गेम को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर कई सारी साइट है, जिन्हें मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में उपयोग कर सकते है, Game Download कैसे करे इसका तरीका बताऊंगा, आज कल हर कोई अपने फोन और कंप्यूटर में ऑनलाइन गेम खेलते है,
PUBG, Free Fire, Clash Of Clans, Minecraft आदि गेम खेलना अधिकतर लोग पसंद करते है, और यह मोबाइल और कंप्यूटर सभी डिवाइस में चलते है, जायदातर लोग बडी स्क्रीन पर गेम खेलना पसंद करते है, और किसी भी साइट से से इनको डाउनलोड करने लगते है, लेकिन बिना किसी साइट के भी Pc Games Download कर सकते है, यहाँ पर उन सभी तरीको के बारे में बताऊंगा, जिनका यूज़ कर सकते है।
- Game कैसे बनाते है
- Mobile में Carrom कैसे खेले
- Cartoon Video बनाने का तरीका
- Default Apps क्या होती है
Game Download Kaise Kare ( ऑनलाइन गेम डाउनलोड करना है )
Contents
गेम डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का उपयोग करना होता है, इनमे हज़ारों की संख्या में ऑनलाइन गेम मिल जाते है जिन्हें एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है।
Android Mobile में Action, Adventure, Arcade, Board, Racing, Music, Puzzle आदि अलग अलग प्रकार की गेम की कैटेगरी होती है, इसी तरह Computer में भी Platform Game, Multiplayer Online, Strategy, Simulation, Rhythm आदि कैटेगरी होती है, प्लेस्टोर और माइक्रोसॉफ्ट से गेम डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही सरल होता है, और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी साइट पर भी नही जाना होता है, और कुछ सेकंड में किसी भी Game को Download और Install कर सकते है।
यह ऐप्प स्टोर डिवाइस में पहले से इनस्टॉल होती है, यानी कि आपको इनमे सिर्फ अकाउंट से लॉगिन करना होता है, और इनका यूज़ कर सकते है।
Mobile Game Download कैसे करे ( Play Store )
- प्लेस्टोर से Game Download करने के लिए इसमे Google Account से sign in करना होता है, और गूगल अकाउंट से लॉगिन करने के बाद में प्लेस्टोर को एक्सेस कर सकते है।
- अपने एंड्राइड मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करने के बाद Games पर क्लिक करे, इसके बाद Games वाला सेक्शन ओपन हो जाएगा, यहाँ पर बहुत सारे गेम्स दिखने लगेंगे।
- अगर आपको कैटेगरी देखनी है तो यहां पर ऊपर की साइड में थोड़ा स्क्रॉल करने पर Categories पर क्लिक करे।
- अभी आपको Games की बहुत सारी कैटेगरी दिखने लगेंगी, इनमेसे जिस भी कैटेगरी का Game Download करना चाहते है, उस कैटेगरी पर क्लिक करे, जैसे कि आपको Puzzle गेम को डाउनलोड करना है तो यहां पर Puzzle पर क्लिक करे।
- फिर यहाँ पर आपको सारे Puzzle कैटेगरी के ही गेम दिखने लगेंगे, इनमेसे आप किसी पर भी क्लिक करके उसे इनस्टॉल कर सकते है।
- अगर आप किसी Game का नाम लिखकर उसे Download करना चाहते है, जैसे कि आप Free Fire Download करना चाहते है, तो यहाँ पर प्ले Store में Search Apps & Games पर क्लिक करे, और Free Fire लिखकर सर्च करे।
- आपको Free Fire Max दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Free Fire की सारी जानकारी दिखने लगेंगी Install पर क्लिक करे।
- अभी Free Fire Download होना स्टार्ट हो जाएगा, इसे डाउनलोड होने में थोड़ा टाइम लग सकता है, जब Downloading Process पूरी हो जाएगी तो फ्री फायर सफलतापूर्वक आपके फोन में इनस्टॉल हो जाएगा।
Computer में Game Download कैसे करे ( Microsoft Store )
कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से गेम डाउनलोड करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन करना होगा, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अपने Mobile Number से बना सकते है, इसमे आपको Full Name, Date Of Birth आदि बेसिक डिटेल को भरना होता है, और फिर इस अकाउंट से Microsoft Store को एक्सेस कर सकते है, विंडोज के सभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम ने यूज़र्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर मिलता है।
- Computer को Microsoft Store वाले आइकॉन पर क्लिक करे,
- इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को ओपन करके अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से Sign in करे।
- यहाँ पर आपको सारे Apps और Games दिखने लगेंगे, अगर किसी गेम को सर्च करना चाहते है तो यहाँ पर सर्च आइकॉन पर क्लिक करे और Game का नाम लिखे, जैसे Asphalt 9 लिखकर सर्च करेंगे, तो यह दिखने लगेगा, और Get पर क्लिक करके इसे Pc में Install कर सकते है।
- इस माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में Free और Paid Games दिखते है, लेकिन यहां पर में आपको Free Game Download करने का तरीका बता रहा हु, तो इसमें आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Top Free Games ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी सारे Free PC Games की List दिख जाएगी, इनमेसे जिस भी गेम को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते है, उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Get पर क्लिक करे, फिर वो Game आपके Pc में Download होने लगेगा, और कुछ ही सेकंड में कंप्यूटर में इनस्टॉल भी जाएगा।
PC Game Download करने की साइट
इंटरनेट पर थर्ड पार्टी साइट का उपयोग करके भी गेम को डाउनलोड कर सकते है, लेकिन इन साइट से Download किये गेम को Manually System में Install करना होता है, और कभी कभी इन Games की File Zip Format में होती है, जिसे Extract करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होता है।
Gametop ( फ्री पीसी गेम )
Gametop एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन गेम डाउनलोड करने की साइट है, इसमे यूज़र्स को Bike Games, Car Games, Colouring Games, Cooking, 3D, 2D, Building, Chess, Card, Multiplayer, Hidden Object, Mystery, Paint, Physics और No Internet Games आदि बहुत सारी Categories मिल जाती है, इसमे आप किसी भी गेम की रेटिंग को चेक कर सकते है।
My Real Games ( ऑनलाइन गेम डाउनलोड करे )
कंप्यूटर में अधिकतर लोग गेम डाउनलोड करने के लिए इसी साइट का उपयोग करते है, इससे Arcade, Car, Match, Puzzle, Hidden Object, Time Management, Card & Board आदि कैटेगरी के Game Download कर सकते है, और यह भी एक फ्री साइट है, जिसमे आप System Requirment को भी Check कर सकते है, मतलब की कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर और कितनी रैम पर यह गेम चलेगा।
FAQs –
Online और Offline Game में क्या फर्क है ?
Online Game इंटरनेट से चलते है, और इनको खेलने के लिए आपको डिवाइस में इंटरनेट कनेक्ट करना होता है, बिना इंटरनेट कनेक्ट किये इन गेम को यूज़ नही कर सकते जबकि ऑफलाइन गेम को आप बिना नेट के भी प्ले कर सकते है, इंटरनेट पर बहुत से Offline Games Available है, जिनको इनस्टॉल और यूज़ करने के Net Connection की अवश्यकता नही होती है
Game Download करने वाला Apps कौनसा है ?
मोबाइल में किसी भी गेम को डाउनलोड करने वाला ऐप्प Playstore है और Pc में Microsoft Store का यूज़ करके आप ऐप्प डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।
- Game Mode क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- iPhone में App Download कैसे करते है
- PUBG Mobile Account कैसे Delete करे
- App Share कैसे करे तरीका जाने
Game Download कैसे करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।