आपने बहुत से डीजे सांग में सुना होगा कि जब वो गाना प्ले होता है तो बीच बीच मे नाम भी सुनाई देता है, ऐसे ही अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये इसका तरीका बताऊंगा, कोई भी गाना Remix Song हो, उसमें कुछ न कुछ बदलाव होता है, और आप जब देखते है कि डीजे पर कोई गाना बजता है तो उसमें भी आपको 2 या 4 बार उस पर्सन का नाम सुनाई देता है, जिसका डीजे है,
अगर आपको यह लगता है कि इस तरह के Voice Tag को सिर्फ Computer से ही Edit कर सकते है, तो ऐसा नही है आप अपने फोन से भी इस तरह का वौइस् टैग बना सकते है और उसे एडिट भी कर सकते है, इसमे आपको Video Editing की जाएदा Knowledge हो, यह जरुरी नही है और सिर्फ कुछ ही मिनट में अपने नाम का Dj Song बना सकते है।
आपने बहुत से Remix Song में देखा होगा कि आपको उनमें नाम और नंबर सुनाई देता है, यह नाम और नंबर उस गाने में इसलिए जोड़े जाते है, जिससे कि लोगो को पता चल जाये कि किसने इसे Remix किया है, Music Mixing करने के लिए फ़ोन का यूज़ भी कर सकते है।
- अपने नाम का Birthday Song बनाने का तरीका
- Starmaker Song Download करने का तरीका
- Face Lock कैसे लगाते है
- Josh App Followers कैसे बढ़ाते है
अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये ( डीजे सांग 2024 )
Contents
अपने नाम का डीजे सांग बनाने के लिए आप Edjing Mix Dj Music Mixer, Dj Music Mix App का उपयोग कर सकते है, इन ऐप्प में आप Pro Audio Fx, Loops आदि फीचर का उपयोग कर सकते हो।
कंप्यूटर में Dj Song बनाने के लिए बहुत से Audio Mixer सॉफ्टवेयर मिल जाते है, लेकिन अभी आप बिना किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के भी मोबाइल से DJ Mixing कर सकते है, Remix Song सुनना आज कल हर कोई पसंद करता है तो इसमे थोड़ी से एडिटिंग करके ही आप फेमस हो सकते हो, और इसे बनाना भी बहुत जाएदा आसान है।
1. अपने नाम का Voice Tag बनाये
- Text 2 MP3 साइट पर जाएं
- यहां अपना Text वाले बॉक्स में अपना नाम डालें
- Mike की जगह आप Female की आवाज भी सेलेक्ट कर सकते हैं या आपका नाम किसी की भी आवाज में सही से ना बोला जाए तो आप यहां Spanish सेलेक्ट करें।
- अब Audio File Generate करें पर क्लिक करें।
- Audio File Generate करें पर क्लिक करें 30 सेकंड से 40 सेकंड में आपके नाम का Mp3 Generate हो जाएगा फिर Download mp3 Song पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें।
आपने अपना नाम की Voice Tag बना ली है अब आपको इस DJ Song में Mix करना है।
2. अपने नाम का DJ Song कैसे बनाएं 2 मिनट में
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Edjing Mix DJ App डाउनलोड करें
- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
- आपको 2 Editing Disk दिखेगी, आपको सबसे First Disk के ऊपर Music Icon पर क्लिक करना है, वो गाना सेलेक्ट करना है जिसमें आप अपने नाम की Voice Tag जोड़ना चाहते हैं।
- MP3 icon पर क्लिक करें, बाद में कोई भी गाना सेलेक्ट करें, जिसमें आप अपनी Voice Tag को ऐड करना चाहते हैं
- गाना चुनने के बाद अब वो यहां पहली डिस्क में देखने लगेगा, आपको 2nd Disk के ऊपर Music Icon पर क्लिक करना है, यहां अपने नाम का DJ Song Voice Select करना है जो आपने बनाया था।
- इसके बाद यहां आपको अपने नाम की DJ Voice Select करनी है अगर यहां सभी गानों में अपने नाम की आवाज नहीं मिल रही है तो ऊपर के फोल्डर आइकन पर क्लिक करें, यहां आपको अपने मोबाइल के सभी फोल्डर देखने लगेंगे, जिस भी फोल्डर में आपके नाम की आवाज है उस पर क्लिक करें या अपने नाम की DJ Voice पर क्लिक करके सेलेक्ट करें।
- दूसरी डिस्क में आपका नाम DJ Song की आवाज दिखने लगेगी, आपको पहली वाली डिस्क में जो गाना है उसे प्ले करना है या रिकॉर्ड करना है इसके लिए पहली वाली डिस्क के नीचे Play icon पर क्लिक करें, या फिर ऊपर Rec पर क्लिक करें।
- आपका Music चलने लगेगा या रिकॉर्ड होने लगेगा, आपको जहां भी इस गाने में अपना नाम की आवाज जोड़नी है वहां दूसरी डिस्क के नीचे Play icon पर क्लिक करें।
- अगर आपके गाने के Name की Volume कम करना है जिससे DJ Song में आपका नाम तेज आवाज में सुनाई दे तो यहाँ पर तो A के Volume वाले आइकन को नीचे करदे, और फिर सेकंड डिस्क के Play icon पर क्लिक करें।
- यहां डीजे गाने की बात हो रही है तो उसमें Remix Effect Add करना बनता है इसलिए अपने म्यूजिक में नाम देना है और साथ में अन्य इफेक्ट भी ऐड करने हैं यहां B पर क्लिक करें, यहां सेकेंड डिस्क की जगह आपको Ear Horn, What is आदि इफेक्ट दिखने लगेंगे इनपर क्लिक करके आप अपने म्यूजिक को रीमिक्स बना सकते हैं।
- और Effect देखने के लिए Right Arrow पर क्लिक करें, यहां आपको या इफेक्ट जैसा Clap, Hi-Hat, kick, Snare आदि देखने लगेंगे, इफेक्ट में आप गाने सही जगह पर प्ले करते हैं तो आप एक बहुत अच्छा Remix Song बना सकते हैं
- आपको अगर एक साथ 2 Voice Effect Music में इस्तेमाल करना है तो A Icon पर क्लिक करें, आपको पहली डिस्क में भी वही इफेक्ट दिखने लगेगा, Music में जिस जगह इन इफेक्ट का इस्तेमाल करना है वहीं दोनों Effect पर एक साथ क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन सभी ऑप्शन का सही से उपयोग करें तो आप ऊपर Record icon पर दोबारा क्लिक करें।
- Record पर क्लिक करने के बाद आपने अपने नाम का जो DJ Song Record किया है यानी बनाया है वो आपके फोन या SD Card में म्यूजिक में Edjing Record वाले फोल्डर में सेव हो जाएगा।
इस तरह दोस्तों आप आसानी से मोबाइल फोन से अपने नाम का डीजे गाना बना सकते हैं।
Voice Changer से अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये
- अपने फोन में Voice Changer – Voice Effect को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
- इसके बाद इस ऐप्प में Record & Changes, Open File to Change Voice, Text to Audio, My Works आदि ऑप्शन दिखेगे, यहाँ पर आप बोलकर भी अपने नाम का Voice Tag बना सकते है और इसमे इफ़ेक्ट को जोड़ सकते है, लेकिन अगर आप टेक्स्ट में लिखकर ही अपना वौइस् टैग को बनाना चाहते है तो इसमे Text to Audio पर क्लिक करे।
- यहाँ पर Enter Text to Generate Audio वाले ऑप्शन में आपको अपना नाम लिखना है, और Next पर क्लिक करे।
- अभी आपको यहाँ पर Voice को Change करने के लिए कुछ ऑप्शन दिखेगें, इसमे आपको सिलेक्ट करना होता है कि आप किस तरह ही आवाज को रखना चाहते है,
- यहाँ पर आप जिस भी आवाज को सिलेक्ट करते है उसमें Voice Level को भी सिलेक्ट कर सकते है, Dj song बनाने से पहले यह वौइस् बनाना जरूरी होता है, इसलिए अगर रीमिक्स सांग को अच्छा बनाना चाहते है तो आपको सही Voice Tag ही सिलेक्ट करना होगा।
- वैसे तो यहाँ पर बहुत सारे Voice दिए है, लेकिन इनमेसे आप Music या Megaphone मेसे किसी एक ऑडियो का यूज़ कर सकते है, और इसके बाद Ambient Sound में भी Sea या Heavy Rain को सिलेक्ट कर सकते है, Ambient Sound को Add करना जरूरी नही है।
- इसके बाद Save पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपनी Saved Audio File दिख जाएगी और इसे अपने मोबाइल के File Manager में भी देख सकते है।
- आपको YouDJ Mixer नाम का ऐप्प डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद YouDJ Mixer को ओपन करने के बाद Start पर क्लिक करे।
- इसमें Music पर क्लिक करे, और बहुत से Music File दिखने लगेंगी, आपको अपने नाम का DJ Song बनाने के लिए Your Music पर क्लिक करना है,और अपने मोबाइल के सभी Songs दिखने लगेंगे, जिस भी सांग से डीजे सांग बनाना चाहते है, उसे सिलेक्ट करे।
- इसके बाद दूसरे नंबर वाले Mp3 Player पर Audio Mix लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करके अपने मोबाइल मेंसे उस Voice Tag को सिलेक्ट करे, जिसे आपने अभी बनाया है।
- अभी दोनों Mp3 Player में सांग दिखने लगेंगे, इसके बाद आपको इसमे Recorder पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग को चालू कर देना है।
- फिर Mixer पर क्लिक करे और First Mp3 Player में जो आपने जो Song सेलेक्ट किया है, उसे Play करे, और इसके बाद जब भी आप इस Song में अपने नाम का Voice Tag जोड़ना चाहे तब Second Mp3 Player को चालू करे, और जितनी भी बार Dj Song में अपना जोड़ना है उतनी बार इस सेकंड प्लेयर को प्ले करे।
- इसके बाद जब आप Song को बना लेंगे, तो आपको Recorder पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग बंद करना है।
यह आपके नाम के डीजे सांग की रिकॉर्डिंग फ़ाइल आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी, जिसे सुन भी सकते है और साझा भी कर सकते है।
- Singer कैसे बने
- Spotify क्या है और कैसे काम करता है
- Phone Speaker की आवाज कैसे बढ़ाये
- Video Ringtone कैसे सेट करते है
अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये वाली इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है