किसी का Whatsapp Status Delete कैसे करे, अपने Whatsapp Se Friend Ka Status Delete Kaise Kare इसी के बारे में सीखना चाहते तो सही जगह पे है। व्हाट्सएप्प मैसेंजर का यूज़ लगभग सभी लोग करते है क्योंकि इसे चलाना बहुत सरल है छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति भी व्हाट्सएप्प को चला सकता है क्योंकि इसका यूजर इंटरफ़ेस इतना आसान है जो किसी भी व्यक्ति को सरलता से समझ आ जाता है
और इससे अपने दोस्तो के साथ मे चैट करने के साथ उन्हें वॉइस और वीडियो कॉल भी किया जा सकता है। इसपर आप अपना ग्रुप यानी समूह भी बना सकते है जहां पर अपने सभी दोस्तों को जोड़ सकते है एक ग्रुप में कम से कम 2 और अधिक से अधिक 257 लोगो को जोड़ा जा सकता है। और whatsapp पर हमें एक बहुत ही कमाल का फीचर मिलता है
जिसे status फीचर भी कहते है इसमे खास बात ये है कि आप 24 hours के लिए अपनी कोई भी इमेज और वीडियो और टेक्स्ट आदि को whatsapp status में डाल सकते है यानी कि आपका स्टेटस केवल 24 hours के लिए रहता है और फिर वो ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है
ऐसा नही है कि 24 hours से पहले स्टेटस को डिलीट नही किया जा सकता है ऐसा कर सकते है
और whatsapp status में 30 second के किसी भी वीडियो और इमेज भी को अपलोड कर सकते है
अगर आपको 30 सेकंड से बढ़ा वीडियो अपने स्टेटस में डालना है तो उसे पार्ट में डिवाइड करके डाल सकते है। ये तो रही whatsapp पर status डालने की बात लेकिन यहां पर मैं आपको अपने Whatsapp से Friend का Status delete कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु।
अपने व्हाट्सएप्प से दुसरो का स्टेटस कैसे डिलीट करे ?
Contents
अगर आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट से फ्रेंड का स्टेटस डिलीट करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है क्योंकि आपका फ्रेंड अगर कोई status whatsapp पर डालता है तो वो उसके whatsapp से डालेगा
और आप अपने मैसेंजर से उसे कैसे डिलीट कर पाएंगे तो आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की में आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सभी friend का status delete कर सकते है या हटा सकते है।
यानी कि जब आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपन करेगे तो वहां पर आपके किसी भी friend का status आपको नही दिखेगा। यानी कि वो संरे status ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जायेगे। यदि आपके मन मे ये सवाल है कि क्या ऐसा करने के लिये आपको अपने contacts को डिलीट करना होगा तो contacts को डिलीट करने की कोई जरूरत नही है बिना कॉन्टेक्ट्स को डिलीट किये ही किसी का भी व्हाट्सएप्प स्टेटस अपने अकाउंट से हटा सकते है।
How To Delete Other Status On My WhatsApp in Hindi
बहुत से लोग अपने व्हाट्सएप्प पर केवल अपना ही स्टेटस देखना पसंद करते है लेकिन यदि आपका कोई दोस्त उसके व्हाट्सएप्प अकाउंट पर कोई स्टेटस डालता है तो वो भी आपको दिखता है लेकिन अगर आप अपने दोस्तों के नंबर को डिलीट नही करना चाहते हौ और न ही अपने सारे कॉन्टेक्ट्स को रिमूव करना चाहते है लेकिन चाहते है कि अपने फ्रेंड के स्टेटस को डिलीट करना चाहते है
तो जैसा कि आप जानते ही है की व्हाट्सएप्प में आपको केवल अपना status delete करने का ऑप्शन मिलता है दुसरो का नही और न ही दूसरों के स्टेटस को किसी भी प्रकार से एडिट और उनमें कोई बदलाव करने का ऑप्शन भी इसमे नही मिलता है। तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है यहां पर में जो ट्रिक बताने वाला हु उससे आप अपने whatsapp से दुसरो का status delete सरलता से कर पाएंगे।
WhatsApp Me Friend Ka Status Delete Kaise Kare
यहां पर Friend Ka Whatsapp Status Kaise Delete Kare इसके बारे में कम्पलीट जानकारी साझा करने वाला हु।। और इसके लिये किसी भी तरह की कोई भी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की जरूरत नही है इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसे बिना किसी अप्प्स को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किये और बिना किसी वेबसाइट में जाये ही दुसरो से status को अपने व्हाट्सएप्प से हटाया जा सकता है।
कुछ लोग ये सोचते है कि क्या में अपने दोस्त का स्टेटस अपने व्हाट्सएप्प से हटा सकता हु और इसके लिए क्या करना होगा तो ये बहुत सरल तरीका है जिसे आप अपने मोबाइल से ही इस्तेमाल कर सकते है और इसके लिए आपको उस व्यक्ति से मोबाइल नही लेना होगा जिसका status delete करना चाहते है और बिना अपने दोस्त से लिये ही उसके whatsapp status delete कर सकते है।
अपने WhatsApp से दुसरो का Status Delete कैसे करे ? जाने हिंदी में
आपका दोस्त या कोई भी व्हाट्सएप्प पर अपनी स्टोरीज पोस्ट करता है तो वो स्वयं ही अपनी स्टोरीज को रिमूव कर सकता है कोई अन्य यूजर उसके द्वारा पोस्ट की गई स्टोरीज को रिमूव नही कर सकता लेकिन ऐसा नही की जिसने व्हाट्सएप्प डाला है मैसेंजर से केवल वही उसे हटा सकता है अगर आपका व्हाट्सएप्प मैसेंजर कोई और व्यक्ति इस्तेमाल करे तो वो व्यक्ति भी आपके द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस को हटा सकता है।
लेकिन यहां पर में आपको जो ट्रिक बताने वाला ही उसके लिए न ही आपको अपने दोस्त के व्हाट्सएप्प की आवश्कता होगी और न ही उसके मोबाइल की, अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प से ही आप दूसरों के स्टेटस को डिलीट कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर यहां पर status वाले ऑप्शन में जाए यहां पर अपने सभी लोगो की स्टोरीज दिखेगी इन सब स्टेटस को एक एक करके देख रहे ध्यान रखे कि आपको सभी स्टोरीज देखनी है एक भी स्टोरीज ऐसे न बचे जो आपसे छूट गयी हो।।
- अपने सभी दोस्तो के व्हाट्सएप्प स्टेटस को देखने के बाद अपने मोबाइल का data off करदे यानी कि अपने डिवाइस का internet off करके उसे इंटरनेट से disconnect करदे।।
- फिर अपने मोबाइल की setting में जाये यहां पर नीचे स्क्रॉल करने के बाद more setting वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे। और यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे app manager वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- App manager में जाने के बाद यहां पर अपने मोबाइल के सभी अप्प्स दिख जायेगे नीचे स्क्रॉल करे whatsapp messenger भी यहां पर होगा उसपर क्लिक करे। फिर whatsapp पर क्लिक करने के बाद यहां पर उसके नीचे force stop और uninstall वाले ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे force stop पर क्लिक करदे।।
- फिर आपको दुबारा अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है और more setting ऑप्शन पर क्लिक करना है more setting में जाने के बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे Date And Time वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
- यहां पर पहले से automatically Set Date And Time सेलेक्ट होगा या auto वाला ऑप्शन इनेबल होगा इसपर क्लिक करके इस ऑप्शन को disable करदे। और फिर set date पर क्लिक करके 2 से 4 दिन आगे की date select करे जैसे आज से 2 दिन के बाद की तारीख को सेलेक्ट करे यानी कि जैसे आज अगर 28 मई है तो आपको 30 मई सेलेक्ट करनी होगी।
- और फिर date को अपने मोबाइल में चेंज करने के बाद सेव करले।
- नाउ आपने मोबाइल की date change कर दिया है अभी अपने whatsapp को open करे और status में जाये यहां पर आपको अपने दोस्तो मेसे किसी का भी status नही show करेगा। सिर्फ यहां पर आपको अपना स्टेटस ही दिखेगा।
फिर आप चाहे तो अपने मोबाइल में original date select कर सकते है। यानी कि जितनी तारीख है उतनी तारीख कर सकते है। इससे आप बहुत ही सरल तरीक़े से कुछ ही मिनट में whatsapp Friends Ka Status Delete किया जा सकता है।।
महत्वपूर्ण –
इस ट्रिक का इस्तेमाल आप केवल अपने मोबाइल के WhatsApp से ही अपने दोस्तो का status delete कर सकते है यानि कि आपके दोस्तों का स्टेटस वास्तव में डिलीट नही होगा सरीफ आपको वो नजर नही आएगा । यहां पर एक बात और ध्यान देने वाली ये है कि इस मेथड का यूज़ करने से आपके व्हाट्सएप्प स्टेटस जो आपने व्हाट्सएप्प पर अपलोड किये है वो ऑटोमटिकॉली ही डिलीट हो जायेगे लेकिन वो आपके मोबाइल से डिलीट होंगे लेकिन आपके फ्रेंड्स को दिखेगे।
आपने क्या सीखा –
दोस्तो का whatsapp status delete कैसे किया जा जाता है इसी के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है। व्हाट्सएप्प पर स्टेटस अपलोड करने और उसे रिमूव करने के बारे में भी सभी जानते ही है लेकिंन यहां पर मैंने कुछ अलग प्रकार की ट्रिक साझा की है
जो कुछ ही लोगो को पता होगा। अगर आप सोच रहे है मोबाइल के date & time को change करने से आपके मैसेंजर में कोई समस्या भी आ सकती है तो ऐसा नही है और सिर्फ आपको थोड़ी समय के लिए ही अपने फ़ोन में date & time को change करना है और फिर दुबारा सही date & time को सेलेक्ट कर सकते है। ये एक बहुत ही अच्छी ट्रिक है
इसके अतिरिक्त और भी whatsapp की और भी बहुत सारी ट्रिक्स है जिनके बारे में पहले से इस पोस्ट में पोस्ट्स की हुई है।
दोस्तो Whatsapp Se Friend Ka Status Delete Kaise kare इसके बारे में आप सीख गए होंगे ये जानकारी अगर आपको फायदेमंद लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके बता सकते है और ऐसी और सोशल मीडिया और व्हाट्सअप ट्रिक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।