फेसबुक पर यूज़र्स को profile Picture, Name, Bio आदि को जोड़ने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप अपनी फोटो को अपने Facebook account पर दिखाना चाहते है तो उसे Profile Picture में Add कर सकते है, इसी तरह आप Bio में अपने बारे में कुछ भी लिख सकते है, इन ऑप्शन के बारे में लगभग सभी लोगो को पता होता है लेकिन क्या आप Facebook पर Nickname कैसे जोड़े इसके बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, Facebook Name को कैसे Change करे इसके बारे में तो जानते होंगे, लेकिन इसमे आप Birth Name को भी जोड़ सकते है, और इसकी खास बात यही है कि इससे आपके फेसबुक नाम पर कोई फर्क नही पड़ता है।
Facebook Nickname कैसे जोड़े
Contents
बहुत से लोगो के अलग अलग Nickname होते है, यानी कि लोगो का नाम कुछ और होता है और लोग उन्हें दूसरे नाम से बुलाते है, तो ऐसे ही अगर आपका कोई Birth name जिसे आप अपने Facebook account पर दिखाना चाहते है तो फेसबुक पर यूज़र्स को Nickname जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है,
और यह आपके फेसबुक नाम के आगे दिखता है, इससे आपकी प्रोफाइल भी अच्छी दिखने लगती है, आपने अपने Facebook Friends की प्रोफाइल में देखा होगा कि उनके नाम के आगे उनका Nickname भी दिखता है, इसी तरह आप भी भी अपनी प्रोफाइल में Birth Name को दिखा सकते है, Facebook पर सभी लोग अपनी प्रोफाइल को अच्छा बनाना चाहते है
,और दुसरो से अलग दिखाना चाहते है क्योकि अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी दिखती है, तो लोग भी उसे पसंद करते है और आपको Follow भी करते है, इसलिए अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए भी Facebook Profile Complete होना जरूरी है, आपने अपनी Profile Picture, Cover Photo, Name, Feature Image, Intro आदि को ऐड किया है तो आप Facebook Nickname भी जोड़ सकते है, इससे जब भी कोई आपकी प्रोफाइल को देखता है तो उसे आपके नाम के साथ दूसरा नाम भी दिखता है।
Facebook पर Nickname कैसे Add करे ( Change Facebook Birth Name )
Facebook App में यूज़र्स को Add Nickname और Birth Name वाला ऑप्शन मिल जाता है,जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपना दूसरा नाम भी जोड़ सकते है, और जैसा कि मैंने बताया कि इससे आपके Facebook name पर कोई फर्क नही पड़ेगा,
सिर्फ आपके आपके फेसबुक नाम के साथ मे Nickname दिखने लगेगा, यह आपका दूसरा नाम होता है, जो कि Public सेलेक्ट होता है, और इससे लोग आपके अकाउंट को फाइंड कर सकते है और फॉलो कर सकते है, अगर आप भी फेसबुक अकाउंट पर अपना दूसरा नाम जोड़ना चाहते है तो यह अच्छा तरीका है, जिससे कि आप अपने प्रोफाइल पर एक नही बल्कि दो नाम दिखा सकते है।
Facebook पर Nickname कैसे Add करे ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे, यहां पर आपको 3 लाइन ( मेनू ) ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है यहां पर Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमेसे Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी यहां पर आपको Account में Personal & Account Information नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको Name, Contact Info आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Other Names में Add A Nickname वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, उसके बाद आपको Birth name ऐड करने के ऑप्शन दिखने लगेगा।
Name Type – यहां पर Nickname पहले से सेलेक्ट होगा, जिसकी जगह पर आप Birth Name, Alternate Spellings, name With Title आदि भी सेलेक्ट कर सकते है, और अगर आप इस ऑप्शन में कोई बदलाव नही करना चाहते है तो यहा पर निकनेम को ही सेलेक्ट रहने दे सकते है।
Name – यहां पर आपको अपना कोई भी Nickname लिखना है जो कि आप अपनी प्रोफाइल पर दिखाना चाहते है, यहाँ पर आप अपना कोई भी दूसरा नाम लिख सकते है, यहां पर आप अपने Facebook name से मिलता जुलता नाम भी लिख सकते है।
Show At Top Profile – अपना Nickname लिखने के बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे टिक करदे, इसके बाद आपको अपने नाम का Preview दिखने लगेगा, यानी कि यहां पर Preview में देख सकते है कि आपका Birth Name और Facebook name एक साथ कैसे दिखेगे।
Save – इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद में Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Facebook Nickname कैसे Change करे ?
- सबसे पहले Facebook App की Settings में जाये और Personal & Account Information वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको Other Name में अपना Nickname दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
- फिर आपको यहां पर Name Type, Name आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, Name वाले ऑप्शन में आप अपना नया Nickname लिख सकते है और उसके बाद Show At Top Of Profile वाले ऑप्शन को टिक करे और Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
निष्कर्ष –
Facebook पर Nickname कैसे जोड़े, फेसबुक की प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए यह अच्छा तरीका है, और इसके लिए आपको डेस्कटॉप का यूज़ भी करना होता है, बल्कि अपने मोबाइल में ही Facebook App से Nickname को Add कर सकते है, फेसबुक यूज़र्स को Custom Status, Custom Friend List आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिससे कि आप अपनी पोस्ट, फ़ोटो वीडियो को अपने किन Facebook Friends को दिखाना चाहते है, इसे सेलेक्ट कर सकते है,
आप Custom Status मे जिन Friends को सेलेक्ट करते है सिर्फ उन्ही को ही आपकी पोस्ट दिखता है, इसी तरह ही आप Profile & Tagging को भी सेलेक्ट कर सकते है, Tagging वाले ऑप्शन में Friends सेलेक्ट होता है, जिसको बदलकर Only Me भी सेलेक्ट कर सकते है, इससे सिर्फ आपको ही Tagging पोस्ट दिखती है, और किसी को आपकी Profile पर Tag वाली Posts नहीं Show होती है।
दोस्तो Facebook पर Nickname कैसे Add करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर बीबी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।