Facebook Followers कैसे बढ़ाये ? 10000 फोल्लोवेर्स करे 2024

21
facebook followers kaise badhaye in hindi

Facebook Followers कैसे बढ़ाये ये आज आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं, Facebook पर फॉलोवर्स बढ़ाना आसान तो नहीं है लेकिन जायदा डिफिकल्ट भी नहीं है आप कुछ ही मिनट में आसानी से 100 से 200 फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है आज कल सभी लोग सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक ट्विटर Instagram का यूज़ करते है, और चाहते है जायदा से जायदा लोग उन्हें फॉलो करे तो अगर आप भी ऐसा ही चाहते है और सोशल मीडिया साइट पर फेमस होना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर कैसे बढ़ाये इस्सके बारे में मैंने आलरेडी अपनी एक पोस्ट में बताया है जिसे आप यहाँ से रीड कर सकते है।

सोशल मीडिया साइट पर आपके जितने फॉलोवेर्स होते है उतने ही जाएदा फेमस माने जाते है, इंटरनेट पर फेमस होने के लिए भी सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर फॉलोवेर्स होना जरूरी होता है इसलिए सभी लोग चाहते है कि उनके Facebook, Instagram पर जाएदा से जाएदा लोग Follow करे ये इतना आसान भी नही है, और जाएदा मुश्किल भी नही है क्योकि अगर अपने फेसबुक अकाउंट पर अच्छे पोस्ट और स्टेटस वीडियो इमेज आदि शेयर करते है और वो लोगो को पसंद आते है तो फॉलोवेर्स भी बढ़ते है ये तरीका अच्छा है,

लेकिंन इससे facebook पर followers बढ़ाने में जाएदा समय लगता है और बहुत ही कम स्पीड से फॉलोवेर्स बढ़ते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हु जिससे आप कुछ ही मिनट में 100 से 200 फॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।

Facebook Followers कैसे बढ़ाये ( 10000 फोल्लोवेर्स करे 2024 )

Contents

फेसबुक अकाउंट के फॉलोवर्स 2 तरीको से बढ़ाये जा सकते है जिसमें पहला तरीका रेगूलर पोस्ट यानी रियल फॉलोवेर्स वाला है और और दुसरा तरीका ऑटो फॉलोवेर्स वाला है यहां पर में पहले इन दोनों तरीको के बारे में डिटेल में बता देता हूं।

Real Followers ( Regular Posting ) – इस तरीके से आप अपने Real Facebook Followers बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको फेसबुक अकाउंट पर डेली नई नई पोस्ट करना होता है और जो पोस्ट कर रहे है वो पब्लिक करनी होती है क्योकि पब्लिक पोस्ट करने से ही वो सभी लोगो को दिखती है, रियल फोल्लोवेर्स में आपको अपने अकाउंट को प्रमोट करना होता है जैसे दूसरे फेसबुक ग्रुप या पेज में अपनी प्रोफाइल को शेयर करके आप अपने फ्रेंड या दुसरे लोगो से आपको फॉलो करने के लिए बोल सकते है,

और दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे ट्विटर व्हाट्सएप्प आदि पर पर अपनी प्रोफाइल लिंक शेयर करके अपने फ्रेंड से फॉलो करने के लिए कह सकते है ये तरीका अच्छा है लेकिन इससे जाएदा followers बढ़ने में बहुत जायदा टाइम लग जाता है, रियल फॉलोवेर्स पूरी तरह से सुरक्षित रहते है और यूज़र्स अनफॉलो भी नही करते है, क्योकि यूज़र्स आपको अपनी इक्छा से फॉलो करते है इसलिए जायदातर लोग Real Facebook Followers बढ़ाने की ही कोशिस करते है।

Auto Followers – इस तरीके से बहुत ही सरलता से कुछ ही मिनट में 100 से 200 फॉलोवर्स बढ़ाये जा सकते है ये एक लोकप्रिय तरीका है क्योकि इसमे कम समय ही जाएदा followers बढ़ा सकते है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि Autofollowers मतलब की इसमें यूज़र्स के अकाउंट पर अपने आप फॉलोवेर्स बढ़ने लगते है जो कि बिल्कुल सही है,

लेकिन Autofollowers बढ़ाने के कुछ नुकसान भी है जैसे कि इससे आपका अकाउंट Temporary Blocked हो सकता है और आप जिस साइट से फॉलोवेर्स बढ़ाते है उस साइट पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करना होता है जिससे कि उस साइट को आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है और फिर आपके अकाउंट के फॉलोवेर्स बढ़ने के साथ साथ following भी बढ़ने लगती है यानी कि आप भी लोगो को फॉलो करने लगते है।

ऑटो फॉलोवेर्स से 1 दिन में 10000 Facebook Followers करे

फेसबुक पर 1 दिन में 10000 Followers बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर बहुत से ऑटो फॉलोवेर्स अप्प्स और साइट उपलब्ध है जहां से कुछ ही मिनट में 100 से 200 फॉलोवेर्स बढ़ाये जा सकते है और इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होता है और न ही आपको किसी भी प्रकार का कोई Charge देना होता है, वैसे इंटरनेट पर बहुत से पेड प्लेटफार्म भी उपलब्ध है जहाँ से Facebook Followers बढ़ाने में लिए चार्ज देना होता है लेकिन यहां पर मे आपको बिल्कुल फ्री तरीका बताने वाला हु जिसे यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा और फ्री में Followers Increase कर सकते है।

जिनका नया फेसबुक अकाउंट होता है उनके लिए followers बढ़ाना पुराने यूज़र्स से जाएदा मुश्किल होता है क्योकि जब आप नया अकाउंट बनाते है तो सबसे पहले आपको फ्रेंड बनाने होते है और जब आप फ्रेंड बना लेते है तभी लोगो की आपकी Profile Show करती है, फेसबुक पर जब आप फ्रेंड्स वाले ऑप्शन में जाते है, तो वहां पर सभी लोगो की नाम के नीचे Mutual Friends भी दिखते है,

इसका मतलब होता है कि मिलते जुलते फ्रेंड्स यानी कि अगर कोई पर्सन आपका फ्रेंड है और वोही पर्सन आपके फ्रेंड का भी फ्रेंड है तो जब भी आप अपने फ्रेंड की प्रोफाइल चेक करेगे तो वो पर्सन वहां पे Mutual Friends में दिखेगा इसी तरह जब आप किसी को फ्रेंड बनाते है तो फ्रेंड वाले ऑप्शन में आपकी प्रोफाइल भी उसके फ्रेंड को दिखती है।

जिससे आप जाएदा से जाएदा लोगो से फ्रेंडशिप कर सकते है, और फॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि जब आपने अपने फेसबुक अकाउंट पर Follow ऑप्शन को इनेबल कर रखा होता है तो जितने भी लोग आपकप रिक्वेस्ट सेंड करते है, वो ऑटोमेटिकली आपको फॉलो करने लगते है इससे आपके Facebook Followers बढ़ जाते है लेकिन जब आप उस पर्सन की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते है तो आप दोनों फ्रेंड बन जाते है यानि कि आप भी उंस पर्सन को फॉलो करने लगते है जिससे कि वो आपकी फॉलोवेर्स लिस्ट से हट जाता है।

1. Facebook Follow Option को चालू करे ( Activate Follow Button )

Facebook Followers बढ़ाने से पहले आपको फॉलो बटन को Activate करना होता इस्सके लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे।

enbale-desktop-site-option
  • सबसे पहले डेस्कटॉप कंप्यूटर या पस या लैपटॉप से फेसबुक की साइट पर जाये अगर आपके पास पस या लैपटॉप नहीं है तो मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे और 3 Dot ( मेनू ) पर क्लिक करके Desktop Site के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल करदे, आपके मोबाइल में डेस्कटॉप व्यू में सीट्स ओपन होगी अब फ़ब की साइट पर जाये और अपना यूजरनाम एंड पासवर्ड एंटर कर एकाउंट में लॉगइन करे।
tap-on-down-arrow-and-tap-settting
  • अब यहाँ पर Down Arrow दिखेगे इसपर क्लिक करके Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-on-public-post
  • अब यहाँ पर आपको General ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-on-who-can-follow-me-option
  • अब यहाँ पर आपको who can follow me लिखा दिखेगा इसमे Friends पहले से सेट होगा, इसपर क्लिक करे।
select-public-in-who-can-follow-me-option
  • अब यहाँ पर Public वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।

नाउ फ्रेंड्स आपने सक्सेस्स्फुल्ली अब अपना फ़ब फॉलो बटन इनेबल कर लिया है।

2. Free में Facebook Followers कैसे बढ़ाये

  • सबसे पहले आपको Wefbee साइट पर जाना है, अपने फ़ोन ब्राउज़र में Wefbee.com लिखकर सर्च करेंगे तो यह साइट दिखने लगेगी।
tap-generate-access-tokan
  • अब वेब्फ़ी साईट पर जाने के बाद यहाँ Generate Access Tokan लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
enter-your-facebook-email-and-password-and-login
  • आपसे आपका फेसबुक ईमेल एंड पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जायेगा अपना Facebook Email & Password यहाँ पर डाले और Generate Access Code पर क्लिक करदे।
copy-paste-access-token-and-login
  • आपको एक कोड मिलेगा इस कोड को पूरा सेलेक्ट करने के बाद कॉपी करे और इसे पेस्ट above access tokan here वाले बॉक्स में पेस्ट करदे, कोड पेस्ट करने के बाद login बटन पर क्लिक करदे।
tap-on-auto-followers
  • आप अपने Facebook Account से इसमे लोगिन हो जायेगे अब यहाँ पर आपको auto liker, auto friend requester, auto page poster बहुत option दिखेगे यहाँ पर Auto Facebook Followers वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
auto facebook followers trick
  • आपको अपना User ID दिखेगा और इसके नीचे Use AutoFollowers लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करे।
facebook followers badhaye
  • आपके Followers Increase होने लगेंगे आपको 50 से 60 Friend Request आएगी इन सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक एक करके डिलीट करदे।
now-your-facebook-followers-successfully-increased
  • आपके Facebook Followers Increase हो जायेंगे जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

इसी तरह आप भी इस मेथड का यूज़ करके 1 Day में 1000 से 2000 Followers बढ़ा सकते है, लेकिन एक बार Follower Submit करने के बाद आपको 10 से 12 मिनट तक Next Submit के लिए Wait करना होता है।

logout-wefbee-site
  • आप इस साइट का यूज़ करके अपने Followers Increase करले तब webfee Site में 3 लाइन (मेनू) पर क्लिक करे फिर यहाँ अकाउंट ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके logout वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, आपने इस साइट से सक्सेस्स्फुल्ली अपने Account को Logout कर दिया है।

3. Facebook Followers बढ़ाने की Website कौनसी है

ये एक वेबसाइट जिसे आप अपने Facebook followers बढ़ा सकते है लेकिन इसके अलावा और भी वेबसाइट है जिनका यूज़ कर सकते है लेकिंन ऑटोफोल्लोवेर्स साइट का इस्तेमाल करने से आपके फेसबुक अकाउंट के Blocked होने के Chances बहुत अधिक होते है, और जब आप किसी साइट में अपने अकाउंट से लॉगिन करते है तो उसे आपके अकाउंट के एक्सेस मिल जाता है इसलिए किसी भी थर्ड पार्टी साइट में अपने अकाउंट से लॉगिन न करे।

fb.vivoliker.com

qlizz.com

like4like.org

facebook social toolkit

like booster

4. Facebook Followers वाला एप्प डाउनलोड करना है 2024

फेसबुक पर फॉलोवेर्स बढ़ाने वाला अप्प्स 2024, इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में ऐसे अप्प्स है जो Facebook Followers बढ़ाने का दावा करते है, लेकिन उनमेसे कुछ ही ऍप सही से काम करते है, और उन्ही मेसे कुछ एप्प है

1. Get Real Followers & Like App – यह एप्प रियल फोल्लोवेर्स बढाने का तरीका प्रदान करता है, इसमें आपको बहुत सारे Viral Hashtag जाते है जिनको अपनी पोस्ट में Use करके अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते है।

2. FB Auto Follower App – फेसबुक पर ऑटो फोल्लोवेर्स बढाने के लिए यह एप्प है, इससे आप अपने किसी भी पोस्ट, रील्स,लांग वीडियो पर ऑटो लाइक और कमेंट भी बढ़ा सकते है

3. Hashtag Ai – इस अप्प में आपको 7500+ Caption की 119 Categories मिल जाती है, और इस अप्प में 30+ Font मिल जाती है, जिससे की आप स्टाइलिश पोस्ट और कमेंट भी कर सकते है।

4. 1000 Followers ( Boost Like ) – इस अप्प में आपकी पोस्ट की को देख सकते है और अपने Photo, Reels को Boost कर सकते है

Auto Followers के नुकसान –

  • इस तरीके से जितने भी लोग आपको फॉलो करते है उनमेसे जायदातर लोग आपको कुछ समय मे अनफॉलो कर देते है।
  • Autofollowers से बनाये गए जायदातर फॉलोवेर्स Inactive होते है। यानि कि जिन लोगो ने आपको फॉलो किया है उनमेसे जायदातर लोग आपकी पोस्ट को लाइक कमेंट नही करते है या आपकी स्टोरीज भी सीन नही करते है।
  • इसका यूज़ करने आपका Facebook Account Temporarily Blocked हो जाता है।
  • ऑटो फोल्लोवेर्स साइट में जब आप अपना अकाउंट लॉगिन करते है तो इससे उस साइट को आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है जिससे आपके फॉलोवेर्स बढ़ने के साथ मे फॉलोइंग भी बढ़ने लगती है।

Facebook Followers बढाने के 5 Real तरीके ( Updated 2024 )

फेसबुक पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के Unlimited Methods है, लेकिन यहाँ पर 2024 में Facebook Followers Badhane Ke Tarike बता रहा हु जिनके बारे में आप नही जानते होंगे

1. Facebook पर पेज बनाकर Followers बढ़ाये

फेसबुक पर किसी भी कैटेगरी, टॉपिक से सम्बंधित पेज बनाये, और पेज बनाने के बाद उसपर अपने दोस्तों को Invite करे, अगर आपकी Friend List में 500 people है और आप सभी को अपने Page का Invitation link send करते है तो उनमेसे कम से कम 100 या 200 लोग तो आपके पेज को लाइक करेगे, अपने पेज का लिंक दूसरे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करेंगे तो उसपर लाइक भी बढेंगे इसके बाद अपने पेज पर अपना Profile Link को साझा करके Facebook Followers को बढ़ा सकते है।

2. Friends / Followers को पोस्ट में Tag करे

यह तरीका Facebook Followers बढ़ाने का Best तरीका है, जब हम कोई पोस्ट करते है तो वो सिर्फ हमारे फ्रेंड और फोल्लोवेर्स को ही दिखता है, लेकिन जब किसी Post में किसी यूजर को Tag करते है तो पोस्ट को उस यूजर के Friends को भी दिखता है, यानी कि Friends के Friends को अपनी Post दिखाने के लिए Tag एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है।

3. Trending Topic पर Post डाले

Facebook पर कुछ न कुछ नया Trend चलता रहता है, और ट्रेंडिंग टॉपिक से संबंधित लाखो की संख्या में यूजर्स पोस्ट करते है और उन पोस्ट को लाखों यूज़र्स रीड करते है तो ऐसे ही Trending Topic से रिलेटेड अगर Facebook पर कोई Post करेगे तो उसपर व्यूज आने के अवसर बढ़ जाते है, और पोस्ट पर बहुत सारे व्यूज आएंगे तो आपके फोल्लोवेर्स भी बढेंगे।

4. Facebook Group से Followers बढ़ाये

फेसबुक पर आपका पेज जिस भी कैटेगरी से संबंधित है, उससे संबंधित ग्रुप्स को फाइंड करे, और ऐसे ग्रुप को जॉइन करे जिनमे लाखो मेंबर्स हो, जब आप ग्रुप को जॉइन कर ले तो वहाँ पर अपना Facebook प्रोफाइल का लिंक Share करे इससे आपके अकाउंट के Followers तेजी से बढ़ने लगेंगे।

5. Reels बनाकर Followers बढ़ाये

रील्स वाला ऑप्शन फेसबुक पर भी मिलने लगा है, अभी Facebook पर भी 15 सेकंड की रील्स बनाकर पोस्ट कर सकते है, Facebook Reels में आप अगर 15 से 20 Unique Video भी Post करते है,

और उनमेसे आपका 1 वीडियो भी Viral हो जाता है तो आप 10000 Followers एक दिन में बढ़ा सकते है, Facebook Reels में व्यूअर को आपकी रील्स वीडियो के साथ मे आपका नाम और Profile Icon भी दिखता है,

जिसपर क्लिक करके वो आपके द्वारा अपलोड किए गए सारे Short Videos ( Reels ) को देख सकते है, और अगर आपके वीडियो का कंटेंट अच्छा है जो लोगो को पसंद आता है तो आपके अकाउंट को Follow भी करेगे।

Facebook पर Followers फोल्लोवेर्स क्यों बढ़ाये

अगर आप फेसबुक पर अपने आपको पॉपुलर बनाना चाहते है तो इस्सके लिए आपके पास जायदा से जायदा फोल्लोवेर्स होने जरुरी है, और इससे फायदा ये होता है की आप जब भी फेसबुक पर कोई स्टेटस वीडियो इमेज पोस्ट करते है तो वो स्टेटस जो आपने अपनी Timeline में पोस्ट किया है वो आपके फोल्लोवेर्स को भी दिखेगा जिससे उसपर जायदा से जायदा Like & Comment आएंगे,

और बहुत से लोग किसी के भी Facebook Profile में जाने के बाद उसके कितने फोल्लोवेर्स है ये भी देखते है और अगर आपको बहुत जायदा लोग फॉलो कर रहे है तो इससे आप अपने फ्रेंड्स के बीच में पॉपुलर बन जायेगे, इस्सलिये Facebook followers बढाकर आप अपने दोस्तों के सामने अपना इम्प्रैशन तो बढ़ा ही सकते है साथ में अपने पोस्ट Likes भी बढ़ेगी।

Important

मैंने आपको Auto Followers Tricks 2024 बताई है अगर आप इस ट्रिक का जाएदा Use करते है तो आप भी बहुत से लोगो को ऑटोमेटिकली फॉलो करने लगेगे इस्सलिये इस ट्रिक से अपने Facebook Followers Increase करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज जरूर करले और अगर इस ट्रिक का यूज़ करके आपको जो भी प्रॉब्लम होती है उस्सकी जिम्मेदारी आपकी होगी इसमे हमारी साइट की जिम्मेदारी नहीं होगी।

Dosto Facebook Auto Followers Trick 2024 In Hindi वाली ये इनफार्मेशन आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं और इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे. और ऐसी और भी फैसबूक से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here