Google Pay Rewards कैसे Use करे ( गूगल पे रिवार्ड्स क्या है 2024 )

0
google pay rewards kaise use kare in hindi

गूगल पे ऐप्प में यूज़र्स को रिवार्ड्स वाला फीचर मिल जाता है, इसमे आपको डिस्काउंट कोड और कैशबैक मिलता है, Google Pay Rewards कैसे Use करे इसका तरीका बताऊंगा, जब आप गूगल पे से कोई भी रिचार्ज, मनी ट्रांसफर करते है तो आपको Rewards वाले सेक्शन में स्क्रेच कार्ड मिलता है, इसमे कैशबैक और वाउचर होते है, अधिकतर इसमे Discount Offer और Voucher ही मिलते है, लेकिन इन्हें यूज़ करने का तरीका अधिकतर लोगों को नही पता होता है, इन वाउचर को रिडीम करना होता है, जिसमे आपको किसी ऐप्प की Membership मिलती है और किसी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलता है,

Google Pay App में Offers वाला Section भी मिलता है, इसमे बहुत सारे ऑफ़र्स दिखते है, यहाँ पर आप Cashback कैसे प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में भी बताया जाता है और इसमे Terms and Condition भी लिखी रहती है, जब किसी भी Offer को Complete कर देते है तो आपको Cashback इस ऐप्प के Rewards section में मिलता है।

Google Pay Rewards कैसे Use करे ( गूगल पे रिवार्ड्स कैसे देखे 2023 )

Contents

गूगल पे रिवार्ड्स का उपयोग करने के लिए इस ऐप्प को ओपन करने के बाद Rewards पर क्लिक करे, इसके बाद आपको स्क्रेच कार्ड पर क्लिक करने पर रिवार्ड्स दिख जाएगा, वाउचर वाले Scratch Card ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए रिडीम पर क्लिक कर सकते है।

Google Pay Rewards वाला फीचर एक कैशबैक फ़ीचर है, जिसमे आपको सारा कैशबैक भी दिखाई देता है, और आप जितना भी कैशबैक कमाते है वो ऑटोमेटिकली आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है, पेटीएम और फोनेपे ऐप्प में भी यूज़र्स को कैशबैक मिलता है, और इस कैशबैक को वॉलेट में देख सकते है, इसी तरह ही गूगल पे में भी रिवार्ड्स दिखते है,

जैसा कि मैंने बताया कि अगर आपको Google Pay Rewards में रुपए में कैशबैक मिला है तो वो इस ऐप्प से लिंक्ड बैक खाते में ऑटोमैटिकली प्राप्त हो जाएगा इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है, सिर्फ आपको Scratch Card को स्क्रेच करना होता है, इस ऐप्प में रेफरल प्रोग्राम के द्वारा भी कैशबैक कमा सकते है।

  • अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन करना है।
google pay rewards kya hai
  • इसके बाद यहाँ पर नीचे स्क्रोल करने पर Rewards ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको सारे स्क्रेच देखने को मिल जायेंगे, इनमेसे किसी भी Scratch Card पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद Scratch Card में Cashback मिलेगा, आपको अगर कोई Offer मिला है तो उसके नीचे Promo Code या Coupon Code दिखेगा,
tap on redeem now option
  • जैसे कि इसमे अगर आपको Audible Membership मिलती है, तो इसके नीचे प्रोमो कोड होगा, इसके आगे Copy Icon पर क्लिक करके इस कोड को कॉपी करले, इसके बाद आपको Redeem Now पर क्लिक कर देना है।
  • ऑफर वाली साइट जाने के बाद आपसे Google Pay rewards Code को Enter करने के लिए कहा जायेगा।
google pay rewards use karne ka tarika
  • Enter Your Code Here वाले बॉक्स में आपने जो कोड कॉपी किया है उस कोड को Paste करना है और Redeem Now पर क्लिक करे।
    फिर आपसे Amazom Account से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, क्योकि Audible अमेज़न की ही ऑडियोबुक सर्विस है, इसके बाद आप इस सर्विस को 2 Month के लिए फ्री में एक्टिवेट कर सकते है।
  • इसी तरह ही इसमें Beauty Product, Mobile Phone, Postpaid Recharge, Earphone आदि Product पर Discount Offer मिलता है।

Important – इन Google Pay Rewards को यूज़ करने के लिए Time Period रहता है और उतने टाइम में अगर आप इन Cashback Offers और Voucher को Redeem नही करते है, तो यह Voucher Expired हो जाते है, और इनको फिर यूज़ नही कर सकते है।

Google Pay Rewards क्या है

गूगल पे रिवॉड्स एक कैशबैक प्रोग्राम है, जिसमे यूज़र्स को रिचार्ज, बिल भुगतान और मनी ट्रांसफर आदि कोई भी ट्रांसक्शन करने पर पर स्क्रेच कार्ड के रूप में रिवॉर्ड प्रदान किया जाता है, इस ऐप्प से Mobile Recharge, Google Play Recharge, Broadband / Landline, Postpaid Recharge आदि कर सकते है, और Cashback को प्राप्त कर सकते है,

Google Pay Rewards को प्राप्त करने के लिए आपको इस ऐप्प से ही ट्रांसक्शन करना पड़ता है, यानि कि आप जब गूगल पे यूपीआई से कोई भुगतान करते है तभी आपको स्क्रेच कार्ड प्राप्त होता है, इसके लिए आपका Bank Account इस ऐप्प से Linked होना जरूरी है, इस ऐप्प की प्रोफाइल में Bank Account पर क्लिक करके अपना Linked Bank देख सकते है, और उसका बैलेंस भी चेक कर सकते है।

FAQs –

Google Pay में Offer कैसे देखे ?

गूगल पे ऐप्प में कौन कौनसे ऑफर मिल रहे है, इसे चेक कर सकते है, इसमे Credit Card, Loan आदि ऑफर मिलते है, अपने फोन में Google pay App को ओपन करने के बाद में Offers पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको बहुत सारे Loan, Travel, Credit Card आदि से संबंधित ऑफर दिखेगें, लेकिन इनमेसे आपको गूगल पे वाले ऑफ़र्स को देखना है, और उसपर क्लिक करना है,

फिर आपको वाउचर की पूरी जानकारी बताई जाएगी, कि आपको Mobile Recharge या Bill Payment करने पर कितनी रुपए तक का Cashback Voucher मिलेगा, और यह ऑफर कब तक वैलिड रहेगा, और आपको कितने समय तक Rewards मिलेगा, यह भी बताया जाएगा।

Google Pay Rewards कितने प्रकार के होते है ?

इस ऐप्प में रिवार्ड्स अलग अलग प्रकार के होते है, Cashback, Voucher, Coupon, Discount आदि में रिवॉर्ड प्राप्त होता है।

अपना Cashback Voucher देखे ?

अगर आपने गूगल पे से कोई ट्रांसक्शन किया है और आपको स्क्रेच कार्ड मिला है, तो उसमे आपको वाउचर मिला है या नही इसे चेक करने के लिए आपको इस ऐप्प में Rewards में जाना है, और फिर अपने स्क्रेच कार्ड पर क्लिक करके अपना Cashback Voucher देख सकते है।

गूगल पे में Refferals ऑप्शन क्या है ?

इस ऑप्शन से आप अपने फ्रेंड को इस ऐप्प में इनवाइट कर सकते है, और यहाँ पर अपना Invite Code भी देख सकते है।

Google Pay Rewards कैसे यूज़ करे, इसकी जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here