दोस्तो Facebook Room Kya Hai Or Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, जैसा कि सभी लोग जानते ही होंगे कि फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है जहां पर फ्रेंड्स के साथ में ऑनलाइन कनेक्टेड हो रह सकते है, इस सोशल मीडिया साइट में यूजर्स को बहुत सारे फीचर जैसे इंस्टेंट मेसेजिंग, वीडियो कॉलिंग, वौइस् कालिंग आदि मिलते है इन फीचर के अलावा और भी बहुत सारे फीचर जैसे टू स्टेप वेरिफिकेशन , प्रोफाइल पिक्चर गार्ड आदि भी फेसबुक पर मिल जाते है,
अगर आप भी फेसबुक यूज़र्स है तो जानते ही होंगे कि फेसबुक पर नये फ्रेंड्स भी बनाये जा सकते है, इसमें आप नए लोगो से दोस्ती कर सकते है और उनके बारे में जान सकते है, और किसी को फॉलो भी कर सकते है और कोई भी फेसबुक पर आपको फॉलो कर सकता है इन सभी फ़ीचर्स के बारे में जायदातर यूज़र्स जानते ही है
लेकिंन क्या आप जानते है कि facebook पर रूम भी बनाया जा सकता है हां आप अपना facebook room बना सकते है लेकिन ये फीचर क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में जानने के लिए पूरी पोस्ट रीड करे।
Facebook Room Kya Hai ? In Hindi
Contents
फेसबुक ग्रुप के बारे में लगभग सभी लोग जानते ही है उसी तरह फेसबुक रूम भी एक ग्रुप ही होता है जिसमे आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को जोड़ सकते है और उन सभी के साथ एक साथ वौइस् कॉल,वीडियो कॉल या चैट पर बात कर सकते है, facebook room एक प्रकार का चैटरूम जैसा ही होता है जहां पर आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ मे एक साथ चैट कर सकते है और उन्हें वोइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है
और भी बहुत से फीचर है जो कि यूज़र्स को facebook room में मिल जाते है आप अपने Group को प्राइवेट और पब्लिक भी कर सकते है यानी आप अपने सभी दोस्तों को अपना रूम शो करना चाहते है तो उसे पब्लिक कर सकते है और अगर उसे शो नही करना चाहते है
तो उसे प्राइवेट भी कर सकते है, ऐसे ही आप जब भी अपना फेसबुक रूम स्टार्ट करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है, facebook room का लिंक भी बनाया जा सकता है यानि कि अगर आप किसी को अपने इस रूम में जॉइन कराना चाहते है
तो यहाँ पर आपको एक join link मिलता है उसे आप कॉपी करके कही पे भी जैसे व्हाट्सएप्प, इंस्टागर्म आदि पर साझा कर सकते है और जब आपका फ्रेंड उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वो आपके बनाये facebook room में जॉइन हो जाएगा ऐसे ही आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को अपना सोशल मीडिया रूम जॉइन करा सकते है,
Facebook room के लिए आपके मोबाइल में मैसेंजर अप्प्स भी इनस्टॉल होना जरूरी है क्योकि मैसेंजर से आप अपने दोस्तों के साथ मे ग्रुप में बात कर सकते है यानि चैटरूम की तरह ही फेसबुक रूम भी बना सकते है, और उसमें वोइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है ये ऑप्शन यूजर को बनाने के लिए ऑप्शन फेसबुक अप्प में ही मिल जाता है,
और कोई भी आसानी से अपना रूम क्रिएट कर सकता है, इंटरनेट पर वैसे तो चैट करने और चैटरूम बनाने के लिए बहुत से अप्प्स उपलब्ध है लेकिन लगभग सभी फेसबुक सोशल मीडिया का यूज़ करते हौ और अभी इस अप्प ने भी यूजर्स को चैटग्रुप वाला फीचर प्रोवाइड कर दिया है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी आसानी से अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ मे कनेक्टेड रह सकता है।
Facebook Room Kaise Banaye ?
फेसबुक पर अपना रूम बनाना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इसपर अपना ग्रुप बना सकता है इसके लिए जाएदा कुछ नही होता और न ही किसी प्रकार का कोई फॉर्म भरना होता है रूम बनाने वाला ऑप्शन फेसबुक अप्प में ही यूज़र्स को मिल जाता है जिसे इस्तेमाल करके आप आसानी से फेसबुक पर अपना Room create कर सकते है,
मैसेंजर का यूज़ करके भी रूम बनाया जा सकता है और आप जो ग्रुप क्रिएट करेगे उसको मैनेज करने या यूज़ करने के लिए आपको अपने मोबाइल में मैसेंजर का अप्प इनस्टॉल करना होगा बिना मैसेंजर के अपने ग्रुप को यूज़ नही कर सकते है अपना फेसबुक रूम बनाने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Facebook Par Room Kaise Banaye ? Create Kare
- फेसबुक पर रूम बनाना और क्रिएट करना बहुत जाएदा आसान है इसके लिए सबसे पहले आपकौ अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को अपडेट करने होगा, गूगल प्लेस्टोर से उसको अपडेट करले या यहां से भी कर सकते है।
- फेसबुक अप्प को अपडेट करने के बाद में यहां पर आपकौ होम पर भी create Room वाला ऑप्शन शो होगा, उसपर क्लिक करदे।
- Create room पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन room name, start time, Room visibility आदि दिखेगे, यहां पर room name में आपका नाम नाम लिखा रहेगा जैसे कि आपका जो भी नाम है वो यहां पर शो होगा और उसके आगे रूम लिखा होगा, अगर इसे चेंज करना चाहते हौ तो room name पर क्लिक करे
- और फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे जैसे new, join me, trying room, hanging out आदि जिनमेसे आप अपनी पसंद से कोई भी नाम सेलेक्ट कर सकते है और अगर कुछ अलग नाम लिखना चाहते है तो new वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अलग नाम भी लिख सकते है।
- Start time में आपको सेलेक्ट करना है कि रूम कब स्टार्ट करना चाहते है यहाँ पर now पहले से सेलेक्ट होगा जिसपर क्लिक करके इसे चेंज भी कर सकते है।
- Room visibility में आप रूम अपने फेसबुक फ्रेंड्स को शो करना चाहते है या नही करना चाहते है ये सेलेक्ट करना है, यहां पर visible to all friends वाला ऑप्शन शो होगा जिसके आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करके जॉर उसे इनेबल करने के बाद आपका facebook room आपके सभी फ्रेंड्स को शो करेगा और इस ऑप्शन को डिसेबल करने से वो रूम आपके फ्रेंड्स को शो नही करेगा।
- सभी ऑप्शन को फील करने के बाद create room वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Now आपका facebook room सफलतापूर्वक बन जायेगा और यहाँ पर आपकौ एक लिंक टाइप का शो होगा जिसके आगे कॉपी वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस लिंक को कॉपी कर सकते है और यहां पर send invite to friends वाला ऑप्शन भी शो होगा और इसके नीचे आपको अपने कुछ फ्रेंड्स शो करेगे जिनके आगे send वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड्स को डायरेक्ट रूम में इनविटेशन सेंड कर सकते है।।
- आपने जो लिंक कॉपी किया है उसको व्हाट्ससप्प, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स को सेंड कर सकते है, आपका फ्रेंड्स जैसा कि लिंक पर क्लिक करेगा वो आपके बनाये facebook room में जॉइन हो जाएगा।। ऐसे ही अपने जाएदा से जाएदा फ्रेंड्स को रूम में जॉइन करा सकते है और उनके साथ मे एक साथ बात कर सकते है।
Conclusion –
Facebook room Kaise create Kare इसके बारे में पता चल ही गया होगा लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि फेसबुक रूम को यूज़ करने के लिए मैसेंजर होना जरूरी है और वो भी दोनों डिवाइस में होना चाहिए, यानि कि आपके मोबाइल में मैसेंजर अप्प इनस्टॉल है लेकिन अगर आप अपने फ्रेंड्स को ग्रुप में जॉइन करना चाहते है
तो आपके फ्रेंड के मोबाइल में भी मैसेंजर होना जरुरी है, अगर आपके डिवाइस में मैसेंजर अप्प्स नही है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसका साइज भी जाएदा नही है और किसी भो डिवाइस में इसे इनस्टॉल किया जा सकता है।
दोस्तो facebook room kya hai in hindi, facebook room kaise banaye इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आओको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी फेसबुक से रेलटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।