Facebook QR Code क्या है ? और कैसे बनाये 2023

0
facebook qr code kya hai kaise scan and use kare

Facebook QR Code क्या है और कैसे बनाये, अगर Facebook पर अपने किसी Friend को नाम या यूजरनाम से सर्च करते है तो अभी आपको यूजरनाम का भी यूज़ नही करना होगा बल्कि क्यू आर कोड से अपने किसी भी Facebook Friend की प्रोफाइल पर विजिट कर सकते है, इसके लिए आपको अपने फ्रेंड का क्यू आर कोड स्कैन करना होता है, फेसबुक में बहुत से फ़ीचर्स जुड़ते रहते है उन्ही मेसे यह एक नया फीचर्स है।

QR Code का नाम आपने सुना ही होगा, इसका फुल फॉर्म Quick Response Code होता है, ये Black & white squares shaped में रहता है और इसमे आप अपना डाटा फाइल्स स्टोर कर सकते है, और जब भी कोई यह Code Scan करता है तो जो Data File या यूआरएल इसमे स्टोर है वो उस यूआरएल पर पहुँच जाता है, यह फीचर हमे बहुत से प्रोडक्ट और साइट पर देखने को मिलते है और इसका उपयोग बहुत से कामों में किया जाता है।

Facebook QR Code क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

फेसबुक पर क्यू आर कोड का उपयोग फेसबुक पर दोस्तो को खोजने के लिए किया है, जब भी आप अपने किसी फ्रेंड का क्यू आर कोड स्कैन करते है तो उसकी प्रोफाइल पर पहुँच जाते है।

Facebook QR Code एक Search वाला फीचर है, और यह ऑप्शन भी फेसबुक सर्च में ही यूजर्स को मिल जाता है, पहले Search में ही Qr Code वाला आइकॉन दिखता था, लेकिन अभी सर्च में कोई भी आइकॉन नही दिखता है, फिर भी अपना क्यू आर कोड देख सकते है और Scan भी कर सकते है, और इस फ़ीचर के लिए आपको फेसबुक की सेटिंग भी नही ओपन करनी होती है बल्कि यह फीचर आपको सर्च बार मे ही मिल जाता है।

अपना Facebook QR Code कैसे बनाये ? पता करे

अपना Facebook QR Code बनाना बहुत सरल है, इसके लिए आपको मैन्युअली कुछ नही करना होता है बल्कि ऑटोमेटिकली ही आपका क्यू आर कोड क्रिएट हो जाता है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • अपने फोन में Facebook App को ओपन करने के बाद Search Icon पर क्लिक करना है।
facebook qr code kya hai in hindi
  • इसके बाद Search bar में QR Code लिखकर सर्च करना है, फिर आपको Qr Code वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर आपको Scanner और My Code वाले 2 ऑप्शन दिखने लगेंगे, My Code पर क्लिक करदे।
apna facebook qr code kaise banaye
  • यहाँ पर आपको अपना Facebook Qr Code दिखने लगेगा, इसे अपने मोबाइल में सेव करने के लिए Save to Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जब आप Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपसे Phone Storage की परमिशन देने के लिए कहा जायेगा, फोन स्टोरेज की परमिशन देना चाहते है तो Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इस कोड को अपने फ्रेंड्स के साथ साझा करना चाहते है तो यहां पर Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Photo और Video की परमिशन को Allow कर सकते है।
  • फिर आपका Facebook Qr Code एक JPG Image में Save हो जाएगा और इसे Bluetooth और Message के द्वारा अपने फ्रेंड्स के साथ मे साझा कर सकते है।

Facebook पर QR Code Scan कैसे करते है

  • अब Scanner वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, आपका मोबाइल कैमरा ओपन हो जायेगा।
scan qr code in facebook
  • आप अपने जिस भी फ्रेंड की प्रोफाइल पर जाना चाहते है उसके Qr Code को अपने मोबाइल कैमरा से स्कैन कर सकते है अगर आपके फ्रेंड का Code आपकी मोबाइल गैलरी में सेव है तो Import From Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अपनी फ़ोन गैलरी में पहुँच जाएगे यहाँ पर क्यू आर कोड वाली फोटोपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
add friends in profile
  • अब आप आपके फ्रेंड की प्रोफाइल में पहुँच जाएगे।

Facebook QR Code के फायदे –

  • इससे अपने Facebook Friends को Find कर सकते है।
  • यह कोड आपके फेसबुक प्रोफाइल लिंक की तरह ही होता है, जिस तरह अपनी प्रोफाइल लिंक को फ्रेंड्स के साथ मे साझा कर सकते है, उसी तरह ही इस QR code को भी अपने दोस्तो के साथ में WhatsApp, Telegram आदि पर भी साझा कर सकते है।
  • क्यू आर को को Facebook के Scanner से Scan कर सकते है, यानि की आपको इस कोड को स्कैन करने के लिए दूसरे किसी ऐप्प को यूज़ नही करना होता है, जिस तरह से दूसरी ऐप्प में Scanner रहता है, उसी तरह ही यह स्कैनर फेसबुक ऐप्प में भी मिल जाता है,
  • इससे आप अपने किसी भी दूसरे मोबाइल के Facebook Qr Code को भी स्कैन कर सकते है, स्कैनर को इनेबल करने से कैमेरा भी ओपन हो जाता है और उसी के साथ मे स्कैनर दिखने लगता है, और इसमे Gallery से भी क्यू आर कोड को सिलेक्ट करने वाला विकल्प दिख जाता है।
  • Facebook पर इस विकल्प को फाइंड करने के लिए इसे सर्च करना होता है, यानी कि यह एक Hidden Features है।

FAQs –

Facebook पर QR Code का क्या उपयोग है ?

फेसबुक पर फ्रेंड बनाने के लिए या नए फ्रेंड्स को ऐड करने के लिए इस फीचर का यूज़ किया जाता है, सिर्फ आपके QR Code से ही कोई भी यूजर आपकी प्रोफाइल को देख सकता है और Friend Request भी भेज सकता है।

अपना फेसबुक पर क्यू आर कोड कैसे पता करे ?

फेसबुक पर क्यू आर कोड लिखकर सर्च करने के बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करे और My Code में आपको अपना कोड दिखने लगेगा।

दोस्तो Facebook QR Code क्या है और कैसे Scan करे इसका तरीका सीख गए होंगे, इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here