फ्लिपकार्ट से आर्डर करने पर डिटेल्स में डिलीवरी डेट भी दिखती है, इससे आपको पहले ही पता चल जाता है कि आर्डर आपको कब रिसीव होगा, इसलिए यहाँ पर में आपको Flipkart Order की Delivery Date कैसे बदले इसके बारे में ही बताऊंगा,
अभी फ्लिपकार्ट ऐप्प में एक नई सुविधा मिलती है, जिसके द्वारा आप अपने हिसाब से किसी भी दिन आर्डर को रिसीव कर सकते है, यह सुविधा उन लोगो के लिए बहुत ही जाएदा फायदेमंद है, जो की अपने आर्डर को Particular Date को रिसीव करना चाहते है, और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नही देना होता है।
Flipkart Order की Delivery Date कैसे बदले
Contents
Flipkart Order की Delivery Date वाला फीचर इसके ऍप में ही मिल जाता है, अगर आप किसी को खास दिन पर कोई गिफ्ट देना चाहते है तब भी इस फ़ीचर का उपयोग कर सकते है, इससे आप 5 Days तक Order की डिलीवरी डेट को Extend कर सकते है,
आपका Flipkart आपका Order Shipped हो चुका है तो Product Shipped होने के बाद भी Delivery Date Change कर सकते है।
- अपने फोन में Flipkart की ऐप्प को ओपन करने के बाद मे Accounts पर क्लिक करे।
- अकाउंट पर क्लिक करने के बाद Orders पर क्लिक करना है।
- फिर यहाँ पर आपको सारे Flipkart Orders दिखने लगेंगे, जिस भी आर्डर की डिलीवरी डेट को बदलना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
- फिर पूरी जानकारी दिखने लगेगी, यहाँ पर आपको Change Date वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको कुछ Date दिखने लगेगी, जिनमेसे जिस भी Delivery Date को चुनना चाहते है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है, इसके बाद Submit पर क्लिक करदे।
अभी आपके प्रोडक्ट के डिलीवरी डेट बदल जायेगी और जिस दिन की डेट आर्डर पर दिख रही होगी उसी दिन आपका प्रोडक्ट Delivered होगा
Flipkart में Order Delivery Date Change करने के फायदे –
- अपने हिसाब से Date को सिलेक्ट कर सकते है, यानी कि आपने अगर किसी जगह का एड्रेस डाला है, और आप दूसरी जगह पर है तो आपको आर्डर को Return नही करना होगा, बल्कि कुछ दिन बाद भी अपना आर्डर रिसीव कर पाएंगे।
- Order को Cancel किये बिना ही Delivery Date Change हो जाती है।
- अगर किसी को Birthday या Special Occasion पर कोई बढ़िया ऑनलाइन गिफ्ट देना चाहते है, इस फीचर से Order Special Date को चुन सकते है।
- फ्लिपकार्ट डिलीवरी डेट को बदलने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है
Important – आप किसी प्रोडक्ट को आर्डर करने के बाद ही उसकी डिलीवरी डेट को बदल सकते है, आर्डर करने से पहले आपको यह ऑप्शन show नही होगा, इस ऑप्शन का उपयोग करने के लिए आपको किसी न किसी प्रोडक्ट को Order करना होगा।
- Amazon Account Delete करने की जानकारी
- Shopsy Order कैसे करते है
- Meesho से Shopping कैसे करते है
- Amazon Gift Card कैसे Redeem करते है
- Flipkart Account Delete कैसे करते है
- Flipkart Order Track करने का तरीका
Flipkart Order की Delivery Date कैसे बदले इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।