कुछ लोग फेसबुक का उपयोग नए लोगो से दोस्ती करने के लिए करते है, और किसी को भी Friends Request Send कर देते है, लेकिन ऐसा नही करना चाहिए, सिर्फ उन्ही लोगो को Request send करना चाहिए जिन्हें जानते है, इसलिए इस आर्टिकल में भी आपको Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु,
Facebook पर आपके सभी दोस्त आपके Friends List में दिखते है जिन्हें कोई भी देख सकता है, और कई सारे लोग नही चाहते है कि Facebook Friends List सभी लोगो को दिखे, इसलिए अगर आप भी चाहते है कि जब भी कोई पर्सन आपकी Facebook Profile पर विजिट करे तो उसे आपकी मित्रों की सूची न दिखे तो सही जगह पर है, लेकिन अगर आप पहली बार Mutual Friends का नाम सुन रहे है और इसके बारे में जानना चाहते है तो बताना चाहूंगा कि यह Facebook पर आपके और आपके दोस्त के सामान दोस्त होते है
Facebook Mutual Friends क्या है ?
Contents
फेसबुक पर जब भी कोई आपको मित्र अनुरोध भेजता है या आप अपने दोस्त या किसी की प्रोफाइल पर विजिट करते है तो उसकी Friends List में Mutual Friends लिखा दिखता है और उसमे लोग दिखते है जो आपके भी दोस्त होते है, Facebook Mutual Friends का मतलब होता है मिलते जुलते यानी की परस्पर मित्र, सरल शब्दो मे कहा जाए तो फेसबुक पर आपका कोई दोस्त है जो कि आपके दोस्त का भी दोस्त है, तो वो दोस्त आप दोनों का Mutual Friends होगा, ऐसे ही आपके और आपके दोस्त के जितने भी Similar Friends होते है वो आपको फ्रेंड लिस्ट में भी दिखते है,
लेकिन क्या Mutual Friends Hide कर सकते है, तो ऐसा संभव है आप अपने फेसबुक दोस्तो की लिस्ट को छुपा सकते है जिससे कि कोई भी आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेगा, तो उसे आपके मित्रों की सूची नहीं दिखेगी वैसे तो Facebook Profile Lock करने के वाला फीचर भी प्रदान करता है,
जिससे कि आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते है और सिर्फ आपके दोस्तों या फ़ॉलोवेर्स को ही आपकी प्रोफाइल दिखती है उनके अलावा और कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे Profile Lock वाला मैसेज दिखता है, लेकिन हर कोई अपनी प्रोफाइल को लॉक करना नहीं चाहता है क्योकि इससे आपकी पोस्ट सिर्फ आपके दोस्तों को दिखेगी और अगर आप फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो अपनी पोस्ट को पब्लिक सेलेक्ट करना होगा जिससे की आपकी पोस्ट सभी को दिखे।
Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे
Facebook Timeline से फ़ोटो को हाईड या डिलीट कैसे करते है इसके बारे में जानते ही होंगे, लेकिन क्या Facebook Mutual Friends Hide किये जा सकते है जिससे कि आपके मित्रों की सूची किसी को न दिखे, तो ऐसा संभव है, और आपने कई सारे लोगो की प्रोफाइल पर भी देखा होगा, वहां पर उनकी मित्रों की सूची नही दिखती है और Mutual Friends Hide होते है,
अगर आपकी प्रोफाइल पर कोई पर्सन विजिट करता है तो वो आपकी मित्रों की सूची में किसी को भी देख सकता है और अगर आप Mutual Friends Hide कर देते है तो उस पर्सन को आपकी friend List ही Show नही होगी, यह एक अच्छा तरीका है जिससे की आप अपने अकाउंट को प्राइवेसी को बढ़ा सकते है, वैसे तो Facebook पर यूज़र्स को Two Factor Authentication, profile Picture Guard. आदि ऑप्शन भी मिल जाते है जिनका उपयोग अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकते है।
Facebook पर Mutual Friends Hide कैसे करे ( 5 Steps )
- अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे, इसके बाद 3 लाइन ( Menu ) ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद Setting & Privacy पर क्लिक करे।
- फिर setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे, और स्क्रॉल करने पर Audience & Visibility में How People Find And Contact You वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको 2nd नंबर पर Who Can See Your Friends List वाला ऑप्शन दिखेगा जिसमे Everyone सिलेक्ट होगा इसपर क्लिक करे,
- उसके बाद आपको Public आदि ऑप्शन दिखेगे See More पर क्लिक करे, इसके बाद और भी ऑप्शन सेलेक्ट करे।
- Public – Public वाला ऑप्शन पहले से सेलेक्ट होगा जिसका मतलब है कि आपकी मित्रों की सूची सभी लोग देख सकते है।
- Friends – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर सिर्फ आपके Facebook Friends को ही आपकी मित्रों की सूची दिखेगी।
- Friend Except – अपने दोस्तों या जिसको भी मित्रों की सूची नही दिखाना चाहते है इस ऑप्शन से उसको सेलेक्ट कर सकते है, इस ऑप्शन में जिनको सेलेक्ट करेगे उनको आपके Mutual Friends Hide हो जाएंगे, यानी Show नही करेंगे।
- Specific Friends – जिन लोगो को अपनी मित्रों की सूची दिखाना चाहते है उनको इस ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, इस ऑप्शन में आप जिन Friends को सेलेक्ट करेगे सिर्फ उन्हें ही आपकी मित्रों की सूची दिखेगी।
- Only Me – इस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर सिर्फआपको ही आपकी मित्रों की सूची दिखेगी और सभी के लिए Mutual Friends Hide हो जायेगे।
- इन सभी ऑप्शन मेसे आपको only me वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
अभी आपके Facebook Mutual Friends Hide हो जायेगे, और प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे आपके फ्रेंड्स की लिस्ट नही Show करेगी।
निष्कर्ष –
Facebook Mutual Friends Hide कैसे करते है, लगभग सभी सोशल मीडिया साइट पर फ्रेंड्स बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जैसे कि फेसबुक पर आप किसी को Friends Request भेजते है और वो पर्सन आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है, तो एक दूसरे के दोस्त बन जाते है इसी Instagram पर किसी को Follow करते है और जिसको आपने फॉलो किया है अगर वो पर्सन भी आपको Follow back करता है फ्रेंड बन जाते है, Facebook पर भी यूज़र्स को Follow वाला ऑप्शन मिल जाता है, और अपने अकाउंट पर फॉलो ऑप्शन दिखा भी सकते है इसके बारे मैंने अपनी पोस्ट में बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।
दोस्तो Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ।सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर।विजिट करते रहे।