इंटरनेट पर Photo , Video आदि को स्टोर करने के लिये बहुत सारे Cloud Storage Platform उपलब्ध है, जिनमे आप अपनी Media Files और Document को Online Store कर सकते है, और उन्हें कभी भी देख सकते है, जायदातर लोग अपने डाटा को ऑनलाइन स्टोर करने के Google Drive, Dropbox आदि का यूज़ करते है, यह प्लेटफार्म Free Online Storage प्रदान करते है, यानी कि आप इनमें अपने जिस भी डाटा को स्टोर करते है उसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नही लगता है, जायदातर लोग किसी भी प्रकार की फ़ाइल को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए Google Drive का उपयोग करते है और इसका अप्प लगभग सभी एंड्राइड डिवाइस में मिल जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप Gmail में Photo Save कैसे करे, वैसे तो सभी जीमेल का उपयोग किसी को Mail भेजने के लिए करते है, या जीमेल आईडी का उपयोग किसी साइट या एप्प में अकाउंट बनाने के लिए भी किया जाता है, लेकिन इसका यूज़ करके आप अपनी photo, Video या किसी भी डॉक्यूमेंट को Save करने के लिए भी कर सकते है, इसका फायदा यह होता है कि आपकी फ़ोटो ऑनलाइन स्टोर रहती है जिसे आप अपने किसी भी डिवाइस से देख सकते है।
Gmail में Photo कैसे Save करे ?
Contents
जैसा कि आप जानते होंगे कि जब भी आप Gmail से किसी को Mail Send करते है तो आपको Attach File वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे की आप किसी भी फ़ाइल को Mail में Add करके भेज सकते है, यानी कि आप किसी Photo, Video, Text Document आदि फाइल्स को जीमेल के द्वारा भेज सकते है, इससे आप 25 MB तक ही फ़ाइल को किसी के भी ईमेल पर भेज सकते है,
अगर किसी फ़ाइल का साइज 25MB से जाएदा है तो उसे Attachment में Add नही कर सकते है, Gmail में Photo Save करने के लिए आपको Drive का उपयोग नही करना होता है, Google Drive में यूज़र्स को 15GB storage मिलती है, और इसमें आप Images, Video, Audio आदि किसी भी Data को Store कर सकते है, लेकिन आप अगर ऑनलाइन अपने कुछ ही फोटो को सेव करना चाहते है तो Gmail के द्वारा कर सकते है, और कोई भी आसानी से अपने किसी भी डिवाइस से डेस्कटॉप, मोबाइल आदि से जीमेल को यूज़ कर सकता है।
Gmail में Photo Save कैसे करे ? जीमेल में फ़ोटो, डॉक्यूमेंट को सेव करने का तरीका
Google Drive की तरह जीमेल में आपको फ़ोटो को अपलोड करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, इसमें Photo Save करने के लिए आपको उसे Gmail से अपने Email Id पर भेजना होता है, अगर आपके दो ईमेल अकाउंट है तो आप अपने एक ईमेल अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर mail Send कर सकते है और उसमे Photo, Document आदि को Attach कर सकते है, यह एक बहुत ही सरल तरीका है, जिससे कि आप बिना किसी Online Storage प्लेटफार्म के भी अपने जीमेल अकाउंट में फाइल्स को सेव करके रख सकते है और उन्हें कभी भी देख सकते है और मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है,
जायदातर लोग अपने Contacts का बैकअप लेने के लिए भी इसी मेथड का उपयोग करते है, आप अपने मोबाइल के सभी Contacts की Vcf File बनाकर उसे अपने जीमेल अकाउंट पर Mail कर सकते है और फिर इससे आप कभी भी किसी भी डिवाइस में अपने Contacts का Backup Files देख सकते है और उस फ़ाइल से किसी भी डिवाइस में अपने Contacts को Restore कर सकते है, इस तरह Gmail में सिर्फ Photo Save ही नही कर सकते है बल्कि किसी भी Media, Document आदि को भी save किया जा सकता है और इसके लिये आपको डेस्कटॉप में जीमेल को ओपन नही करना होता है बल्कि मोबाइल में जीमेल एप्प से ही फ़ोटो को सेव कर सकते है।
Gmail में Photo Save कैसे करे ?
- अपने Phone में Gmail App को ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर आपको Compose वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी Mail लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, To वाले ऑप्शन में आपको अपने दूसरे जीमेल अकाउंट का Email Id लिखना है,
- Subject वाले ऑप्शन में आपको कोई भी सब्जेक्ट लिख देना है लेकिन आप Subject ने फ़ोटो से रिलेटेड कोई नाम लिखेंगे तो आप अपनी Photos को आसानी से फाइंड कर पाएंगे, जिस भी कैटेगरी से संबंधित आपकी Pictures या Document है उसका नाम यहां पर लिख सकते है, जैसे डॉय Subject में आप My Pictures भी लिख सकते है।
- इसके बाद आपको Attachment वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है, यहां पर Attach File वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको अपने फ़ोन की सारी फ़ाइल दिखने लगेगी, अगर आप अपनी Photo को Gmail में Save करना चाहते है तो यहां पर Photos वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, और अपनी जिन भी Photos को Attach करना चाहते है उनपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपकी फोटोज़ यहां पर Compose Email वाले ऑप्शन में दिखने लगेगी, आपको Send Email वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपको अपने दूसरे ईमेल को ओपन करना है यहां पर आपको एक Mail आया होगा, जिसमे आपकी फ़ोटो होगी।
इस तरह से आप इन Photos को कभी भी देख सकते है, और अपने किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है।
निष्कर्ष –
Gmail में Photo Save कैसे करे, इस मेथड से आप 25MB तक की फाइल को जीमेल में सेव कर सकते है, यानी कि एक मेल में आप से जाएदा 25MB तक कि कोई भी पिक्चर, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को जोड़ सकते है और अगर आपको बड़ी साइज की फ़ाइल या Large File को Online Store करना है तो उसे Drive में कर सकते है, और कभी भी अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस में भी देख सकते है, आपको जो Photo Save करने के लिए Email अपने दूसरे अकाउंट पर भेजा, उस Email को।आसानी से फाइंड करने के लिए उसे कर सकते है, इसके लिए जिस भी Mail को Favorite बनाना चाहते है, उस Mail पर क्लिक होल्ड करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Add Star वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद वो ईमेल Starred में दिखने लगेगा।
दोस्तो Gmail में Photo save कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।