गूगल पे में जब आप अकाउंट बनाते है तो UPI Payments Send और Receive करने के लिए इसमें Bank Account को Link करना होता है, इसलिए Google Pay में Bank Account Add कैसे करे इसी के बारे में सीखेंगे, Google Pay के द्वारा Money Transfer करने के साथ ही Recharge, Utility Bills Payment आदि कर सकते है,
इसमे आपको Scratch Cards में Cashback में मिलता है, और अपने सारे Transaction को देख सकते है और बैलेंस चेक करने वाला ऑप्शन भी इस ऐप्प में मिल जाता है।
Google Pay में आप अपने एक से जाएदा बैंक अकाउंट को भी लिंक कर सकते है, लेकिन जिस नंबर से आपने इस ऐप्प में अकाउंट बनाया है, वही नंबर आपके बैंक से लिंक्ड होना चाहिए,
उदहारण के लिए SBI, HDFC Bank आदि में एक ही नंबर से अकाउंट होने पर आप इन सभी अकाउंट को Mobile Number से Linked कर सकते है, लेकिन अगर आपका कोई दूसरा नंबर आपके बैंक खाते में ऐड है तो उस नंबर को इस ऐप्प में ऐड नही कर पायेंगे।
- Google Pay Name कैसे बदले
- Online Payment कैसे करते है
- Freecharge Pay Later कैसे Activate करते है
- Amazon Pay UPI ID क्या है और कैसे बनाये
Google Pay में Bank Account Add कैसे करे 2024
Contents
गूगल पे में बैंक अकाउंट को ऐड करने के बाद इसमे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Add Bank Account पर क्लिक करने के बाद अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है, और Verification Process को पूरा करने के बाद UPI PIN Create करना है।
Google Pay App में Bank Account Add करने के बाद इस ऐप्प से Money Transfer और Money Receive भी कर सकते है, और इससे दूसरे UPI Apps जैसे कि Paytm, Phonepe आदि में भी पैसे भेज सकते है, और इससे Qr Code भी Activate हो जाता है, और Qr Code Scan करके पेमेंट भी कर सकते है, Google Pay में Bank Account add करके इस ऐप्प की सर्विसेज Mobile Recharge, DTH / Cable Tv, Electricity, Google Play Recharge आदि कर सकते है।
वैसे तो सभी Payment Apps में UPI ID बनाने का तरीका एक ही जैसा रहता है, लेकिन फिर भी अगर आप Google Pay में अपने अकाउंट को ऐड नही कर पा रहे है तो यहाँ पर आपको पूरा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप कुछ ही सेकंड में Bank Account Linking Process को पूरा कर सकते है।
Google Pay में Bank Account कैसे Add करे
- अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन करे, अगर आप पहली बार इस ऐप्प का यूज़ कर रहे है तो इसमे अकाउंट बनाना होगा, अपने मोबाइल नंबर से गूगल पे खाता बना सकते है।
- इसके बाद इस ऐप्प को ओपन करने के बाद अगर आप पहली बार Google Pay App का यूज़ कर रहे है और आपने अपने किसी भी बैंक खाते को इसमे नही जोड़ा है तो यहाँ पर Add Bank Account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको सभी Banks की लिस्ट दिखेगी, SBI, HDFC, ICICI Bank, Axis Bank आदि इनमेसे जिस भी बैंक में आपका खाता है, उसपर क्लिक कर सकते है, अगर इस लिस्ट में अपने बैंक को फाइंड नही कर पा रहे है तो Search Banks में अपने बैंक का नाम लिखकर सर्च भी कर सकते है।
- अपनी Bank को Select करने के बाद Continue पर क्लिक करदे।
- फिर आपसे सिम को सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, अपने Bank Account से Linked Number के सिम को कार्ड को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद Verification Process होगी आपके सिम से एक मैसेज ऑटोमेटिकली सेंड होने के बाद वेरीफाई होगा फिर आपको Card Details वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, यहाँ पर Card के Last 6 Digit को एंटर करना है, और Expiary Month और Year को लिखना है, और फिर Right Arrow पर क्लिक करदे।
Important – इस वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके Bank Account से रजिस्टर्ड नंबर का सिम कार्ड आपके डिवाइस में होना चाहिए, और आपकी सिम में Sms Balance होना जरूरी है, क्योकि इस वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए आपके सिम कार्ड से एक मैसेज भेजा जाता है और आपके सिम कार्ड में बैलेंस नही होगा तो Sms Send नही होगा, और वेरिफिकेशन को पूरा नही कर पायेंगे।
- फिर आपको UPI Pin Create करने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, अपनी बैंक के अनुसार 4 या 6 Digit UPI Pin Set कर सकते है, यह Google Pay UPI Pin होगा, और जब भी आप कोई भुगतान करेंगे तो आपसे इसी पिन को एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
- इस तरह Google Pay में आपकी UPI ID activate हो जाती है, और आप किसी को पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है।
Google Pay में Bank Account Link कैसे करे
गूगल पे में अगर आपने अपना एक Bank Account Add किया हुआ है, और दूसरे खाते को जोड़ना चाहते है तो यह बहुत आसान है, इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अपने डिवाइस में Google Pay को ओपन करने के बाद में Profile Icon पर क्लिक करने के बाद Bank Account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक को सिलेक्ट करे।
- फिर वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Google Pay App में Add हो जाएगा, फिर आपको Set UPI Number पर क्लिक करना है।
- अभी आपको यहाँ Debit / Atm Card और Aadhaar Card वाले 2 ऑप्शन दिखेगें, जिस भी ऑप्शन से अपना UPI Number Set करना चाहते है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Debit Card वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने Bank Account के Card के 6 Digit और Month & Year को एंटर करके Continue आइकॉन पर क्लिक करे।
- फिर आपके नंबर पर एक Otp Code आएगा, Otp Code को Enter करने के बाद आपको UPI PIN Create करने के लिए कहा जायेगा, UPI Pin को एंटर करने के बाद इसे दुबारा से लिखकर कन्फर्म करना है, इसके बाद Right Icon पर क्लिक करदे।
FAQs –
1.Google Pay में Bank Account Add करना क्यो जरूरी है ?
गूगल पे बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद ही कोई भी Payment Send & Receive कर सकते है, और जब तक इस ऐप्प में अपने अकाउंट को ऐड नही करते है तब तक आप कोई भी UPI Trasaction इस ऐप्प के द्वारा नही कर सकते है, इसलिए Google Pay ऐप्प का यूज़ करने के लिये इसमे बैंक खाते को जोड़ना होता है।
2.Google Pay UPI ID कैसे बनाये ?
जब आप Google Pay में Bank Account Add करते है तो आपकी UPI ID ऑटोमेटिकली क्रिएट हो जाती है, जिसे प्रोफाइल में देख सकते है।
- Phonepe Transaction ID क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Phonepe UPI ID बनाने का तरीका
- बिना इंटरनेट के UPI Payment करने का तरीका
- Paytm UPI PIN बदलने का तरीका
Google Pay में Bank Account Add करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है।