दोस्तों Google जैसा अपने नाम का search engine कैसे बनाये या गूगल पर अपने नाम का सर्च इंजन कैसे बनाये ये में आज आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु. दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको Google की मैजिक ट्रिक के बारे में बताने वाला हु. आप Google के बारे में तो जानते ही होंगे ये एक बहुत बड़ा search engine है
जहां पर सभी कंट्री के लोग कुछ न कुछ हर सेकंड सर्च करते रहते है. 24 घंटे में बहुत से लोग किसी न किसी कंट्री से इसपर हर सेकंड ऑनलाइन यानि 24 के 24 घंटे ऑनलाइन रहते है. जब भी किसी व्यक्ति को पढाई व्यापार आदि किसी भी विषय से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए होती है तो वो सबसे पहले उससे सम्बंधित कुछ शब्द लिखकर google पर इसके बारे में सर्च करता है
और ये search engine इन शब्दों को इंटरनेट पर उपलब्ध लाखों साइट पर खोजता है और जिन साइट में ये शब्द मिलते है उन साइट्स को आपके सामने प्रस्तुत करता है और इस तरह आपको जो जानकारी चाहिए थी उससे सम्बंधित रिजल्ट सेकंड में आपके सामने आ जाते है
ये तो रही google search engine की बात जिसके बारे में आज कल सभी बच्चे से बूढ़े लोगो को भी पता है. अब में आपको ट्रिक के बारे में बताता हु.
गूगल की जगह पर अपना नाम कैसे लिखे ?
Contents
अगर आप search page पर Google का नाम देखकर बोर हो गए है और आप कुछ यूनिक करना चाहते है यानि उसकी की जगह अपना नाम लिखना चाहते है तो इसी के बारे में आज में आपको बताने वाला हु वैसे सभी लोग चाहते है की उनके नाम का सर्च इंजन पेज हो जैसे की google का है. लेकिन Google एक बहुत ही लोकप्रिय search engine है
और लगभग सभी लोग ही किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी के लिए इसी पर ही search करते है और ये उससे संबधित रिजल्ट आपको देता है जो आपने इसपर सर्च किया था
और जैसे सभी साइट और अप्प्स अपडेट देती रहती है ये आपको पता ही होगा. अपडेट में नई नई फीचर्स ऐड किए जाते है उसी तरह google भी अपने नई फीचर अपडेट देते रहते है. और आज में आपको इसी की ट्रिक के बाटे में बताने वाला हु.
और आज में आपको इस्सके ऐसे ही नई फीचर गूगलोंगो साईट के बारे में बताने वाला हु जिसका उसे करके आप अपने नाम का सर्च इंजन बना सकते है जो की बिलकुल google की तरह दिखेगा.
अपने नाम का सर्च इंजन कैसे बनाये ? Google की तरह
फ्रेंड्स अगर आप भी अपने ब्राउज़र पर एक ही नाम के search engine को देख देख के बोर हो गए है और आप अपने नाम से सर्च इंजन दिखाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल नहीं करना होगा
और न ही इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरुरी है बिना किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किये ही आप अपने नाम का search engine page बना सकते है और उसे अपने ब्राउज़र पर जोड़ भी सकते है
लेकिन यहाँ पर में आपको एक बात बता दू की इस पोस्ट में आपको सिर्फ search engine page बनाने के बारे में बता रहा हु यानि आप जब अपने ब्राउज़र का होमपेज ओपन करेंगे तो वहां पर आपको अपना नाम लिखा दिखेगा और उसके निचे सर्च बॉक्स भी दिखेगा लेकिन उस सर्च बॉक्स में आप कुछ भी वर्ड लिखकर सर्च करेंगे
तो वो आपके ब्राउज़र के डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन में ही सर्च होगा यानि अगर आपके ब्राउज़र में गूगल, बिंग आदि जो भी सर्च इंजन सेट है उसी में आपको आपके द्वारा find किये गए वर्ड के रिजल्ट दिखेंगे लेकिन इसमे एक बात अच्छी है वो ये है की कोई भी अगर आपके ब्राउज़र को ओपन करता है तो उसे होमपेज पर आपके नाम से सर्च इंजन दिखेगा
अभी आप भी अपने नाम से google जैसाsearch engine बनाना चहते है तो निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे
Google जैसा अपने नाम का Search Engine कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको gogologo की साइट पर जाना होगा जिसस्पर डायरेक्ट जाने के लिए निचे गूगलोंगो पर क्लिक करे.
- अब यहाँ आपको सर्च वाले बॉक्स में अपना नाम डालना है और create my search page पर क्लिक करदे.
- अब आप देखेंगे की आपका सर्च इंजन पेज बन गया है.
- अगर आप इस पेज को अपने होमपेज पर ऐड करना चहते है यानि आप गूगल को हटाकर अपने नाम से बने इस search engine यूज़ करना चाहते है तो आप इसे होमपेज पर सेट कर सकते है इस्सके लिए सेट अस होमपेज बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको यहाँ कुछ डिटेल देखेगी जिस्मे आपके नाम के सर्च पेज को होमपेज पर ऐड करने के इंस्ट्रक्शन होंगे. अगर आप आपको जयदा इंग्लिश नहीं आती है और आप अपने नाम के search engine को अपने ब्राउज़र के होमपेज पर ऐड करना चाहते है तो उसका तरीका भी यहाँ में आपको बता रहा हु.
अपने नाम के search engine को ब्राउज़र में कैसे जोड़े ?
- Gogologo साइट पर जब आप अपने नाम का लोगो बना लेंगे तब set as homepage पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको अपने नाम का एक लिंक मिलेगा उसे कॉपी करे जैसे की आप ऊपर स में देख सकते है.
- Chrome Browser में राइट साइड में आपको 3 डॉट दिखेगे उनपर क्लिक करे.अब यहाँ setting ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब यहाँ सेटिंग में जाने के बाद यहाँ अप्पेअरनेस वाला ऑप्शन दिखगी यहाँ आपको शो होम पेज के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके ठीक कर देना है
- शो होम पेज पर टिक करने के बाद आपको न्यू टैब पेज ऑप्शन दिखने लगेगा जिस्सके आगे वाले ऑप्शन चेंज पर क्लिक करदे. आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगी. यहाँ निचे बताये स्टेप को फॉलो करे.
- open this page आप्शन के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक करे
- इस बॉक्स में आपने जो कोड कॉपी किया था वो पेस्ट करदे
- ओके पर क्लिक करदे
नाउ अब आप देखेंगे की होमपेज पर google की जगह आपके नाम का search engine ओपन होगा.
इसी तरह फ्रेंड्स आप आसानी से Google पर अपने नाम का Search engine page बना सकते है और उससे अपने ब्राउज़र के होमपेज पर ऐड कर सकते है ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगे जो इसे अपने दोस्तों के सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और लेटेस्ट अपडेट की नोटिफिकेशन के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करे.
Aapne google jaisa apna name ka search engine banane ke bare me aapne bahut accha jankari share kiye. Aise hi post share karke hamlogo ka help karte rahiye thankyou😊
welcome bro and aapko search engine banane wala ye article accha laga bhut acchi baat hai isse apne dosto ke sath social media par share jarur kare.
Superb Yaar. Superb Post Keep It Dear
thanks bro google jaisa search engine kaise baanye wala ye article aapko accha laga. isse apne dosto ke sath social media site par share jarur kare.
Yes Manish of course it’s a amazing article. Thanks for sharing.
best post your thanks
Your most welcome 😀
Ramakant
Bhojpuri
sir Kya hamare name ke search engine ko social media par upload Kr sakte hai
nahi ye sirf aapke computer me hi show hoga Aur isse kahi par bhi upload nhi kar sakte
Kya Hum is ko Hamesha ke liye publish kar sakte hain ya net par Hamesha ke liye available kar sakte hain
ye apne name ke search engine ko only aap apne comuter me hi dekh sakte hai aur kisi ke computer ya laptop me ye show nahi hoga.
Irshad mansoori