फेसबुक का उपयोग लाखो लोग करते है और अगर आपके भी कई सारे Facebook Friends है तो आप जानते ही होंगे कि किसी न किसी के Birthday की नोटिफिकेशन आपको मिलती होगी, और अगर आप Facebook पर Friends का Upcoming Birthday पता करना चाहते है तो इसी के बारे मे बताने वाला हु, जैसा की आप जानते होंगे किजब भी आपके Facebook Friends का जन्मदिन होता है
तो उस दिन आपको फेसबुक के तरफ से नोटिफिकेशन मिलता है कि आपके दोस्त का जन्मदिन है लेकिन अगर आप अपने Facebook Friends के Upcoming Birthday के बारे मे जानना चाहते है यानी कि आपके किस दोस्त का जन्मदिन आने वाला है जिससे कि उसे पहले ही शुभकामनाएं दे सके तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।
Facebook पर Friends का Birthday कब है ? कैसे पता करे
Contents
फेसबुक पर अकाउंट बनाने पर यूज़र्स को name, Username, Profile Picture और Date Of Birth एंटर करने के लिए कहा जाता है, आप अपनी जो बर्थडे डेट फेसबुक पर डालते है उसी दिन आपके Birthday की नोटिफिकेशन आपके Facebook Friends को मिलती है, लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि हम जान सके कि फेसबुक पर मेरे दोस्त का जन्मदिन कब है तो इसके लिए Facebook पर Birthdays वाला ऑप्शन मिल जाता है
जिसमे आप अपने दोस्तो के Upcoming के साथ मे Recent Birthday को भी देख सकते है, और इसके लिए किसी भी अप्प का उपयोग नही करना होता है बल्कि बिना किसी अप्प का उपयोग किये ही Facebook Friends के Upcoming Birthday को देख सकते है और उन्हें wish भी कर सकते है, और जब आप अपने दोस्तों को उनके जन्मदिन से पहले ही शुभकामनाएं देते है तो उन्हें और भी जायेदा अच्छा लगता है।
Facebook Friends के Upcoming Birthday कैसे देखे ?
लगभग सभी लोगो की प्रोफाइल में Intro यानी कि डिटेल होतो है और जिसमे कुछ लोग अपने Birthday को भी मेंशन करते है और आप अपने Bio में भी लिखते है कि उनका जन्मदिन कब है लेकिन जायदातर लोग ऐसा नही करते है इसलिए यहां पर में आपको 2 तरीके बताने वाला हु, जिनमेसे किसी भी तरिके से अपने दोस्तों के Upcoming Birthday को देख सकते है, और उन्हें मैसेज करके Wish भी कर सकते है।
फेसबुक दोस्त का जन्मदिन कैसे देखे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को ओपन करे, उसके बाद 3 लाइन ( मेनू ) ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे अपनी Profile Icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, यहां पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको अपने Facebook Friends की List दिखेगी, जिसमे आपको अपने सभी दोस्त दिखेगे, अपने जिस भी Facebook Friends के Birthday का पता करना चाहते है उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- फिर आप अपने दोस्त की प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, यहां पर आपको उसका प्रोफाइल पिक्चर, पोस्ट्स आदि दिखेगी, यहां पर आपको उसके Intro के नीचे See About Info वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आपको Work, Education, Contact Info आदि ऑप्शन दिखेगे, और स्क्रॉल करने पर Birthday वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे अपने दोस्त का Upcoming Birthday देख सकते है।
Important – इस तरीके से आप अपने दोस्त की बर्थडे डेट पता कर सकते है जिससे की आपको पता चल जाएगा कि आपके दोस्त का जन्मदिन कब है।
Facebook Friends का Upcoming Birthday कैसे देखे
अगर आप अपने सभी फेसबुक Friends के Upcoming Birthday देखना चाहते है तो पहले तरीके का इस्तेमाल करके एक एक करके सभी दोस्तों की प्रोफाइल पर विजिट करने में बहुत टाइम लगेगा, इसलिए एक साथ अपने सभी दोस्तों क Birthdays को देखने के लिए Facebook App में ऑप्शन मिल जाता है जिसे मोबाइल और कंप्यूटर आदि दोनों ही यूज़र्स उपयोग कर सकते है इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Facebook App को ओपन करने के बाद यहां पर आपको Search Icon दिखेगा इसपर क्लिक करे,
- Search में Birthdays टाइप करें, उसके बाद आपको Green color का Birthdays ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करे।
- यहां पर आपको सभी Facebook Friends के Recent or Upcoming Birthday दिखने लगेंगे, इस तरह आसानी से आप।अपने फेसबुक फ्रेंड का जन्मदिन कब है पता कर सकते है।
निष्कर्ष –
Facebook पर Friends का Birthday कैसे देखे, इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया अप्प फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि है जिनका उपयोग सभी लोग करते है और कई सारे लोग सोशल मीडिया ही।अपने दोस्तों को Birthday Wish भी करते है , लेकिन जब आपको पता होगा कि आपके दोस्त का जन्मदिन कब है तभी तो उसे शुभकामनाएं दी सकते है,
इसके विपरीत अगर आपको पता ही नही है कि आपके दोस्त का जन्मदिन कब है तो उसे शुभकामनाएं भी नही सकते है, इसलिए अगर आपका दोस्त फेसबुक का उपयोग करता है तो इस तरीके से आप जान सकते है कि आपके Facebook Friend का Upcoming Birthday कब है और इसी के साथ मे फेसबुक पर आपको कई सारी फ्रेम भी मिल जाती है, और इसमे Facebook Chat Group भी बना सकते है जिसमे की अपने सभी दोस्तों को जोड़ सकते है
और उन सभी के साथ मे एक चैट पर बात कर सकते है और वॉइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है और चैट का कलर,इमोजी आदि भी बदल सकते है, इसके अलावा फेसबुक पर फेसबुक पर टेक्स्ट, फ़ोटो और वीडियो में पोस्ट कर सकते है, और शार्ट वीडियो बनाने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि अपना Short Video बनाकर फेसबुक पर शेयर कर सकते है, यानी Instagram Reels की तरह ही Facebook पर यह ऑप्शन रील्स नाम से ही मिल जाता है जिसका उपयोग सभी यूज़र्स कर सकते है, अगर अपने दोस्त के नाम का बर्थडे सांग बनाना चाहते है या अपने नाम का गाना बनाना चाहते है तो इसके बारे में।मैंने पोस्ट में बताया है।
दोस्तो Facebook पर Upcoming Birthday कैसे देखे इसके बारे में सीख ही गए हो होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और इंटरनेट और फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।