Gmail ke All Mail Delete Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट पर भहुत से कामो को करने के लिए जैसे सोशल मीडिया एकाउंट बनाने, किसी साइट पर एकाउंट बनाने, फ़ाइल को स्टोर करने आदि बहुत से कामो में ईमेल का यूज़ होता है, वैसे तो बहुत से प्लेटफार्म जो ईमेल सर्विस प्रोवाइड करते है,
लेकिन उनमेसे कुछ ही ईमेल प्लेटफार्म ऐसे है जो लोकप्रिय है, जैसे गूगल, याहू आदि, गूगल की सभी सर्विसेज को यूज़ करने के लिए मेल आईडी की जरूरत होतो है, और ये आईडी भी बनाना बहुत आसान होता है, अपने नाम,मोबाइल नंबर आदि का यूज़ करके आसानी से अपना अकॉउंट बना सकते है,
जीमेल अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी पर्सन को ईमेल भेज सकते है और किसी भी पर्सन से प्राप्त कर सकते है, ये एक अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी पर्सन आसानी से और बहुत ही कम समय
मे संदेश भेज और प्राप्त कर सकता है, और भी बहुत से फीचर है जो यूज़र्स को इस अकाउन्ट में मिल जाता है।
- Deleted / Disable / Locked Gmail Account Recover कैसे करे
- Google 2 Step Verification क्या है और कैसे इनेबल करे
Gmail Ke Ek Sath Sabhi Email Delete Kaise Kare ?
Contents
बहुत से लोगो को के जीमेल अकाउंट कई सारे मेल आते रहते है जो कि काम के नही होते है जैसे कि शॉपिंग साइट वाले, सोशल मीडिया अकॉउंट वाले आदि, और ये Mail ऐसे ही आपके इनबॉक्स में रहते है और जगह घेरते है, वैसे तो जायदातर लोग अपने अकॉउंट के जायदातर मेल को खुद से ही डिलीट कर देते है
लेकिन कुछ लोग जो अपने अकॉउंट को बहुत कम यूज़ करते है या जिनके पास में उन्हें डिलीट करने का टाइम नही होता है उनके जीमेल अकाउन्ट पर बहुत से फालतू के ईमेल एलक्ठ्ठा हो जाते है, ऐसा बहुत से कारण की वजह से हो सकता है,
लेकिन अगर आप एक साथ अपने सभी Unwanted Mail को डिलीट करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और इसके लिए यहाँ पर में आपको 1 नही बल्कि 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु और इसके लिए आपको न ही किसी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और न ही किसी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
वैसे तो अगर आपके जीमेल अकाउंट पर जाएदा मेल नही है तो उन्हें एक एक करके भी डिलीट कर सकते है लेकिन अगर आपके इनबॉक्स में 3000 से 5000 Email या इससे भी जाएदा है
तो उनको एक एक करके रिमूव करने में बहुत जाएदा समय लग जायेगा, इसलिए यहां पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप कुछ ही सेकंड में इन्बॉक्स के All Mail Delete कर सकते है, Google Gmail एक बहुत ही लोकप्रिय ईमेल प्लेटफार्म है क्योकी इसका यूज़ करना बहुत सरल है और इसे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में यूज़ कर सकते है इसके अलावा यहां पर आपको और भी बहुत सारे फीचर जैसे शेड्यूल, कांफिडेंटियल आदि मिल जाते है जो कि यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद होते है।
Gmail Ke Ek Sath All Mail Delete Kaise Kare ? ( Using Mobile )
- मोबाइल के जीमेल के सभी ईमेल को एक साथ डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल की डेस्कटॉप साइट को मोबाइल में ओपन करना होगा इसके लिए अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे और 3 लाइन ( मेनू ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और डेस्कटॉप साइट वाले बॉक्स पर टिक करदे।
- फिर अपने ब्राउज़र में gmail.com की साइट पर जाए और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
- अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने के बाद यहां पर आपको सर्च बॉक्स वाला ऑप्शन शो करेगा इस सर्च बॉक्स में आपको जितनी भी डेट से पहले के All Mail Delete करने है उतना डेट लिखना है जैसे कि Before:2020/01/01 ऐसा सर्च बॉक्स में लिखकर आप 2020 के पहले के सभी ईमेल को एक साथ डिलीट कर सकते है, Before:year/month/day इसमें year/ month/ day में आपको वो साल, महीना और दिन एंटर करना है जिसके पहले के सभी मेल एक साथ डिलीट करना चाहते है, जैसे अगर आप 2020 के पूरे मैसेज डिलीट करना चाहते है तो Before:2021/01/01 ऐसा लिखना होगा। इसके बाद वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
- फिर आपको अपने सभी ईमेल शो करेगे जिनको एक साथ डिलीट करने के लिए सेलेक्ट वाले बॉक्स पर क्लिक करदे।
- सेलेक्ट वाले बॉक्स पर क्लिक करने के बाद राइट साइड में select All The Conversation That Match this Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर ऊपर की साइड में डिलीट वाला आइकॉन शो करेगा इस आइकॉन पर क्लिक करदे।
- उसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप सच मे अपने सभी ईमेल को एक साथ मे डिलीट करना चाहते है ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
- अभी आपके सभी मेल एक साथ डिलीट हो जायेगे।
Important – अगर आपके एकाउंट में कोई जरूरी मेल है तो उसका बैकअप लेले क्योकि एक बार उसको डिलीट करने के बाद उसे फिरसे रिकवर नही कर पाएंगे।
Gmail Account Ke Sare Mail Ko Ek Sath Delete Kaise Kare ? ( Using Computer )
मोबाइल से मेल डिलीट करने का तरीका तो जान गए होंगे लेकिन अगर आप कंप्यूटर यूज़र्स है तो यहां पर में आपको एक और भी बहुत ही सरल तरीका बताने वाला हु जिसके लिए न ही आपको डेट को सर्च करना होगा और अपने जीमेल अकाउंट के ALL Mail Delete कर पाएंगे।
- अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जीमेल की साइट पर जाए और अपने उस अकाउंट में लॉगिन करे जिसके सभी मेल को डिलीट करना चाहते है।
- फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद सेलेक्ट वाला बॉक्स शो होगा इसपर क्लिक करड़े इससे आपके Gmail के 50 Message ही सेलेक्ट होंगे और राइट साइड में “Select all 1000 conversation in inbox” ऐसा शो करेगा आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से आपके जीमेल अकाउंट के जितने भी ईमेल होंगे वो सभी सेलेक्ट हो जायेगे, और फिर आपको कुछ आइकॉन शो करेगे जिनमेसे डिलीट वाले आइकॉन पर क्लिक करदे ।
Conclusion –
Gmail Account Ke Ek Sath All Mail Delete Kaise Kare In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा, और इसके लिए आपको न ही किसी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और न ही किसी वेबसाइट पर जाना होगा।
दोस्तो Gmail Account Ke All Mail Delete Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।