Hii friends Google Assistant क्या है और कैसे यूज़ करे, ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे, दोस्तों आप जानते ही होंगे कि Google ने अपना Allo Messenger लांच किया था तब उसके साथ हमें गूगल असिस्टेंट भी मिलती थी, लेकिन अब आप बिना Allo Messenger के भी इसको यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपका फ़ोन का android version kit-kat, lollipop, nougat, oreo, pie etc होना चाहिए, आज कल सभी लोगो के पास अपना Android smartphone होता है जिसमे उन्हें बहुत सारे फीचर मिलते है लेकिन अगर कैसा हो आप अपने फ़ोन से कुछ भी बोलकर करवा सके।
मतलब की आप अगर गाने सुनना चाहते है तो आप अपने Phone को बोले कि गाने चलाओ और आपके फ़ोन में गाने चलने लगा यानि की आप चाहते है की आपका फ़ोन आपकी बात सुनी तो ऐसा संभव है Google Assistant के द्वारा आप अपने फ़ोन से बोलकर बहुत से काम करा सकते है जैसे कि कोई आपको कॉल करता है तो आप उसे बोलकर Accept और Reject भी कर सकते है और टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर है जो इसमें आपको मिलते है।
Google Assistant क्या है? Mobile Assistant in Hindi
Contents
मोबाइल से कोई भी काम कराना चाहते है तो Google Assistant से करा सकते है ये फीचर एप्पल के सिरी जैसा ही है एप्पल यूजर को अपने मोबाइल में एक असिस्टेंट फीचर मिलता है जिसका नाम सिरी है जिससे आप अपने फ़ोन को आर्डर देकर मोबाइल के बहुत से काम करा सकते है उसी तरह अभी एंड्राइड यूज़र्स के लिए भी गूगल ने अपना assistant फीचर लांच कर दिया है।
Google Assistant का यूज़ करके आप अपने फ़ोन में बहुत से काम कर सकते है जैसे Alarm Set, Weather Information, Daily Horoscope, phone tool control आदि इस प्रकार एक पर्सनल असिस्टेंस की तरह काम करती है और इससे आप अपने फ़ोन के almost सभी काम करा सकते है।
जैसा की आपने बहुत से विज्ञापन में देखा होगा कि कई लोग अपने फ़ोन से अपने schedule के बारे में पूछते है और वो उनको बताना है लेकिन पहले आप ये काम ओनली अपने Apple iPhone से कर सकते थे लेकिन अभी आप एंड्राइड फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके Voice से अपने फ़ोन को कंट्रोल कर सकते है और उससे कुछ भी करने के लिए कह सकते है।
Mobile Assistant अभी ओनली इंग्लिश लैंग्वेज में ही available है यानि आप इससे जो भी काम करना चाहते है या कोई Question पूछना चाहते है तो आपको उसे इंग्लिश में ही पूछना होगा, अगर आपको जाएदा इंग्लिश नहीं आती है तो आप Translate का यूज़ करके हिंदी सेन्टेन्स को इंग्लिश में translate करके इससे पूछ सकते है, Google Assistant से आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और आपको वो जवाब भी देता है और इससे आप अपने फ़ोन के और भी काम जैसे Camera enable, torch light enable or disable, alarm set वौइस् से कर सकते है. और इससे अपने फ्रेंड्स या किसी के भी नंबर जो आपके कांटेक्ट में सेव है उसे आसानी से Find कर उसपर कॉल कर सकते है।
जैसे आपके फ़ोन कांटेक्ट में मनीष लोधी नाम से नंबर सेव है और आपको मनीष को कॉल करना है तो आपको गूगल असिस्टेंट में कॉल मनीश लोधी बस ये ही बोलना है फिर मनीष को कॉल लग जायेगा इसी तरह आप आसानी से गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके बहुत से काम कर सकते है,
ये Artificial intelligence पर काम करता है जो की Voice Based है पहले आपने सिर्फ फिल्मों और विज्ञापन में इसके बारे में देखा होगा, लेकिन अभी आप इसे खुद अपने फ़ोन पर इस्तेमाल कर सकते है गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ Ok Google ये बोलना होता है फिर आपका Assistant रेडी हो जाता है और फिर आप इससे कुछ भी करने जैसे रेमिडेर सेट करने, call accept & Reject, song play etc कोई भी काम करा सकते है।
Google Assistant कैसे Use करे
Google Assistant एक प्रकार आपके फ़ोन का assistant रहता है ये आपके फ़ोन के almost वो सभी काम कर सकता है जो आप करते है. आप इससे अपने बारे में भी पूछ सकते है. लेकिन इससे पहले आपको इसको अपने बारे में अपनी पसंद के चीजो के बारे में बताना होगा और फिर आप इससे अपने बारे में कुछ भी पूछ सकते है.
जैसे आपका नाम क्या है आपका Favorite Color कोनसा है, ये Google का ऍप है तो ये एक Secure App है इस्सलिये आपका डाटा इससमे पूरी तरह सिक्योर रहता है. गूगल असिस्टेंट पहले Allo Messenger के साथ मिलता था लेकिन अब इसकी अलग एप्प भी प्ले स्टोर पर Available है, अब आपको अल्लो मैसेज को इनस्टॉल करने के जरुरत नहीं है. बिना मैसेंजर के भी आप गूगल असिस्टेंट Use कर सकते है,
जायदातर लोग अपने कुछ कामो को करने के लिए असिस्टेंट रखते है जो वो उनके कामो को करते है और इसका चार्ज भी देना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपने फ़ोन को भी अपना असिस्टेंट बना सकते है सिर्फ आपको अपने फ़ोन में असिस्टेंट ओपन करने के बाद उससे जो काम कराना चाहते है वो कहना होता है।
फिर आपका फ़ोन खुद ही वो काम करने लगेगा यानी कि जैसे अगर आपको किसी अप्प को ओपन करना है लेकिन अगर आपके मोबाइल में बहुत सारे अप्प्स है और आप उस अप्प को जल्दी से जल्दी ओपन करना चाहते है तो आपको अपने डिवाइस में Google Assistant को ओपन करना है और उस अप्प का नाम बोलना है वो अप्प ऑटोमेटिकली ओपन हो जाएगा, जैसे अगर आप यूट्यूब ओपन करना चाहते है तो आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के बाद में Youtube बोलना है और फिर यूट्यूब का अप्प ओपन हो जाएगा इसी तरह कोई भी अप्प या गेम जो आपके डिवाइस में है उसे ओपन करना चाहते है
उसे असिस्टेंट से बोलकर ओपन कर सकते है। ऐसे ही और भी बहुत सारे फीचर जैसे अपने फ्रेंड्स को कॉल करना, गेम, कोई भी जानकारी सर्च करना आदि बहुत से कामो में इसका यूज़ कर सकते है।
गूगल असिस्टेंट चालू कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने android phone में प्ले स्टोर से google assistant नाम का एक एप्प डाउनलोड करना है इस एप्प को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे।
- इसे डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद अब आपको अपने फ़ोन की होम key को hold करना है अब आपको यहाँ असिस्टेंट का ऑप्शन दिख जायेगा. अब इस्सके राइट में turn on पर क्लिक करदे।
- टर्न ऑन पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करदे।
- अब आपसे आपके फ़ोन की वेब एंड अप्प्स एक्टिविटी, डिवाइस इनफार्मेशन, लोकेशन हिस्ट्री, वौइस् & ऑडियो एक्टिविटी एटक की परमिशन मांगी जाएगी इन एप्प परमिशन से ही Google Assistant सही अच्छे से वर्क कर पायेगा,अपने फ़ोन की All Permission देने के किये Yes I m वाले बटन पर क्लिक करदे।
- अपने वौइस् को रेकग्निजे करना है इस्सके लिए Get Started पर क्लिक करदे।
- अब आपको Listening… say “Ok Google” दीखेगा इस्सके मतलब है की आपको ok google बोलना है यहाँ आप 3 बार ओके गूगल बोले।
- अब जब 3 बार ok google बोल लेंगे, तब Listening की जगह कम्पलीट लिखा आने लगेगा. फिर आपको 1 बार और ok google बोलना है. एंड अगर आप ये सब नहीं करना चाहते है तो आप do it लेटर पर भी क्लिक कर सकते है।
- google assistant होम स्क्रीन पर क्या चल रहा है इस्सकी एक्टिविटी को मैनेज करने की परमिशन मांगेगा कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
- नाउ फ्रेंड्स आपकी गूगल असिस्टेंट रेडी है अब अपने फ़ोन की होम बटन को होल्ड करेंगे तो यहाँ आपको असिस्टेंट दिखने लगेगा. अब इस माइक आइकॉन पर क्लिक करके आप इससे कुछ भी काम बोल सकते है।
- जैसे मैंने गूगल असिस्टेंट से बोला की what can you do ? मतलब तुम क्या कर सकते हो तो उसने आंसर दिया Here are some thing to try stay in touch show photo etc means इससे आप अपने कांटेक्ट में जो भी नंबर है उनको कॉल कर सकते है आपको बस जिससे कॉल करना है उसका नाम बोलना होगा जैसे जैसे कॉल मनीष ,और आप इससे अपने last week के फोटो भी देख सकते है ऐसे बहुत से काम google assistant से कर सकते है।
- ऐसे ही अगर आपको इंटरनेट वाली पिक्चर देखनी है तो वेब इमेज बोलना है और इससे अलार्म भी सेट कर सकते है।
Google Assistant हिंदी में कैसे करे
पहले आप गूगल असिस्टेंट केवल English Language मे ही उपयोग कर सकते थे लेकिन अभी ऐसा नही है अभी आप हिंदी लैंग्वेज में भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते है, यानी आप हिंदी भाषा मे ही गूगल असिस्टेंट को किसी भी काम को करने के इंस्ट्रक्शन दे सकते है,
जायदातर लोग जो फ़ोन भी हिंदी लैंग्वेज में यूज़ करते है उनके लिए ये फीचर काफी अच्छा है और आप भी अगर Google Assistant Hindi Me Kaise Kare, या हिंदी में इससे बात कैसे करे इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो बहुत ही आसान है, वैसे तो गूगल असिस्टेंट आपके गूगल अकाउंट से ही कनेक्टेड रहता है और इससे आप अपने बारे में पूछते है ।
तो ये आपको आपके बारे में बता देता है जैसे अगर आप google assistant से पूछते है कि आपका नाम क्या है या आपकी उम्र कितनी है तो ये सभी बातें भी ये बता देता है क्योकि गूगल अकाउंट बनाते समय आपसे आपकी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे name, date of birth आदि भी पूछा जाता है।
इसलिए अगर आप गूगल असिस्टेंट को हिंदी में यूज़ करना चाहते है तो आपका जो भी गूगल अकाउंट इससे कनेक्टेड है उसकी लैंग्वेज को हिंदी करने के बाद इसको भी हिंदी में चला सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Mobile Assistant को Hindi में कैसे सेट करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में google assistant को ओपन करे फिर यहां पर आपको राइट साइड वाली आइकॉन पर क्लिक करना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन होंगे जिनमेसे आपको अपने अकाउंट वाली आइकॉन पर क्लिक करना है फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे setting पर क्लिक करदे।
- Setting पर क्लिक करने के बाद गूगल अकाउंट के सेटिंग में पहुँच जायेगे यहां पर assistant वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे यहां पर लैंग्वेज वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर Choose Language For Speaking to your assistant वाला ऑप्शन दिखेगा जिसमे English लैंग्वेज पहले से सेलेक्ट होगी आपको उसपर क्लिक करना है फिर वहां पर बहुत सारी लैंग्वेज दिखेगी जिनमेसे आपको Hindi language सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करेगे सभी जानकारी हिंदी में दिखने लगेगी और गूगल असिस्टेंट भी हिंदी में हो जाएगा ,फिर इससे आप हिंदी में बात कर सकते है और अगर आपको कोई जानकारी चाहिए जैसे कि weather information पता करना है तो इससे हिंदी में ही पूछ सकते है कि मौसम कैसा है ये आपको अपने प्लेस के weather के बारे में बता देगा।
अभी आप Google Assistant Hindi Me Kaise Chalaye ये आप सीख ही गए होंगे।
Conclusion –
Friends Google Assistant क्या है और कैसे काम कैसे करता है वाला ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे।
बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने, कृपया मेरा आर्टिकल भी पढ़ें
j2006 Samsung mobail me app nahi aa raha
konsa app nahi aa raha question thoda detail me batao
Good job