फेसबुक पर बहुत से यूज़र्स अपनी फोटो, वीडियो पोस्ट करते रहते है, और लोगो को उनका पोस्ट अच्छा लगता है, तो वो उसे लाइक भी करते है, और आपने कई सारे लोगो की Facebook Post पर बहुत सारे Likes और Comment देखे होंगे, लेकिन क्या आप Facebook पर Like Hide कैसे करे, इसके बारे में जानना चाहते है तो यहां पर इसी के बारे में बताने वाला हु,
लगभग सभी फेसबुक यूज़र्स अपनी पोस्ट पर लाइक को बढ़ाना चाहते है, लेकिन जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Facebook पर Like बढ़ाने के लिए अच्छे Followers होना भी जरूरी है, क्योकि जितने जाएदा आपके अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स होते है उतनी ही जाएदा आपकी पोस्ट पर Likes आते है क्योकि आपका पोस्ट अधिक से अधिक लोगो को दिखता है, लेकिन इसके विपरीत आपके Facebook पर कम Followers है तो आपकी पोस्ट पर कम लाइक और कमेंट आते है, इसलिए बहुत से लोग Facebook Post के Like Hide करना चाहते है, इससे जब भी कोई आपकी पोस्ट को देखता है तो उसे पोस्ट पर Like और Reaction नही Show होते है।
Facebook Like Hide कैसे करे ?
Contents
आपने अपने Facebook Friends की पोस्ट देखी होगी, उसमे Likes और Comment भी दिखते है,यानी कि पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया है और कितने लोगो ने उसपर कंमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी है, यह देख सकते है, इसी तरह जब आप Like वाले आइकॉन पर क्लिक करते है तो यहाँ पर आप Reaction भी देख सकते है, कि Facebook Post पर कितने लोगों ने Reaction दिए है, वैसे तो कई सारे लोगो को फेसबुक का यह फीचर अच्छा लगता है,
क्योकि इससे सभी लोगो को आपकी पोस्ट के लाइक और कमेंट देखते है, लेकिन अगर आपकी पोस्ट पर 5 या 10 Likes है और आप नही चाहते है की आपकी Facebook Post की Likes & Reaction किसी को दिखे, तो पोस्ट की Like Hide कर सकते है, इससे किसी को भी आपकी पोस्ट पर लाइक नही दिखेगे, जिससे किसी को नही पता चलेगा कि आपकी पोस्ट को कितने लोगों ने पसंद किया है।
Facebook पर Like Hide कैसे करे ? फेसबुक पोस्ट की लाइक हाईड करने का तरीका
Facebook पर Reaction Preferences वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप Facebook Post पर Like Hide कर सकते है, इसमे आपको On Posts From Other और On Your Post यह 2 ऑप्शन मिल जाते है, अगर आप नही चाहते है कि आपको Facebook Friend या किसी की भी पोस्ट पर कितने लोगो ने लाइक किया है, यह दिखे, तो On Post From Other वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है,
इससे आपको Facebook पर किसी की Photo, Video Post पर Like और Reaction नही दिखेगे, On Your Post वाले ऑप्शन का यूज़ करके अपनी पोस्ट्स की Like Hide कर सकते है, और Facebook App में ही Reaction Preferences वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसके लिए आपको डेस्कटॉप में फेसबुक की साइट को ओपन नही कसरने होता है, बल्कि मोबाइल से ही अपनी पोस्ट पर लाइक को हाईड कर सकते है, और फिरसे Unhide भी कर सकते है।
Facebook पर Like Hide कैसे करे ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे, इसके बाद मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको Settings & Privacy वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको Account, Preferences, Audience & Visibility आदि ऑप्शन दिखेगे, यहां पर Preferences वाले ऑप्शन में Reaction Preferences वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Hide Number Of Reaction वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, Facebook Like Hide करने के लिए आपको On Your Post वाले ऑप्शन को Enable कर देना है।
- इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपकी प्रोफाइल पर साझा की गई पोस्ट के Total Reaction & Likes लोगो को नही दिखेगे, इससे किसी को भी नही पता चलेगा, की आपकी पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया है।
Facebook पर Like Unhide कैसे करे ?
- अगर आप अपनी Facebook Post पर पर फिरसे लाइक दिखाना चाहते है मतलब की किस किस ने आपकी पोस्ट को पसंद किया है, तो आप Like hide को फिरसे Unhide भी कर सकते है।
- अपने फ़ोन में Facebook App को ओपन करने के बाद इसकी Settings में जाए।
- यहां पर Reaction Preferences वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद On Your Post वाले ऑप्शन को Disable करदे।
निष्कर्ष –
Facebook में Like Hide कैसे करे, इस तरीके से आप फेसबुक पर लाइक के साथ मे Reaction Hide भी कर सकते है, जैसा कि सभी लोग जानते है कि Facebook पर Reaction भी मिल जाते है, जिसके द्वारा आप किसी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे सकते है, अगर आप देखना चाहते है कि फेसबुक पर आपकी पोस्ट पर कितने React किया है, तो अपनी पोस्ट में Reaction वाले आइकॉन पर क्लिक करे, यहां पर आपको सभी Reaction के Icon दिखेगे, और जिनपर क्लिक करके आप देख सकते है कि किसने कौनसा कॉम्स रिएक्शन दिया है, इसी तरह अगर आप Facebook Post की कमेंट में किसने React किया है चेक करना चाहते है तो इसके लिए फेसबुक कमेंट में जाने के बाद, जिस भी कमेंट के Reaction को देखना चाहते है, उसमे रिएक्शन वाले आइकॉन पर क्लिक करदे,
Facebook पर Like Hide करने के बाद दुसरे लोगो की आपकी फ़ोटो, वीडियो पोस्ट की लाइक नही दिखती है, लेकिन आप अपनी पोस्ट की लाइक को देख सकते है कि आपकी Post को किसने किसने Like किया है और उसपर Total Likes & Reaction को भी देख सकते है, और इस On Your Post वाले ऑप्शन को Enable करने के बाद भी Facebook Pages, Group आदि में Post Share करते है तो उसके Likes सभी लोगो को दिखते है, इसी तरह आपकी Reels Video पर भी लाइक दिखते है, यानी सिर्फ आप अपनी Facebook Profile पर कोई भी Photo, Video आदि Post Share करते है, उसपर Like Hide होते है, यानी कि News Feed पर Share की गई पोस्ट पर Reaction नही Show होता है।
दोस्तो Facebook Post पर Like Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया लार भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर।विजिट करते रहे।