Gmail से Email कैसे भेजे, अगर आप कोई जॉब करते है तो डेली बहुत सारे Mail Send करते होंगे, अधिकतर सभी लोगो की Gmail ID होती है जिससे आप गूगल के प्रोडक्ट जैसे Play Store, Drive, Gmail, Contacts सभी को यूज़ कर सकते है, और आज भी में आपको जीमेल अकाउंट से ईमेल सेंड करने के बारे में बताने वाला हु,
Mail Send करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म है जैसे Yahoo, Yandex आदि लेकिन सबसे अच्छा और आसान जीमेल ही है, सभी लोगो की जीमेल आईडी होती है और इसमे आप Text के साथ दूसरी फाइल जैसे डॉक्यूमेंट फोटोज आदि भी सेंड कर सकते है।
Email कैसे भेजे ( ईमेल भेजने का तरीका )
Contents
Email के द्वारा Text Message, Documents, Image, Video आदि भेज सकते है, इससे आप 25 MB तक की कोई भी फ़ाइल भेज सकते है, और अगर आपकी फ़ाइल का साइज 25 MB से जाएदा से है तो उसे गूगल ड्राइव में अपलोड करके जीमेल से सेंड कर सकते है,
यहाँ पर आपको स्मार्टफोन और कंप्यूटर से ईमेल कैसे कैसे इसी के 2 तरीके बताऊंगा।
1. Mobile से Email कैसे भेजे
- अपने फोन में Gmail App को ओपन करना है, इसके बाद Compose पर क्लिक करे।
- To – इस ऑप्शन में आपको उस पर्सन का ईमेल आईडी लिखना है, जिसे Mail भेजना चाहते है।
Important – To में आपको Down Arrow दिखता है, इसपर क्लिक करने पर CC और BSC यह 2 ऑप्शन दिखने लगते है, जिनका उपयोग करके आप बहुत सारे लोगो एक ही Email भेज सकते है।
- Subject – जिस भी विषय या टॉपिक पर आपका जीमेल है उसे Subject में लिख सकते है, उदहारण के लिये अगर अपने फ़ोन के कॉन्टेक्ट्स को जीमेल से शेयर कर रहे है तो Subject में My Contacts भी लिख सकते है, इसी तरह आप भी कुछ शब्दों में Subject लिख सकते है।
- Compose Email – इसमे आपको अपना मैसेज लिखना है, यानी आप ईमेल के द्वारा जो भी मैसेज भेजना चाहते है उसे यहाँ पर लिख सकते है।
- Attachment Icon – इसमे आपको Attach File और Insert From Drive यह 2 ऑप्शन मिलते है।
- Attach File – इस ऑप्शन से आप अपने ईमेल में कोई भी 25mb या इससे कम साइज का इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि अटेच कर सकते है।
- Insert From Drive – अगर बड़ी साइज की फ़ाइल Email से भेजना चाहते है तो उस फ़ाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड करने के बाद इस Insert From drive वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।
इसके बाद ईमेल भेजने के लिए Send Icon पर क्लिक करे।
2. Computer से Email कैसे Send करे
- सबसे पहले Gmail पर जाने किये निचे बटन पर क्लिक करे।
- यहाँ अपना Email ID डाले और Next पर क्लिक करे।
- यहाँ Enter Your Password में अपना पासवर्ड करने के बाद Next पर क्लिक करे।
- अपने Gmail Account में लॉगइन हो जायेंगे यहाँ होमपेज पर राइट साइड में आपको Compose का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- To- यहाँ आप जिसे Email Send करना चाहते है उसका ईमेल एड्रेस डालें।
- Subject में आपको Topic डालना है, यानि आपका Mail का किस टॉपिक पर है वो Topic पर लिख सकते है।
- यहाँ आप Mail के द्वारा जो मैसेज भेजना चाहते है, वो मैसेज यहाँ लिखना है।
- इस Attacthment File Icon पर क्लिक करके अगर कोई डॉक्यूमेंट फोटो वीडियो आदि भी Email के साथ Send करना चाहते है तो वो इस आइकॉन पर क्लिक कर ऐड कर सकते है।
- सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद में Send पर क्लिक करे।
- Gmail में Contact Number Save कैसे करते है
- Gmail में Photo Save करने का तरीका
- Google पर Photo Upload करना सीखे
- Yahoo Mail ID कैसे बनाये
इस तरह आप आसानी से सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर Gmail से किसी को भी Email भेज सकते है और किसी के द्वारा प्राप्त ईमेल को आप होमपेज पर इनबॉक्स में देख सकते है और इनबॉक्स में अगर Mail न मिले जो स्पैम फोल्डर में चेक कर सकते है।
Really helpful information… Thanks a lot and keep helping like this