Gmail में Chat कैसे करे ( जीमेल से चैट करने का तरीका हिंदी में )

0
gmail me chat kaise kare in hindi

अगर आप सिर्फ Email भेजने के लिए यानी कि किसी को Mail Send करने के लिये ही जीमेल का उपयोग करते है तो Gmail से Chat कैसे करे इसके बारे में नही जानते होंगे, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप्प पर दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है, लेकिन क्या ऐसे ही जीमेल पर चैट की जा सकती है, क्योकि इसमे आपको सिर्फ Mail भेजने के लिये ऑप्शन दिया रहता है, और आप किसी के मेल का Reply भी कर सकते है, लेकिन यह मैसेंजर जैसा नही है,

क्योकि आप किसी पर्सन को Email भेजते है तो वो पर्सन उस ईमेल को कब देखेगा, या कब उसका रिप्लाई करेगा, यह आपको नही पता होता है, लेकिन WhatsApp पर आप जब आप किसी से Chat करते है तो किसी पर्सन को आपने मैसेज भेजा उसने मैसेज सीन कर लिया है या नही ये चेक कर सकते है, लेकिन क्या ऐसा Gmail में भी संभब है कि किसी को आप जीमेल पर मैसेज करे और उसने आपका मैसेज देखा या नही यह पता कर सके, इसके लिए इसमें चैट को Enable कर सकते है, और किसी के भी साथ भी दूसरे मैसेंजर की तरह ही चैट कर सकते है।

Gmail में Chat कैसे करे ?

Contents

Gmail में चैट को इनेबल करने के बाद आप किसी भी पर्सन से मैसेंजर की तरह ही Chat कर सकते है, इसमे भी आपको मैसेज लिखने के लिए Text Box, Emoji, Photo, Video आदि Send करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और चैट में Gif भेजने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आपको Space Create करने के लिए ऑप्शन भी मिलता है, जिसे सरल शब्दों में ग्रुप भी कह सकते है, Space का आप कोई भी नाम और प्रोफाइल फोटो रख सकते है

और इसमे अपने सारे फ्रेंड्स को ऐड कर सकते है और उन सबके साथ मे एक साथ Chat कर सकते है, जिस तरह से दूसरे मैसेंजर में अगर आप किसी को मैसेज भेजना चाहते है तो उसका Number या Contact आपके डिवाइस में होना चाहिए तभी उसे मैसेज भेज सकते है, इसी तरह ही Gmail में जिस भी पर्सन से चैट करना चाहते है या उसे मैसेज भेजना चाहते है उसका Email लिखना होता है, और फिर उसे मैसेज कर सकते है, और आप जो Email लिखते है वो जीमेल पर भी बना होना चाहिए तभी चैट कर सकते है।

Gmail में Chat कैसे करे ( जीमेल से चैट करने का तरीका हिंदी में )

Gmail App में Mail और Google Meet यह 2 Tabs ही मिलती है, जबकि आप चाहे तो Chat और Space की Tabs भी जीमेल में ऐड कर सकते है, इससे आप किसी को ईमेल भेजने के साथ ही उससे मैसेंजर की तरह चैट भी कर सकते है या आप एक से अधिक लोगो के साथ मे जीमेल पर बात करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है, इसके लिए आपको दूसरे एप्प का उपयोग नही करना होता है बल्कि यह फीचर जीमेल एप्प में ही मिल जाता है, जिसे सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते है, इस Chat फीचर को इनेबल करने के बाद आप किसी का Email लिखकर उसे मैसेज कर सकते है और जिसे आप कोई भी संदेश भेजते है उसे Message Request में आपका मैसेज प्राप्त होता है,

जिसे देखकर वो पर्सन आपके मैसेज का रिप्लाई कर सकते है, यहां पर आपको WhatsApp, Messenger की तरह ही चैटिंग फीचर मिल जाता है, यानी कि आपका मैसेज सीन हुआ या नही इसे चेक कर सकते है, और जिसे आपने Message किया है वो Active है या नही इसे भी Check कर सकते है, इसमे आप एक से जाएदा ग्रुप भी बना सकते है, जिनको Space कहा जाता है, आपने जितने भी Space बनाये है उन सभी को आप Space वाली Icon पर क्लिक करके देख सकते है, इसी तरह आपकी चैट को देखने के लिए Gmail में Chat वाली आइकॉन पर क्लिक कर सकते है, आपने जितने भी लोगो के साथ Conversation की होगी, यहां पर दिखने लगेंगे।

Gmail में Chat Enable कैसे करे ?

  • सबसे पहले Gmail App को अपडेट करले, क्योकि यह फ़ीचर नए अपडेट में ही मिलता है, इसके लिए प्लेस्टोर में जीमेल लिखकर सर्च करे और Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे अपडेट करले।
gmail me chat kaise karte hai
  • इसके बाद अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन करे, और यहां पर Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर Starred, Important, Sent, Schedule आदि ऑप्शन दिखेगे, नीचे स्क्रोल करने पर Settings वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
gmail se chat kaise karte hai
  • Settings में आपको अपने Gmail Accounts दिखेगे, अपने जिस भी जीमेल अकाउंट पर Chat फ़ीचर को इनेबल करना चाहते है, उसपर क्लीक करे।
enable chat option in gmail
  • इसके बाद यहां पर आपको अकाउंट, इनबॉक्स, नोटिफिकेशन आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, और स्क्रॉल करने पर General Option में Chat नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल करदे।

अभी Gmail के होमपेज पर चैट और स्पेस वाले 2 tabs दिखने लगेंगे।

Gmail में Chat करने का तरीका –

tap on new chat option in gmail
  • जीमेल को ओपन करने के बाद चैट टैब वाले आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको New Chat ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on person and space option
  • इसके बाद यहाँ पर Create a Space, Browse spaces, message Requests आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहां पर सर्च बार मे Person Or Space वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर आप जिस को भी मैसेज भेजना चाहते है उसका ईमेल आईडी लिखे, फिर उसका ईमेल दिखने लगेगा, उसपर क्लिक करे।
gmail se chat karne ka tarika
  • इसके बाद आपको Message भेजने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा, आप कोई भी Text लिखकर send कर सकते है और Image वाले आइकॉन पर क्लिक करके Photo / Video भी Send कर सकते है, और Voice Call और Video Call वाले Icon भी दिखेगे, जिससे कि आप वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते है।

Gmail में Group Chat कैसे करे ( Using Space )

अपने एक से अधिक दोस्तो के साथ मे Gmail पर कम्यूनिकेट करने के लिए Space का उपयोग कर सकते है, जिस तरह से व्हाट्सएप्प ग्रुप बना सकते है और उसमे मेंबर्स को ऐड कर सकते है उसी Space भी एक ग्रुप की तरह ही होता है, जिसमे आप दो या उससे अधिक लोगो को भी ऐड कर सकते है और उन के साथ एक साथ बात कर सकते है।

tap on new space option
  • Gmail को ओपन करने के बाद यहां पर Space वाले आइकॉन पर क्लिक करे और new Space वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on create a space
  • इसके बाद Create a Space वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे।
create space
  1. Profile Photo – यहां पर आप किसी भी Picture को Space में लगाना चाहते है उसे अपने डिवाइस से सिलेक्ट करके अपलोड कर सकते है।
  2. Space Name – यहां पर आपको अपने ग्रुप का नाम।लिखना है जिसमे आप Chat Group या Conversation कुछ भी लिख सकते है।
  3. Description – अगर आप अपने Space के बारे में कुछ लिखना चाहते है तो यहाँ पर लिख सकते है, ये ऑप्शन Optional है, इसको भरना आवश्यक नही है।
  4. Next – space Name, Description आदि लिखने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Search People – इसमे आपको अपने फ्रेंड का ईमेल लिखना है जिसको Space में add करना चाहते है, इसके बाद आपको उसका ईमेल दिखेगा, जिसपर क्लिक करके करदे, और फिर दुबारा Space में Add करने के लिए अपने दूसरे फ्रेंड या किसी का Email लिखे, इस तरह से आप अपने जितने भी फ्रेंड को स्पेस में ऐड करना चाहते है उन्हें चुन सकते है और Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद सफतलतापूर्वक space Create हो जाएगा, और अपने Friends में साथ मे एक साथ Chat कर सकते है, यहां पर Files और Tasks वाले ऑप्शन भी दिखेगे, जिससे आप Drive से अगर किसी फ़ाइल को Space में share करना चाहते है तो फाइल्स वाले ऑप्शन में जाकर My Drive वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद जिस भी फ़ाइल को Send करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेंड कर सकते है।

निष्कर्ष –

Gmail में Chat कैसे करे, इस फीचर का उपयोग करके आप चैट के द्वारा जिसको भी Message भेजते है उसके जीमेल अकाउंट पर Chat Enable होना चाहिए तभी उसको आपका मैसेज दिखेगा, इसी तरह ही Space में भी जब किसी को Add करते है तो उसको Request मिलती है, जो कि Browse Space में दिखती है, और जिसे Join करने के लिए भी ऑप्शन रहता है और Block करने में लिए भी ऑप्शन रहता है।

दोस्तो Gmail में Chat कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here