Facebook VIP Account कैसे बनाये ( फेसबुक वीआईपी प्रोफाइल 2024 )

0
facebook par vip account kaise banaye

फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को वीआईपी की तरह दिखा सकते है, यानी कि आपकी Profile सबसे अलग दिखेगी, Facebook VIP Account बनाने की पूरी जानकारी बताऊंगा, हर कोई अपनी Social Profile को बेहतर रखना चाहता है क्योकि बहुत से लोग सिर्फ उन्हीं लोगो को Friend बनाना या Follow करना पसंद करते है जिनकी प्रोफाइल अच्छी होती है, फेसबुक पर स्टाइलिश नाम रखकर, इमोजी वाली बैकग्राउंड को ऐड करके और अपने अकाउंट को सुंदर बना सकते है,

इसके अलावा फेसबुक में Public Details को भी एडिट कर सकते है, आपने देखा होगा कि कुछ लोगो के अकाउंट पर ब्लू टिक दिखाई देता है, इसे वेरिफिकेशन बैज कहते है, और बैज सिर्फ वेरिफिएड प्रोफाइल पर ही देखने को मिलता है, लेकिन आप बिना इस बैज के भी अपनी Facebook Profile VIP बना सकते है, और इसके नए अकाउंट में भी यह फीचर मिलता है।

Facebook Account VIP कैसे बनाये ( फेसबुक प्रोफाइल वीआईपी करे )

Contents

फेसबुक प्रोफाइल को वीआईपी बनाने के लिए अपनी Profile में Edit Details पर क्लिक करके Add Work पर क्लिक करने के बाद Facebook VIP Account Profile को चुन सकते है।

इस वीआईपी प्रोफाइल के लिए आपको अलग से अकाउंट नही बनाना होता है और न ही यह कोई नया फीचर है, बल्कि जब यह सिर्फ VIP Page होते है, जिनको आप अपनी प्रोफाइल में जोड़ते है, फेसबुक पर बहुत से Job & Work के अलग अलग Page बने हुए है, और जब आप किसी Company का नाम लिखकर सर्च करते है तो उसका पेज भी आपको दिखने लगता है, इसी तरह ही यह Facebook VIP Account भी एक पेज होता है, जिसमे Stylish Text, Symbol और Emoji होते है, जो कि आपकी Profile को अच्छा बना देते है।

Facebook VIP Account बनाने का तरीका

  • अपने मोबाइल में Facebook App में जाये और Profile Photo Icon पर क्लिक करने के बाद अपने नाम पर क्लिक करे।
  • फिर आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी और Details में आपको Edit Public Details पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पर Profile Picture, Avatar, Cover Photo, Bio आदि विकल्प दिखेगें, इनमेसे डिटेल्स वाले ऑप्शन के आगे Edit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Work में Add Work ऑप्शन पर क्लिक करे
  • और फिर Workplace Name पर क्लिक करना है।
facebook vip profile kaise kare
  • Search Workplace में आपको Facebook VIP Account लिखना है, इसके बाद बहुत सारी वीआईपी प्रोफाइल दिखने लगेगी, इनमेसे आप जिस भी VIP Profile को अपने अकाउंट पर दिखाना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
facebook vip account banane ka tarika
  • इसके बाद आपकी वीआईपी प्रोफाइल वर्कप्रेस पर दिखने लगेगी, Save पर क्लिक करना है।
  • अभी अपना Facebook Profile देखेगें तो वो VIP Account बन चुका होगा।

Facebook VIP Profile कैसे हटाये

फेसबुक पर वीआईपी प्रोफाइल बनाने के बाद इसे हटा भी सकते है, यानी कि आपने जो पेज ऐड किया है उसे रिमूव भी कर सकते है और नया पेज भी जोड़ सकते है।

  • Facebook Profile में जाने के बाद Edit Details करे।
  • इसमे Work पर क्लिक करने के बाद में आपको Facebook VIP Account Profile दिखाई देगी, इसके सामने Edit पर क्लिक करे।
  • और फिर Cross Icon पर क्लिक करके इसे Remove करे और नया Workplace Select करके Save करे।

Facebook Bio Design कैसे करे

Instagram के Bio की तरह फेसबुक पर भी यूजर Bio लिखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है और यह फीचर भी आपकी प्रोफाइल को बढ़िया बना सकते है, आप Bio में Facebook Vip Account Profile वाली स्टाइल कर सकते है, इसमे Emoji, Stylish Text का उपयोग कर सकते है, इसके लिये ऐप्प का भी यूज़ कर सकते है।

  • अपने फ़ोन में Stylish Text – Cool Font Art को Download और Install करे।
  • इसमे Create Symbol, Text और ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे Repeater पर क्लिक करना है।
  • Enter Text Here में आपको जो भी Text Facebook Bio में लिखना चाहते है, उस टेक्स्ट को यहाँ पर लिखे।
  • Number में कितनी बार Text को रिपीट करना चाहते है, उतना नंबर इस मे लिखदे।
  • Font में default सिलेक्ट होगा, डिफ़ॉल्ट पर क्लिक करे यहाँ पर बहुत सारी Stylish Font दिखेगी, इनमेसे अपनी पसंद की किसी भी Stylish Font को सिलेक्ट कर सकते है।
  • Add Option में Index, Space, Line आदि किसी एक ऑप्शन को चुने।
  • अभी इन सारे ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Generate पर क्लिक करे, फिर आपको Facebook Vip Account के लिए Stylish Bio दिखने लगेगा, इसे Copy करले।
  • आप फेसबुक पर Bio वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इस बायो को पेस्ट कर सकते है, और Save करे।

FAQs –

फेसबुक की प्रोफाइल में एडिट वाला विकल्प मिल जाता है और इसमें Bio, Details, Avatar, Cover Photo, Work, Education आदि डिटेल्स को एडिट कर सकते है, इससे प्रोफाइल पहले से बेहतर दिखने लगती है।

नही, फेसबुक पर ऐसा कोई भी फीचर नही है।

Facebook VIP Account कैसे बनाये, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here