Facebook की Email Id भूल जाये तो क्या करे ? Facebook ID कैसे देखे

0
facebook ki email id bhul jaye to kya kare in hindi

Facebook की Email ID भूल जाये तो क्या करे, फेसबुक आईडी कैसे देखे इसके बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे दोस्तो आप अगर फेसबुक यूजर है तो आप जानते ही होंगे की ये एक बहुत ही पॉपुपर सोशल मेडिया साइट है जहां पर आप नए फ्रेंड बना सकते है, अपने फ्रेंड को वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है और भी बहुत से फीचर है जो फेसबुक अप्प में आपको मिलते है, फेसबुक यज़र्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है

आज कल सभी लोगो का फेसबुक पर अकॉउंट रहता है, बहुत से लोग अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट भी कर देते है इसके बहुत से कारण हो सकते है,और कुछ लोगो का फेसबुक अकाउंट होता है लेकिन वो उसे लॉगिन नही करते है और न ही एक्टिव रहते है

क्योकि उन्हें facebook को यूज़ करना नही आता, और जब उनको फेसबुक यूज़ करना आ जाता है तो कुछ लोगो को अपने अकाउंट का email id जो जिससे उन्होंने facebook account बनाया वो भूल जाते है वैसे तो कुछ लोगो को अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड ही याद नही रहता,

लेकिन faccebook password को भूल जाने पर उसे forgot password के द्वारा पता कर सकते है, आपने जो ईमेल id दिया उसपर आपके पासवर्ड रिसेट करने की लिंक facebook द्वारा सेंड की जाती है लेकिन बहुत से लोगो का सवाल रहता है कि facebook id bhul jaye to kya kare इसका तरीका ही इस पोस्ट में बताने वाला हु

Facebook Id Kaise Dekhe ?

Contents

पुराना फेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करे, अगर आपने बहुत पहले अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था और आपको उसका email id या gmail id पता नही है और आप अपने उस फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना चाहते है तो इसी का तरीका यहां पर बताने वाला हु, वैसे तो सभी लोगो को अपने फेसबुक अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड याद रहता है

लेकिन अगर आप facebook id bhul gaye hai, और mobile number se facebook id kaise pata kare ऐसा सर्च कर रहे है तो बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक आईडी का ईमेल या जीमेल पता कर सकते है,और इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और साइट में भी अपने अकॉउंट को लॉगिन नही करना होगा और न ही नया अकाउंट बनाना होगा

अगर आपका पुराना फेसबुक अकाउंट है तो आप उसे ही लॉगिन कर सकते है और इसके लिए नया अकाउंट बनाने की जरूरत नही है। facebook पर जब भी आप अपना अकाउंट यानी खाता बनाते है तो आपसे email id या phone number एंटर करने के लिए कहा जाता है

जायदातर लोग facbook id बनाते समय email id का इस्तेमाल करते है email या gmail id से ही आपने अगर अपना अकाउंट बनाया और आपने facebook id में कोनसी जीमेल या email id डालीह है वो आपको याद नही है तो यहां पर में आपको 2 तरीके बताने वाला हु जिनका यूज़ करके आप बिना email id के अपने facebook account में लॉगिन कर सकते है।

Mobile Number Se Facebook ID Me Login Kaise Kare ? ( Bina Email Id )

Mobile number se facebook account kaise pata kare, ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप बिना ईमेल आईडी के फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपका नंबर आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड होना जरूरी है यानि आपने फेसबुक अकाउंट बनाते समय अगर नंबर जोड़ा और उसे वेरीफाई कराया है तो आप इस तरीके का यूज़ करके अपने अकाउंट में बिना email या gmail id के लॉगिन कर सकते है

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को ओपन करे
  • यहां पर आपको mobile number or email और password वाला ऑप्शन मिलेगा यहां पर mobile number or email में आपको email id की जगह पर अपना मोबाइल नंबर डालना है और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • Now आप अपनी facebook id में लॉगिन हो जायेगे।अगर आपको पासवर्ड याद नही है तो यहां पर नीचे forgot paasword वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पासवर्ड को भी reset कर सकते है।
  • ये तरीका उन लोगो के लिए है जिनका फ़ोन नंबर उनके फेसबुक अकाउंट के साथ मे लिंक्ड है या जिन्होंने फेसबुक आईडी बनाते टाइम नंबर को ऐड और वेरीफाई कराया है अगर आपने केवल email id से facebook account बनाया है और आपका नंबर भी अकाउंट में नही ऐड है तो उसको लॉगिन करने के लिए आपको इस 2nd मेथड का इस्तेमाल करना होगा।

Facebook Ki Email ID Bhul Jaye To Kya Kare ? Facebook Account Login Kare

facebook की email id भूल जाये तो facebook account में लॉगिन कैसे करे, इसके लिए आपको यूजरनाम का यूज़ करना होगा, अगर आप नही जानते तो में आपको बताना चाहूंगा कि आप फेसबुक आईडी में ईमेल की जगह यूजरनाम और पासवर्ड डालकर भी लॉगिन कर सकते है, यूजरनाम जिसे आपकी प्रोफाइल का लिंक या एड्रेस भी कह सकते है,फेसबुक पर सभी लोगो को अकाउंट बनाते टाइम यूजरनाम प्रदान किया जाता है

और सभी लोगो का यूजरनाम अलग अलग रहता है, लगभग सभी सोशल मीडिया साइट में अकाउंट क्रिएट करते टाइम यूजरनाम दिया जाता है ये यूजरनाम इसलिए दिया जाता है क्योंकि इससे आपके फ्रेंड आपको।आसानी से फाइंड कर सकते है

और आप भी आपके दोस्तों को आसानी से खोज सकते है, इसके अलावा अपने अकाउंट में भी लॉगिन करने के लिए इसका यूज़ होता है और किसी को मेंशन करने ले लिए भी इसे यूज़ कर सकते है, लेकिन अगर आपको अपना facebook username भी याद नही और अपने अकाउंट में लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Facebook Account Me Bina Email Address & Bina Phone Number Ke Login Kare ( Using Username )

  • अपने अकाउंट का यूजरनाम पता करने के लिए आपको किसी अपने किसी दूसरे facebook account या अपने फ्रेंड के अकाउंट में लॉगिन करना है।
facebook id-ka email id kaise pata kare in hindi
  • और फिर सर्च बॉक्स में क्लिक करके वहाँ पर आपको अपना नाम लिखकर सर्च करना है, अपीने उसी नाम को लिखकर सर्च कर जो आपने अकाउंट बनगे टाइम यूज़ किया, फिर वहां पर आपको बहुत से लोगो की फोटी आइकॉन और नाम दिखेगी जिनमेसे आपको अपनी फ़ोटो आइकॉन और नाम को फाइंड करना है।
facebook profile and tap on three dot
  • फिर आपको जब अपना नाम और फ़ोटो आइकॉन दिख जाए तब उसपर क्लिक करदे और फिर आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे यहां पर आपको प्रोफाइल पिक्चर के नीचे 3 dot दिखेगी इनपर क्लिक करदे।
facebook id ka emial id bhul jaye to kya kare
  • फिर आपको यहां पर profile link में इस तरह का www.facebook.com/officialmanishlodhi लिंक दिखेगा यहां पर facebook.com के बाद जो लिंक में लिखा होगा वो आपका यूजरनाम होगा जैसे यहां पर officialmanishlodhi ये वाला मेरा facebook username है इसी तरह ही आपका यूजरनाम भी होगा और सभी लोगो का यूजरनाम अलग अलग रहता है आपको अपने इस यूजरनाम को कॉपी कर लेना है या याद कर लेना है।
  • फिर आप facebook app में जाये और वहां पर mobile number or email वाले ऑप्शन में आपने जो यूजरनाम कॉपी किया वो यूजरनाम डाले और पासवर्ड में अपने अकाउंट का पासवर्ड डाले और लॉगिन पर क्लिक करदे।
  • अभी आप सफलतापूर्वक अपने अकाउंट में लॉगिन हो जायेगे।

इस तरह आप आसानी से बिना ईमेल और मोबाइल नंबर के अपने facebook id में लॉगिन कर सकते है।

Conclusion –

बिना email id के facebook account में कैसे लॉगिन करे ये अभी आपको पता चल ही गया होगा, ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप बिना ईमेल के अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते है और अगर आप facebok id का पासवर्ड भूल गए है और उसे रिकवर करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है

facebook app में जाने के बाद यहां पर आपको forgot password वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे और फिर वहां पर आपको mobile number और email address enter करने के लिए कहा जायेगा, email या number enter करने के बाद आपको अपना अकाउंट शो होगा जहां से आप अपने अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।

दोस्तो facebook ki email is bhul jaye to kya kare, bina email id ke facebook account kaise login kare ये अभी आप सीख ही गए होंगे यव जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे भी शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here