अगर मोबाइल यूज़र्स है और Fingerprint Lock कैसे हटाए इसके बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, स्मार्टफोन में कई सारे फीचर ऐसे होते है जो फोन को स्मार्ट बनाते है, कीपैड फ़ोन ने यूज़र्स को कुछ ही लॉक ऑप्शन मिलते है लेकिन एंड्राइड में कई सारे पासवर्ड ऑप्शन जैसे Pattern, Fingerprint, Face lock आदि मिलते है जिनका यूज़ करके अपने मोबाइल को सिक्योर तो कर ही सकते है इसके साथ आपके डिवाइस का लुक भी और जाएदा अच्छा दिखने लगता है,
Pattern लगभग सभी लोगो के फोन में देखने को मिल जाता है लेकिन साथ ही आप फिंगरप्रिंट भी उपयोग कर सकते है इसके बाद आपको फ़ोन को अनलॉक करते समय समय पैटर्न एंटर नही करना होगा और Fingerprint से ही फ़ोन को अनलॉक कर पाएंगे।
Fingerprint Lock कैसे हटाए ( फिंगरप्रिंट लॉक सेट करे )
Contents
Fingerprint Lock को सेट करना और रिमूव करना बहुत ही आसान है, और फ़ोन की सेटिंग से इस ऑप्शन को इनेबल और डिसेबल कर सकते है, अगर आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेट हो गया है और इसे बदलना या हटाना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी जानेंगे।
फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल करने के बाद आपका डिवाइस जब लॉक होता है तो केवल आपके फिंगरप्रिंट से ही ओपन होगा, सरल शब्दों में कहा जाए तो आपकी फिंगर ( उंगली ) से मोबाइल को अनलॉक कर सकते है, स्मार्टफोन में कई सारे सेंसर होते है जिनका अलग अलग उपयोग होता है और आज कल सभी प्रकार के स्मार्टफ़ोन में यूज़र्स को Fingerprint Lock वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, ये वाला ऑप्शन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सोशल मीडिया अप्प व्हाट्सएप्प पर भी फिंगरप्रिंट सेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ में और भी बहुत से वॉलेट अप्प में भी यह लॉक दिखता है,
और किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन के लिए भी Fingerprint Sensor का यूज़ होता है, और अगर आपके डिवाइस में sensor दिया है तो अपने फ़ोन पर इस लॉक को सेट करने के लिए किसी भी प्रकार के अप्प को नही यूज़ करना होता हो बल्कि बिना किसी अप्प का यूज़ किये इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है और इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट इनेबल होना जरूरी नही है बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी फ़ोन पर लॉक लगा सकते है।
मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाए
- अपने फोन की सेटिंग में जाये और उसके बाद Password & Biometrics वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Lock Screen Password, Set Privacy lock आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे add Fingerprint वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको Fingerprint lock पर फिंगर को टच करने के लिए कहा जाएगा, अगर सेंसर स्क्रीन पर है तो स्क्रीन पर टच करे, अन्यथा फिंगरप्रिंट सेंसर वाली बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको अपनी फिंगर को सेंसर पर तब तक टच करते रहना है जब तक कि वो पूरी तरह से स्कैन न हो जाये इसके बाद जब आपकी फिंगरप्रिंट पूरी तरह व्व स्कैन हो जाएगा तो आपको Done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Fingerprint Lock कैसे हटाये
- मोबाइल में फिंगरप्रिंट ऐड करने के बाद उसे रिमूव भी कर सकते है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल को रिसेट भी नही करना होगा बल्कि बिना अपने डिवाइस को रिसेट किये ही कुछ ही सेकंड में इस लॉक को हटाया जा सकता है
- अपने फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद दुबारा Password & Biometrics वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद fingerprint Lock ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे Finger1 या जिस भी फिंगरप्रिंट को हटाना चाहते है उसके आगे डिलीट वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Delete ऑप्शन पर दुबारा क्लिक करे।
App Lock वाला Fingerprint कैसे हटाये
आप ऐप्प लॉक को फोन में यूज़ कर रहे है और इससे आपने अपने डिवाइस की ऐप्प पर फिंगरप्रिंट सेट कर दिया है, तो इसे आप Mobile Settings से रिमूव नही कर सकते है, क्योकि ये आपके डिवाइस का लॉक नही है बल्कि आपने किसी ऐप्प का लॉक है तो इस Fingerprint Lock को Remove करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- App Lock में Settings पर क्लिक करना है।
- और इसके बाद यहाँ पर Fingerprint Unlock वाला ऑप्शन दिखे, यह ऑप्शन इनेबल होगा।
- इसपर क्लिक करके इस ऑप्शन को फिंगरप्रिंट अनलॉक ऑप्शन को डिसेबल करे।
- सभी ऐप्प लॉक में ऑप्शन अलग होते है, इसलिए अगर आपकी ऐप्प में यह सारे ऑप्शन नही दिखा रहे है तो आप Fingerprint Lock हटाने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाये, और Apps वाले ऑप्शन में आपको App Lock वाली ऐप्प पर क्लिक करना है और इसका Data Clear करना है, इससे लॉक रिमूव हो जाएगा।
फिंगरप्रिंट लॉक क्या है और कैसे काम करता है
कई सारे लोग अपने फ़ोन में बहुत सा महत्वपूर्ण डाटा वीडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि को स्टोर करके रखते है, इसलिए अपने डाटा को सिक्योर करने के लिए फ़ोन में पासवर्ड लगाना जरूरी हो जाता है, पिन, या पैटर्न किसी भी लॉक को यूज़ कर सकते है, लेकिन ये सभी साधारण होते है।
अगर आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है तो आप Fingerprint Lock भी अपने फ़ोन पर सेट कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी अप्प को उपयोग नही करना होगा बल्कि बिना किसी अप्प के ही फ़ोन पर लॉक सेट कर सकते है।
अगर आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया है तो आप अपने डिवाइस में इस लॉक ऑप्शन को नही यूज़ कर सकते है, मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखने के लिये सिक्योरिटी ऑप्शन होना जरूरी होता है क्योंकि जब आपका डिवाइस लॉक होता है तो आपके फोन के सभी डाटा कांटेक्ट, इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि की बिना आपकी अनुमति के कोई भी चेक नही कर सकता है, और न ही आपके डिवाइस की ओपन कर सकते है।
निष्कर्ष –
Fingerprint Lock क्या है और कैसे Enable / Disable करे, फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह ही मोबाइल में Gyroscope, Accelerometer, Proximity, Geomagnetic आदि कई सारे Smartphone Sensor होते है, फ़ोन को रोटेट करने से लेकर कॉल रिसीव करने आदि कई सारे कामो के लिए मोबाइल सेंसर का ही यूज़ होता है, आपने देखा होगा कि जभी आपके मोबाइल ओर कोई कॉल करता है और आप जैसे कि फ़ोन को Ear ( कान ) के पास लाते है तो उसकी लाइट ऑटोमेटिकली ऑफ हो जाती है ये Proximity sensor के कारण होता है, इसी तरह यूज़र्स को Auto Rotate करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है
जिसका इस्तेमाल करके स्क्रीन को Portrait और Landscape view में रोटेट कर सकते है, यानी आप जब भी फ़ोन में कोई वीडियो देखते है तो डिवाइस को रोटेट करने पर Video vertical से horizontal View में दिखने लगता है, ये Accelerometer Sensor करता है, फोन की ब्राइटनेस बहुत जाएदा जरूरी होती है क्योंकि Day में जाएदा Brightness और Night में ब्राइटनेस कम हो तभी डिवाइस सही से चला सकते है
और जायदातर फ़ोन में Auto Brightness सेट करने के लिए भी ऑप्शन दिया रहता है जिससे Day Light में brightness जाएदा, जबकि Night light में ऑटोमेटिकली ब्राइटनेस कम हो जाती है इसका रीज़न Ambient Light Sensor है, इसी तरह मोबाइल पर स्कैन और वेरिफिकेशन के लिए भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होता है।
दोस्तो मोबाइल पर Fingerprint Lock लगाये और हटाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।