फेसबुक पर जिन स्टोरी को शेयर करते है तो स्टोरीज 24 हॉर्स के लिए होती है, फेसबुक पर बहुत से लोग अलग अलग तरह की स्टोरी शेयर करते है जो यूज़र्स को बहुत जाएदा अच्छी लगती है लेकिन Facebook Story Download करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है इसलिए अगर आप अपने फ्रेंड्स या किसी की स्टोरीज को अपने मोबाइल में डाउनलोड और सेव करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु।
Facebook Story Download कैसे करे
facebook story save करने के लिए Story Saver App का उपयोग करना होता है, जिसका यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Facebook story download कर पाएंगे और अपने मोबाइल में सेव भी कर पाएंगे, इस एप्प के द्वारा आप अपने फ्रेंड्स को बिना बताए उनकी स्टोरी को व्यू कर सकते है।
- फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook story download वाले अप्प्स को डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
- इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको login वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर आपसे आपकी फेसबुक आईडी का ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा, अपना Facebook Email और पासवर्ड डालने के बाद login वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आप सफलतापूर्वक अपने फेसबुक अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन हो जायेगे और यहां पर आपको फेसबुक की तरह ही यूजर इंटरफ़ेस भी Show करने लगेगा, होमवाले ऑप्शन से आप अपने फेसबुक अकाउंट की तरह ही न्यूज़ फीड चेक कर सकते है।
- सर्च वाले ऑप्शन से अपने फ्रेंड या किसी की आईडी को सर्च कर सकते है, फ्रेंड वाले ऑप्शन से आपके कौन – कौन फ्रेंड ऑनलाइन है चेक कर सकते है
- मैसेज वाले ऑप्शन से आप अपने फ्रेंड के मैसेज को anonymously view कर सकते है और आपके फ्रेंड को नही पता चलेगा कि आपने उनका मैसेज रीड कर लिया है, आपकौ यहां पर 2nd वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- फिर यहां पर आपकौ अपने सभी फ्रेंड्स के द्वारा शेयर की गयी Story Show होगी जिस भी फ्रेंड की Facebook Story Download करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
- फिर स्टोरी पर क्लिक करने के बाद उसके नीचे 2 डॉट Show करेगे उनपर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे download वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, Download पर क्लिक करने के बाद ये अप्प्स आपके मोबाइल की मीडिया को एक्सेस करने के लिए परमिशन लेगा, आपको allow पर क्लिक करके परमिशन दे देना है।
- फिर आपकी Facebook Story Download सफलतापूर्वक हो जायेगी, और आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी ।
ये एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है जिससे आप किसी की भी फेसबुक स्टोरी को आसानी से डाउनलोड और सेव कर सकते है।
- facebook account secure कैसे करे
- facebook followers कैसे बढ़ाये
- instagram highlight download कैसे करते है
- facebook likes बढ़ाने का तरीका
दोस्तो Facebook Story Download Kaise Kare in Hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।