमाल करते के लिय इस अकाउंट की जरूरत होती है, अगर आपको नही पता है कि google account kaise banate hai तो इसके बारे में मैंने पहले से अपनी एक पोस्ट में बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।
Ek Google Account Se Kitne Card Bana Sakte Hai ?
एक गूगल अकाउंट से आप केवल एक ही google people card बना सकते है ऐसा इसलिए क्योकि बहुत से लोग एक जैसे बहुत सारे पीपल कार्ड सकते है इसलिये गूगल ने one card on one account वाला सिस्टम रखा है जो कि सुरक्षा की दृष्टि सभी काफी अच्छा है
क्योकि इससे यूज़र्स फेक प्रोफाइल नही क्रिएट कर सकते है और इसमें मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन फीचर को भी जोड़ा गया है यानी कि आपके गूगल अकाउंट में नंबर ऐड और वेरीफाई होना चाहिए तभी इसका यूज़ कर सकते है।
Google Virtual Visiting Card Kaise Banaye ? Create Kare
जैसा कि मैंने बताया कि google people card बनाने के लिए गूगल एकाउंट होना आवश्यक है और यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आप जब भी कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपके डिवाइस में अकाउंट लॉगिन होना जरूरी है अगर आपके डिवाइस में गूगल अकाउंट लॉगिन नही है तो आपको ये ऑप्शन शो नही करेगा
और आपको इस कार्ड में अपनी सभी जानकारी सही से लिखना है यानि कि आपका जो रियल नाम वही यहां पर लिखना है न की आप दूसरे नाम का यूज़ करते है क्योकि ऐसा करने से आपको सर्च में उसी नाम से आपकी प्रोफाइल शो करेगी जो नाम आपने यहां पर एंटर किया है, इसलिए यहां पर आप जो जानकारी भर रहे है वो आपकी ही होनी आवश्यक है।
Google People Card Kaise Banaye Or Create Kare
गूगल पीपल कार्ड बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरिका बातने वाला हु जिससे कोई भी आसानी से अपना पीपल कार्ड बना सकते है, ये सर्विस अभी गूगल ने सिर्फ मोबाइल यूज़र्स के लिए लांच की है इसलिए आपको अपने मोबाइल से सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम या कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है और फिर आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करना है ध्यान रखे आपको अपने गूगल अकाउंट से अपने ब्राउज़र में लॉगिन करना है क्योकि ये सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है।
- फिर अपने अकाउंट से लॉगिन करने के बाद आपको add me to Search ये लिखकर सर्च करना है। यहाँ पर आपको Add Yourself To Google Account वाला ऑप्शन दिखेगा और उसके नीचे vies example और Get Started लिखा होगा आपको get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही get started पर क्लिक करेगे एक फार्म टाइप का दिखेगा जिसको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1.Name – यहां पर आपको अपना नाम डालना है अपना पूरा नाम यहां पर डाले।
2. Location – आप जिस भी सिटी से है उसका नाम यहां पर लिखे जैसे कि आप अपनी सिटी का नाम लिखकर सर्च करेगे यहां पर आपको अपनी सिटी वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
3. About – यहां पर आपको अपने बारे में कुछ जानकारी लिखनी है आप यहां पर अपने बारे में बता सकते है अपने वर्क के बारे में बता सकते है,आपकी हॉबी आदि कुछ भी अपने बारे में यहां पर लिख सकते है यही जानकारी आपकी गूगल सर्च में शो करेगी।
4. Occupation – यहां पर आप अपने व्यवसाय के बारे में सकते है।
5. Work – आप जो भी वर्क करते है उसको यहां पर जोड़ सकते है।
6. Education – जिस भी क्लास में स्टडी करते है या आप कोनसी स्टडी कर रहे उसके बारे में यहां पर यहां पर बता सकते है।
7. Hometown – यहां से आप अपना होमटाउन ऐड कर सकते है।
8. Website – अगर आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो इस ऑप्शन का यूज़ करके उसका लिंक ऐड कर सकते है।
9. Social profile – आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करते है और उसका लिंक भी अपने google people card में जोड़ना चाहते है तो इस ऑप्शन के द्वारा ऐसा कर सकते है।
10. Email – यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस एंटर करना है
11. Phone number- यहां पर आपको अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डालना है।।
12. जैसे कि आप अपनी सभी इनफार्मेशन को सही से फिल कर लेंगे ये preview वाला ऑप्शन हाईलाइट हो जाएगा और आपको preview वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी गूगल पर कैसे शो होगी उसका प्रीव्यू दिखेगा, आपको अपनी सभी जानकारी सही लगती है तो save पर क्लिक करदे।
- फिर आपको Your Search card Has been updated and will appear In search result shortly इस टाइप का मैसेज दिखेगा जिसका मतलब है कि आपने सफलतापूर्वक गूगल पीपल कार्ड बना दिया है और ये जल्दी ही सर्च में भी दिखने लगेगा।
इस तरह आप आसानी से google people card क्रिएट कर सकते है।
Business Card ( Add Me To Search ) Ke Fayde –
- जब भी कोई आप नाम लिखकर गूगल जॉर सर्च करता है तो आपका कार्ड दिखता है जिसमे आपकी जानकारी होती है इससे जाएदा से जाएदा लोग आपके बारे में जानने लगते है।
- इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बनती है।
- Google visiting card सर्विस पूरी तरह से सेफ एंड सिक्योर है।
- Google people card को एक अकाउंट से एक बार ही बनाया जा सकता है इसलिए यूज़र्स एक से जाएदा कार्ड क्रिएट नही कर सकते है।
- इस कार्ड को क्रिएट करना बहुत सरल है अपने गूगल अकाउंट से कुछ ही मिनट में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार की वेरिफिकेशन प्रोसेस नही करनी होती है।
Google People Card Me Kisi Ka Profile Kaise Dekhe ?
पीपल कार्ड के लिए रजिस्टर करने के बाद आप अगर अपनी या किसी की भी प्रोफाइल देखना चाहते है तो ये बहुत आसान है , इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होता है।
जिस भी पर्सन की प्रोफाइल देखना चाहते है उसका पूरा नाम लिखकर सर्च करे फिर आपको गूगल सर्च में उसकी प्रोफाइल शो करेगी, अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि एक ही नाम और भी तो लोग हो सकते है तो जरूरी थोड़ी है
कि कोई हमारा नाम लिखकर सर्च कर और उसे हमारी ही google people card प्रोफाइल शो हो तो आपकी बात सही है लेकिन पूरी तरह नही, सभी लोगो के नाम तो एक जैसे हो सकते है लेकिन उनकी जानकारी और वर्क आदि अलग अलग रहता है
इसी को ध्यान में रखते हुए इसमे मॉड्यूल सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया है जिससे आप जिस पर्सन के बारे में सर्च कर रहे है उसकी कुछ विशिष्ट जानकारी से उसको सर्च कर सकते है। मॉड्यूल लोगो की विशेषता को निरूपित करता है
और जो भो लोग google people card क्रिएट करते है उनके नाम और वर्क को मॉड्यूल में स्टोर कर दिया जाता है। जिससे कोई भी उनका नाम और वर्क लिखकर सर्च करता है तो उनकी प्रोफाइल शो करती है।
Conclusion –
Google Virtual Visiting Card Kya Hai Or kaise Create Kare इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप गूगल पीपल कार्ड क्रिएट करने के बारे में जानकारी बताई गई है जिससे कोई भी पर्सन आसानी से अपने मोबाइल से अपना वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते है।
- Google 2 Step Verification क्या है और कैसे इनेबल करे
- google authenticator app क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तो google people card kya hai in hindi, google virtual visiting card कैसे बनाते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Isko Kaise Use Kar sakte hain?
iske bare me complete jankari post me batayi hai, google people card se aap apne bare me kuch information internet par share kar sakte hai aur fir jab koi aapka name likhkar search karta hai to use aapke dwara di gayi jankari show shoti hai, jise ek business profile ya virtual visiting card kahte hai