Facebook Face Recognition क्या है ? चेहरे की पहचान कैसे करे

0
facebook face recognition kya hai kaise use kare

दोस्तो Facebook Face Recognition क्या है, Facebook Face Recognition को कैसे Use करे, फेसबुक से चेहरे की पहचान कैसे करे ये आप भी सीखना चाहते है तो इसी ले बारे में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु। facebook दुनिया ही बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है

जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है इसके इतने लोकप्रिय होने का कारण इसमे मिलने वाले फ़ीचर्स है facebook पर आप अपने दोस्तो के साथ मे online chat कर सकते है,उन्हें voice और video call भी कर सकते है

और facebook पर कुछ भी लिखकर पोस्ट कर सकते है और photo और video में अपना स्टेटस और स्टोरीज भी डाल कर सकते है अपना ग्रुप ओर पेज भी बना सकते है और किसी की पोस्ट पर लाइक और comment कर सकते है और अपने दोस्तो या किसी भी इसपर follow भी कर सकते है नए दोस्त बना सकते है आदि बहुत से फ़ीचर्स है जो आपको facebook पर मिलते है।

facebook पर इन फ़ीचर्स के बारे में आप मेसे बहुत से लोग जानते ही होंगे लेकिन क्या आप इसके face recognition टेक्नोलॉजी के बारे में जानते है। आपने देखा होगा कि जभी भी आप fb पर अपनी या अपनेfriends या किसी की photo को upload करते है तो facebook आपकी photo को पहचान कर उसका नाम बता देता है ऐसा कैसे होता है ‘

ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे आता होगा। तो आपके सवाल का जवाब है कि ये facebook के face recognition technology के द्वारा होता है इसी से facebook आपके चेहरे की पहचान कर पाता है और बता पता है कि आपकी photo में आप है या आपका कोई दोस्त है।

पहले facebook पर आप photo upload करते थे तो ये आपको आपके photo के face पर नाम लिखने का ऑप्शन provide करता है इससे आप अपने दोस्तो या किसी को अपने photo में tag कर सकते है

अगर आपने setting मेसे tag suggestion वाला ये फीचर enable करके रखा होता था तो आपको ये ऑप्शन मिलता था जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स को किसी photo या उनके फिर किसी दोस्त के चेहरे को tag करने का option मिलता था

और आपने अगर अपनी photo के साथ मे अपने दोस्त की photo को भी upload किया है और उसके चेहरे पर आप उसका नाम सेलेक्ट कर देते थे तो वो automatically आपकी पोस्ट में tag जो जाता था

लेकिन अभी इस फीचर की facebook पर face recognition software का उपयोग होता है इससे आपके या आपने जिसकी photo upload की है उसके चेहरे को पहचान कर उसका नाम display किया जाता है।

Facebook Face Recognition क्या है ? और कैसे काम करता है

Contents

Facebook Face Recognition एक technology है जिसके द्वारा आपके चेहरे की पहचान की जाती है Face Recognition में आपके चेहरे को पहचानने के लिए आपके photo और video को analyses किया जाता है और जिसमे आप एक अद्वितीय संख्या की गणना करने के लिए होते है जिसे template कहा जाता है।

जब आपकी face recognition सेटिंग on होती है facebook आपकी template को create करता है और उसका इस्तेमाल करके दूसरे लोगो से आपकी template की तुलना करके और उसे दूसरे photo और video से analyses करके ये पता करता है कि इस content में आप है या नही है इस प्रकार facebook अपनी face recognition टेक्नोलॉजी से आपकी चेहरे की पहचान कर पाता है।

सरल शब्दो मे कहा जाए तो facebook face recognition आपके चेहरे के कुछ खास हिस्सो को पॉइंट कर लेता है और उसे एक नंबर देता है इसे template कहते है और आपके चेहरे के इन्ही ख़ास हिस्सों यानी template से आपके चेहरे की पहचान होती है

जिससे आप किसी भी angle में अपनों photo facebook पर upload करे ये आपको पहचान ही लेता है। आपके template को किसी से भी share नही किया जाता है आपकी template को तब तक रखा जाता है जब तक कि आपका account active है और जब आप face recognition को turn off कर देते है तो आपकी template भी delete कर दी जाती है।

दोस्तो facebook की face recognition technology का उपयोग करने पर अगर आपका दोस्त या कोई भी आपकी photo को facebook पर upload करता है और वो आपको उस post में tag नही करता है तो भी आपको notification मिलता है कि आपकी photo को facebook पर upload किया गया है।

facebook पर आपने अपने बहुत से दोस्तो की तस्वीरों में उनका नाम लिखा देखा होगा ये face recognition technology के द्वारा ही face को detect करता है मतलब की अगर आपके किसी दोस्त ने face recognition को enable कर रखा है और आप उसकी photo को अपनी timeline पर post करते है

तो आप जैसे ही उसकी picture को upload करने की लिए select करेगे वहां पर उसका नाम display होगा और जब आप उसकी picture को पोस्ट करेगे तो उसको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा चाहे आपके उसको post में tag न भी किया हो फिर भी उसे इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

facebook का ये फीचर भी इसके दूसरे फीचर जैसा ही है लेकिन इसके बारे में जायदातर लोगो को जानकारी नही होती है क्योकि ये face recognition technology का उपयोग करना लोगो को थोड़ा अजीब लगता है लेकिन अगर आप इस फीचर का उपयोग करते है तो इससे आपको बहुत से फायदे भी हो सकते है जैसे कोई भी अगर बिना वजह आपकी अनुमति के बिना आपकी photo को use करेगा तो उसके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी

और इससे आप अपने दोस्तों की पहचान भी कर सकते है और जिनके बारे में आप नही जानते उनके बारे में भी जान सकते है। लेकिन उसके लिए जिसके बारे में आप जानना चाहते है उसका facebook account होना चाहिए तभी आप उसके चेहरे से उसको पहचान सकते है। ये एक बहुत ही कमाल का फीचर हैं।

Facebook Face Recognition का Use कैसे करे ?

Facebook face recognition को use करने के लिए आपको इसकी setting को turn on करना होता है और जब आप इसकी सेटिंग को turn on कर देते है तो आपकी एक face recognitioon template तैयार की जाती है और उसे कुछ प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है जैसे –

आपको facebook पर upload किये जाने photos और video में find किया जाता है और आपकी मदद करने के लिए उसका review किया जाता है और tag के suggestion भी दिए जाते है। और सबसे अधिक प्रासंगिक सामग्री प्रदान की जाती है

आपकी privacy को सुरक्षित रखने में मदद की जाती है। आपकी identity का किसी भी प्रकार से misuse न हो ये ध्यान रखा जाता है।

इस तरह face recognition technology आपकी चेहरे की पहचान करने के साथ मे आपकी प्राइवेसी और identity को भी सुरक्षित रखता है। facebook एक इस face recognition software का use करने के लिए आपको किसी भी दूसरे app को अपने फ़ोन में डाउनलोड नही करना होगा बल्कि facebook में ही आपको ये feature मिलता है जिसे आप setting में जाकर enable कर सकते है।

Facebook पर Face Recognition को Enable कैसे करे ( Turn on & Off Face Recognition )

Facebook face recognition वाली ये टेक्नोलॉजी आपकी प्राइवेसी को भी प्रोटेक्ट करेगी इससे कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपकी photo और video को use नही कर सकेगा बहुत से लोग दूसरों की photo और video की अपनी profile पे अपना बताकर use करते है

लेकिन अभी वो ऐसा नही कर पाएंगे क्योकि वो जिसकी photo और video का उपयोग करेंगे उस person को उसके बारे में पता चल जाएगा। अभी आप भी facebook के face recognition वाले फीचर को इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे बताये steps को follow करे।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में facebook को ओपन करना है फिर आपको यहां पर आपको 3 लाइन वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • और फिर यहां पर नीचे स्क्रॉल करे यहां पर आपको Setting & Privacy का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर setting वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।
  • फिर आप facebook setting में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको personal information, translation For post, payments आदिबहुत से ऑप्शन दिखेगे नीचे scroll करे फिर आपको यहां पर privacy में face recognition वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको face recognition वाले फीचर के बारे में बाते बताई जाएगी। कि आपको face recognition वाली टेक्नोलॉजी को क्यो उपयोग करना चाहिए और इसमे आपकी कौन कौन सी जानकारी इकठ्ठा की जाती है। इन सभी detail को आप अच्छे से पढ़ सकते है और फिर continue ववाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप face recognition setting को चालू करने चाहते है और जब आप इस setting को on करेगे तो ये क्या काम करेगा और सेटिंग को off करने पर क्या फर्क पड़ेगा ये भी बताया जाएगा। आपको turn on वाले ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।।

now आपकी facebook face Recognition setting सफलतापूर्वक turn on हो जाएगी।

Facebook Face Recognition Setting के फायदे –

  • अगर कोई आपकी photo जिसमे आप है उसको अपनी timeline पर पोस्ट करेगा और उसमें आपको tag नही करेगा तो भी आपको notify किया जाएगा। कि आपकी photo को कही पे अपलोड की गई है। इससे कोई भी आपकी photo को बिना अपकी जानकारी के इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
  • face recognition टेक्नोलॉजी आपकी photo का इस्तेमाल करके किसी को बचाने के लिए आपकी मदद भी कर सकती है।
  • Face recognition से जब आप किसी photo ओर video में स्क्रीन रीडर के द्वारा होते है तो आपके visual impairment को लोगो को बताया जा सकता है।
  • Face recognition तकनीक उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके जायेदातर दोस्त facebook का इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें उनके बारे में पता नही है तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों की photo को upload करेगे और उन्होने इस फीचर को on कर रखा होगा तो उन्हें इसकी जानकारी मिल जाएगी और इस तरह आप इस फीचर से अपने दोस्तों को भी खोज सकते है।।

Facebook पर Face Recognition को Off कैसे करे –

अगर आप facebook की इस face recognition तकनीक का उपयोग नही करना चाहते है तो इसे off भी कर सकते है। face recognition setting को off करने के बाद facebook आपके photo से आपकी पहचान नही कर पायेगा और आपकी जो face recognition template create की गई थी उसे भी delete कर दिया जाएगा

और कोई पर्सन आपकी photo को अपनी timeline पे upload करता है तो उसे आपको tag करने के लिए suggest नही किया जाएगा और आप जिन photo में है

उनमे आपको tag नही किया गया है तो face recognition setting off होने के बाद आपको इसकी notification भी नही मिलेगी। facebook Face Recognition setting को off करने के लिए नीचे बताये instruction को follow करे।।

  • Facebook setting में जाये इसके लिए 3 line पर क्लिक करे और फिर setting & privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करके setting पर क्लिक करदे और अगर कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है तो यहां पर down arrow show होगा उसपर क्लिक करे फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको यहां पर नीचे स्क्रॉल करने के बाद face recognition वाला ऑप्शन दिख जाएगा।। उसपर क्लिक करदे।
  • फिर यह पर do you want facebook to be able to recognize you in photo and video वाले ऑप्शन पर क्लिक करे यहां पर पहले से yes select होगा आपको no select करना है।
  • Now आपकी facebook face recognition setting सफलतापूर्वक बंद हो जाएगी

इस तरह दोस्तो आप आसानी से facebook Face Recognition को on और off कर सकते है।

निष्कर्ष –

Facebook Face Recognition एक कमाल का फीचर और टेक्नोलॉजी है जो आपके photo से आपकी चेहरे की पहचान करके आपका नाम बताता है इसके बारे में सभी जानकारी आपको पता चल ही गयी होगी और face recognition setting को अपने मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी device से on और off कर सकते है।

ये टेक्नोलॉजी आपके दोस्तो को tag suggestion में भी मदद करती है यदि वो आपकी किसी photo को upload करते है तो उन्हें आपको tag करने का suggestion भी दिया जाता है।

दोस्तो Facebook Face Recognition क्या है और कैसे उपयोग करे, Facebook Face Recognition कैसे काम करता है ये आप अब सीख ही गए होंगे यव जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी facebook से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here