Google Pay App से Mobile Recharge कैसे करे

0
google pay app se recharge kaise kare in hindi

Google Pay App में यूज़र्स Money Transfer और Receive करने के साथ ही बिल्स पेमेंट भी कर सकते है, इससे आप Broadband, Postpaid Recharge कर सकते है, गूगल पे से Mobile Recharge कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे, आजकल ऑनलाइन रिचार्ज करने के बहुत से ऐप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है, और अधिकतर ऐप्प रिचार्ज करने पर कैशबैक और गिफ्ट कार्ड भी प्रदान करते है, Paytm, Phonepe, Amazon Pay आदि से Jio, Airtel, VI आदि सभी सिम में रिचार्ज कर सकते है, और कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है,

इन पेमेंट अप्प के अलावा गूगल पे भी Mobile Recharge वाला ऑप्शन प्रदान करता है, और इससे प्रीपेड ही नही बल्कि Postpaid Mobile Bill Payment भी कर सकते है, इस ऐप्प का यूज़ कर करने के लिए आपको पहले Google Pay App में Account बनाना होता है और इसमे Bank Account को लिंक करना होता है, फिर आपकी Google Pay UPI ID बन जाती है और इससे किसी भी तरह का Online Transaction भी कर सकते है।

Google Pay App से Mobile Recharge कैसे करे

Contents

गूगल पे ऐप्प से रिचार्ज करने के लिए इस ऐप्प को ओपन करने के बाद में Mobile Recharge पर क्लिक करे, इसके बाद Enter Mobile Number में अपना 10 अंक का नंबर लिखकर Done करे और Sim Card Operator को सिलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू करे, और रिचार्ज प्लान को सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट करदे, Google Pay App से Recharge करने पर रिवॉर्ड भी मिलता है और यह रिवॉर्ड आपको स्क्रेच कार्ड के द्वारा मिलता है, इससे आप 5 से 50 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते है,

और इसके लिए आपको किसी भी प्रोमो कोड का उपयोग नही करना होता है, बल्कि बिना प्रोमो कोड के ही ऑफर अप्लाई हो जाता है, और इससे रिचार्ज करना भी बहुत ही सरल है, गूगल पे ऐप्प में भी यूज़र्स को सभी Sim Operator के Recharge Plan देखने को मिल जाते है, और अपने पसंद के प्लान को सिलेक्ट कर सकते है, और इससे प्रीपेड यूजर ही नही बल्कि पोस्टपेड यूजर भी रिचार्ज कर सकते है, और इससे आप Jio, Airtel, BSNL, VI आदि किसी भी सिम ऑपरेटर को सिलेक्ट कर सकते है।

tap on mobile recharge
  • अपने फोन में Google Pay App को ओपन करे, इसके बाद यहां पर Mobile Recharge पर क्लिक करे,

Note – अगर आप Postpaid Mobile का बिल पेमेंट करना चाहते है तो आपको अपने नंबर को लिंक करना होता है, इसके लिए इस ऐप्प में नीचे स्क्रॉल करने पर Bills Recharge and More में Postpaid Mobile वाला ऑप्शन दिखता है, इस ऑप्शन पर क्लिक करके Prepaid Operator को सिलेक्ट करे यानि कि अगर आपका Airtel का Postpaid Sim है तो यहां पर Airtel Postpaid Mobile पर क्लिक करके Mobile Number में अपना 10 अंक का नंबर लिखे और Link Account पर क्लिक करे।

google pay app se recharge karne ka tarika
  • इसके बाद आपको Enter Mobile Number में अपने उस नंबर को लिखे, जिसपर रिचार्ज करना चाहते है।
google pay app se recharge kaise karte hai
  • फिर इसके बाद Google Pay App में आपको Nickname और Select Operator वाला ऑप्शन दिखेगा, Nickname में आप अगर अपने नंबर पर रिचार्ज कर रहे है तो इसमें अपना नाम लिख सकते है, ये ऑप्शन Opitional है यानि कि इसको भरना जरूरी नही है, select Operator में आपका जिस भी सिम कार्ड का नंबर है, उस सिम को सिलेक्ट करना है, और Select Circle में अपनी स्टेट को चुनना है, इन सभी ऑप्शन के बाद Continue पर क्लिक करे।
select recharge plan
  • फिर आपको अपने सिम ऑपरेटर के सभी Recharge Plans दिखेगे, और Unlimited, Data, Topup, plan Voucher आदि कैटेगरी दिखेगी, यानि कि यहाँ पर कौनसे रिचार्ज प्लान में कितनी वैलिडिटी और डाटा मिल जाता है इसे भी देख सकते है, और फिर अपने पसन्द रिचार्ज प्लान पर क्लिक करदे।
    फिर आपको Pay ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करनी है।
  • इस Google Pay App से Recharge करने पर आपको कोई भी Extra Charge नही देना है, यानि कि जितने भी रुपए का Recharge Plan है उतना ही पेमेंट करना होता है।

Important – गूगल पे ऐप्प से किसी भी बिल को पेमेंट करने और कोई भी Transaction करने के लिए इसमें आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होता है, और इसमे बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए बैंक अकाउंट से रजिस्टर नंबर वाला सिम कार्ड मोबाइल में होना चाहिए, तभी यूपीआई आईडी क्रिएट कर सकते है और इससे पेमेंट भी कर सकते है, और इससे सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Money Transfer कर सकते है, अपनी यूपीआई पिन क्रिएट करके आप इस आप इस ऐप्प से किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते है।

FAQs –

Google Pay App से Recharge करने का क्या फायदा है ?

गूगल पे से रिचार्ज करने पर स्क्रेच कार्ड मिलता है, जिससे आप 50 से 100 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है, इसमें आपको बहुत सारे रिवॉर्ड गिफ्ट वाउचर के रूप में भी मिलते है, इस ऐप्प में नए नए ऑफर मिलते है जिनसे आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

क्या गूगल पे से पोस्टपेड सिम रिचार्ज कर सकते है ?

हां, इसमे आपको Postpaid Mobile का Bill Payment करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, Prepaid Sim में आपको पहले रिचार्ज करना होता है, तभी आप कॉल और डाटा का यूज़ कर सकते है, जबकि पोस्टपेड सिम में आपको बाद में बिल पेमेंट करना होता है, यानि कि आप जब आप Postpaid Sim में Call और Internet का उपयोग कर लेते है तो आपको हर महीने बिल मिलता है, जिसका भुगतान करना होता है, और Google Pay App से Airtel, VI, BSNL, Jio Postpaid Mobile में Recharge कर सकते है।

Mobile को Recharge करने वाला एप्प्स कौनसा है ?

पेटीएम, फोनेपे, अमेज़न पे, गूगल पे आदि का उपयोग मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किया जाता है, इनसे आप कुछ ही सेकंड में अपने या किसी भी नंबर पर रिचार्ज कर सकते है, और इनसे आप UPI के द्वारा पेमेंट भी कर सकते है।

क्या Google Pay App से Recharge पर चार्ज लगता है?

नही, गूगल पे से रिचार्ज और बिल भुगतान करने पर कोई चार्ज नही देना होता है।

Google Pay App से Mobile Recharge कैसे करे इसकी जानकारी को अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है, और ऐसी नई इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here